- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सीएम योगी और स्मृति इरानी समेत कई स्टार प्रचारक करेंगे भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार, देखें सूची
छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सीएम योगी और स्मृति इरानी समेत कई स्टार प्रचारक करेंगे भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार, देखें सूची
छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों का लगेगा जमावड़ा.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन नेताओं की होगी सभा.
अमित शाह 19 अक्टूबर को बस्तर आएंगे।
18 अक्टूबर को कवर्धा में विजय शर्मा की नामांकन रैली में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा शामिल हो सकते हैं। लोरमी में भी असम के CM का कार्यक्रम होगा।
19 अक्टूबर को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और 20 अक्टूबर को रविशंकर प्रसाद की सभा होगी।
योगी आदित्यनाथ 2 दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे, जिसमें वो 23 और 24 अक्टूबर को सरगुजा संभाग में सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
25 और 26 अक्टूबर को नितिन गडकरी छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की ओर से जनता को संबोधित करेंगे।
28 अक्टूबर को स्मृति ईरानी पहुंच सकती हैं।
4 और 5 नवंबर को राजनाथ सिंह बस्तर और राजनांदगांव में सभाएं करेंगे।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव चंद्र मौर्य, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय रायपुर आ चुके हैं। 17 अक्टूबर को रायगढ़ के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की 6 सभाएं छत्तीसगढ़ में करने की तैयारी है।
सांसद रवि किशन और मनोज तिवारी की रायपुर, भिलाई, सरगुजा में सभा की तैयारी की जा रही है।