- Home
- Chhattisgarh
- हरिशंकर परसाई जन्मशती वर्ष पर आयोजन अंबिकापुर के होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज में
हरिशंकर परसाई जन्मशती वर्ष पर आयोजन अंबिकापुर के होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज में
अंबिकापुर [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज अंबिकापुर के हिंदी विभाग में हिंदी के मूर्धन्य व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई जी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अपर्णा अपूर्वा बी .ए. अंतिम वर्ष ने परसाई की व्यंग्य रचना ‘ चूहा और मैं’ का सुंदर पाठ प्रस्तुत किया। अंशिका त्रिपाठी बी. ए. प्रथम वर्ष ने परसाई जी की महत्वपूर्ण व्यंग्य रचना भोलाराम का जीव की समीक्षा प्रस्तुत की उन्होंने कहा कि ‘ भोलाराम का जीव’ में व्यंग्य का मुख्य लक्ष्य सामाजिक और राजनीतिक व्यवस्था पर प्रहार करना है। इससे आगे बढ़ कर लेखक ने पात्र चित्रगुप्त के माध्यम से जो एक काल्पनिक चरित्र है, के द्वारा भ्रष्टाचार की वस्तुस्थिति को बयान किया है।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में पल्लवी व्यापारी बीएससी अंतिम वर्ष द्वारा बनाए गए परसाई जी के चित्र का अनावरण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉ. तृप्ति पाण्डेय कला संकाय अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को परसाई जन्मशताब्दी मनाए जाने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
डॉ. मृदुला सिंह ने कार्यक्रम में सहभागी छात्राओं को आरती द्वारा संपादित परसाई जी की कहानी की पुस्तक, श्री राजेंद्र दानी द्वारा संपादित पत्रिका अन्विति का ताजा अंक एवं कलम भेंट की
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. (सि) शांता जोसेफ ने सफल आयोजन के लिए हिंदी विभाग को बधाई एवं शुभकामना दी।
कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रतिमा लकड़ा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन सीमा सिंह ने किया।
कार्यक्रम का संयोजन एवं सहयोग हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. मृदुला सिंह, डॉ सरिता भगत , कविता एक्का एवं सुमन भगत का था। इस अवसर पर अंग्रेजी की सहायक प्राध्यापक सुश्री प्रज्ञा सिंह एवं कला संकाय की छात्राएं उपस्थित रहीं।
🟥🟥🟥🟥🟥