- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ विधानसभा 2023 [पाटन] : एक बार फिर चाचा भतीजा : सर्वे कह रहा है कहा नहीं जा सकता कौन जीतेगा ❓
छत्तीसगढ़ विधानसभा 2023 [पाटन] : एक बार फिर चाचा भतीजा : सर्वे कह रहा है कहा नहीं जा सकता कौन जीतेगा ❓
पाटन [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : भाजपा ने दुर्ग सांसद विजय बघेल को ‘ पाटन ‘ सीट में प्रत्याशी घोषित कर बड़ा दिलचस्प बना दिया है.
चाचा – भतीजा की इस जोड़ी की उत्सुकता 3 दिसम्बर तक बनी रहेगी. जीत तो किसी एक की ही होगी मगर नतीजे का रोमांच परिणाम आने तक बना रहेगा.
2018 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के मोतीलाल साहू को 27+ हजार से अधिक वोटों से हराया था. भूपेश बघेल को 84,352 और मोतीलाल साहू को 56,875 वोट मिले थे.
▪️ पाटन –
स्वतंत्रता सेनानियों की भूमि है ‘ पाटन ‘. 1977 में ‘ पाटन ‘ विधान सभा बना. 10 बार निर्वाचन हुए, जिसमें भाजपा दो बार [1990 और 2008] ही जीत दर्ज कर सकी. राज्य निर्माण के बाद विजय बघेल ने 2008 में जीत दर्ज की थी. 2018 में मोतीलाल साहू [भाजपा] के हारने के बाद लोकसभा चुनाव में विजय बघेल ने यहां से जीत दर्ज कर कीर्तिमान स्थापित किया था.
भूपेश बघेल और विजय बघेल दोनों ही प्रत्याशी कुर्मी हैं. कुर्मी मतदाता 30% है. निर्णायक वोट साहू समाज के 34% का होगा, देखना होगा इनका मत किसको जाता है. अन्य मतदाता को देखें तो यादव 12% सतनामी 8% और गोंड 5% है.
🤝🤝🤝🤝🤝🤝