- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ विधानसभा 2023 [अहिवारा] : पूर्व विधायक एवं पूर्व भाजपाध्यक्ष सांवलाराम डाहरे निर्दलीय नामांकन दाखिल करेंगे : भाजपा से टिकट न दिए जाने से हतप्रभ
छत्तीसगढ़ विधानसभा 2023 [अहिवारा] : पूर्व विधायक एवं पूर्व भाजपाध्यक्ष सांवलाराम डाहरे निर्दलीय नामांकन दाखिल करेंगे : भाजपा से टिकट न दिए जाने से हतप्रभ
▪️ साँवलाराम डाहरे
अहिवारा [छत्तीसगढ़ आसपास प्रतिनिधि शमशीर शिवानी] : अहिवारा के पूर्व विधायक एवं पूर्व भिलाई भाजपा के अध्यक्ष सांवलाराम डाहरे पार्टी द्वारा टिकिट नही दिये जाने से हतप्रभ है, क्योंकि इन्होंने विधायक रहने और नही रहने के बाद भी हमेषा सक्रिय रहे और जनसेवा का कार्य करते रहे । सौम्य स्वभाव के व्यवहारकुषल व्यक्ति श्री डाहरे नामांकन दाखिल और फार्म लेने के पहले ही दिन कलेक्ट्रेट पहुंचकर उन्होने अहिवारा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडने के लिए नामांकन पत्र खरीदा.
सांवलाराम डाहरे ने चुनाव लड़ने के लिए फार्म खरीदने से पार्टी टेंषन में आ गई है, कि यदि सांवलाराम डाहरे चुनाव लड गये तो पार्टी के प्रत्याषी को कही हार का सामना ना करना पड़े.
साँवलाराम डाहरे शिक्षक होने के नाते और इनके व्यवहारकुषलाता के कारण इनकी सामाजिक पकड भी मजबूत है। विधायक रहते हुए इन्होंने अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में अच्छा विकास कार्य कराया था। वहीं श्री डाहरे की अच्छी कार्यषैली व क्षेत्र की समस्याओं को बडे ही प्रभावी ढंग से विधानसभा में उठाने के कारण उनको रमन सरकार में सर्वश्रेष्ठ विधायक भी चुना गया था। वहीं श्री डाहरे को भिलाई भाजपा का जब अध्यक्ष बनाया गया इस दौरान भी वे पार्टी के मजबूती के लिए लगातार काम किये और प्रदेष की कांग्रेस सरकार के विरूद्ध अक्रामक तरीकों से कई बडे बडे धरना, प्रदर्षन व आंदोलन भी इन्होंने कराया। और वे अभी भी वे लगातार अपने अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय है। लेकिन भाजपा द्वारा अपने पूर्व विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा को अपना अधिक्रत प्रत्याषी बनाया है, जिसके कारण अंदर ही अंदर बडी संख्या में भाजपाई नाराज है। इसका खामियाजा कही पार्टी को भुगतना ना पड़े.
अहिवारा के पूर्व विधायक एवं पूर्व जिला भाजपाध्यक्ष सांवलाराम डाहरे से हमारे प्रतिनिधि नेे नामांकन पत्र खरीदने के बाद चर्चा की तो चर्चा में श्री डाहरे ने बताया कि मैं लगातार पांच वर्षो से क्षेत्र में काम कर रहा हूं, कोई दिन भी ऐसा नही होगा की मैं घर में विश्राम किया हूं। मैं लगातार सक्रिय रहा, अब किस रूप में नाम की घोषणा हुई है, प्रदेश के पदाधिकारी द्वारा मुझे ये निर्देशित नही किया गया है की अमुख व्यक्ति का नाम घोषित कर दिया गया है उनके लिए काम करो। इसलिए जब तक की बी फॉर्म ना आ जाए तब तक के लिए मैंने ये फॉर्म लिया है और मुझे पूर्ण विश्वास है की बी फॉर्म मेरे नाम से ही आयेगा.
उन्होंने कहा कि डोमेनलाल कोर्सेवाड़ा 77 साल के हैं, जो कभी ‘ अहिवारा ‘ में पांच साल तक गए नहीं, जबकि में ‘ अहिवारा विधानसभा ‘ में लगातार सक्रिय हूँ और काम कर रहा हूँ.
🟥🟥🟥🟥🟥