- Home
- Chhattisgarh
- दुर्ग : भिलाई नगरनिगम में निर्दलीय पार्षद के रूप में समाज में जन – जन तक लोकप्रिय नेता एवं समाजसेवी वशिष्ठ नारायण मिश्रा ‘ वैशाली नगर ‘ विधानसभा से उतर रहे हैं मैदान में ❓
दुर्ग : भिलाई नगरनिगम में निर्दलीय पार्षद के रूप में समाज में जन – जन तक लोकप्रिय नेता एवं समाजसेवी वशिष्ठ नारायण मिश्रा ‘ वैशाली नगर ‘ विधानसभा से उतर रहे हैं मैदान में ❓
▪️ वशिष्ठ नारायण मिश्रा
▪️ ना पर्चा, ना खर्चा : अब होगी विकास पर चर्चा -वशिष्ठ नारायण मिश्रा
▪️ चर्चा शुरू : वशिष्ठ नारायण मिश्रा के चुनाव लड़ने पर किसको होगा नफ़ा या नुकसान? भाजपा या कांग्रेस ❗
फाइल फोटो : निर्दलीय उम्मीदवार महापौर के रूप में
वैशाली नगर [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : भिलाई नगर निगम में कई बार के निर्दलीय पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा ‘ वैशाली नगर ‘ विधानसभा से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. संभावना है कि वे अपना नामांकन आखिरी दिन याने 30 अक्तूबर को आवेदन भरेंगे. नामांकन की प्रक्रिया 21 अक्तूबर को अधिसूचना के बाद शुरु हो चुकी है.
वशिष्ठ नारायण मिश्रा का कहना है कि वे अपना नाम वापस नहीं लेंगे.
अब देखना यह है कि कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी व जिला कांग्रेस भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर और भिलाई नगर निगम में पांच बार के पार्षद भाजपा के रिकेश सेन में से किसको लाभ या हानि होगी ? या दोनों की लड़ाई में वशिष्ठ नारायण मिश्रा ही बाजी ना मार लें!
वशिष्ठ नारायण मिश्रा का कहना है कि –
भिलाई नगर विधानसभा से चुनाव नहीं उतरेंगे क्योंकि यहाँ से भाजपा के कद्दावर नेता प्रेम प्रकाश पाण्डेय और युवा विधायक देवेंद्र यादव कांग्रेस
प्रत्याशी के रूप में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मैं उनके खिलाफ चुनाव में नहीं उतर सकता, इसलिए ‘ वैशाली नगर ‘ विधानसभा से मैं निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर रहा हूँ.
मुझे ना ज्यादा पैसों की जरूरत है और ना ही ज्यादा कार्यकर्ताओं की. 25-30 युवा साथी के साथ नुक्कड़ सभा व आमसभाएं लेकर हम ‘ वैशाली नगर ‘ विधानसभा में बेहतरीन माहौल बना देंगे, जो हमारी जीत का बड़ा आधार होगा.
वैशाली नगर विधानसभा काफी बड़ा है और यह औधोगिक तीर्थ भी है. ये चुनाव खर्चा, पर्चा नहीं सिर्फ चर्चा पर लड़ा जाएगा.
मैं और मेरे समर्थक साथी शुरू से ही जनसेवा का कार्य करते आए हैं और जनभावनाओं का कद्र किये हैं. जनता से सीधा हमारा जुड़ाव है,इसका लाभ मिलेगा.
🙏