• Chhattisgarh
  • कथायान : ‘ अपनें लोग ‘ – संतोष झांझी

कथायान : ‘ अपनें लोग ‘ – संतोष झांझी

1 year ago
479

💓
अपनें लोग
– संतोष झांझी

बाबूजी नें हांफते हुए साइकिल को स्टैंड पर चढ़ाया,धोती के छोर से
चेहरे का पसीना पोछा और गेट खोलकर लाॅन पार करते हुए दरवाजे तक जा
पहुंचे।दरवाजे की घंटी तक बढे हुए हाथ को उन्होंने अचानक रोक अपना चश्मा
उतारा और धोती के छोर से उसे खड़े खड़े साफ करते रहे, पर उनकी नजरें बंद
दरवाजे पर टिकी रहीं। अचानक उन्हें कुछ याद आया तो पलटकर गेट की ओर
चल दिये, गेट खोला और साइकिल के हैंडल पर लटका छोटा मटमैला सा थैला
उतार लाये । घंटी बजाते बजाते उन्होंने आवाज लगाई,,,मोनो,,,ओ मोनो,,।

कुछ क्षण बाद नौकरानी ने दरवाजा खोला और अंदर चली गई। दुबारा
आकर बोली–“बैठो, बीबीजी नहाता है।” थोड देर बाद वह उनके सामनें पानी
का एक गिलास रख गई। तब उन्हें महसूस हुआ कि उन्हें बहुत प्यास लगी थी।
संकोच से उन्होंने थैला टेबिल से उठाकर गोद में रख लिया।

पानी का गिलास उठाते हुए उन्होनें सोचा, सच ही तो है,,मेरी बेटी सरू
और इस नौकरानी के रूप रंग में क्या फर्क है? बल्कि इस नौकरानी का रंग रूप
हमारी सरू से अधिक खिला लगता है। धर्मचंद बाबू अपनी बेटी सरू के भविष्य
की चिन्ता में डूब गये।

छैः बच्चों में चौथे नंबर की सरू की रचना भगवान ने पता नही
क्या सोचकर सब से अलग थलग की थी,, बाकी पांचों बच्चे ऊँचे लंबे गोरे चिट्टे थे,
बस एक सरू ही साढे चार फुट की और गहरे रंग की थी दुबली पतली लड़की थी।
पता नहीं उसकी शारीरिक बढत क्यों रूक गई। दिमागी तौर पर भी चारों बेटे और
सरू से छोटी कान्ति पढनें में बहुत होशियार थे।बस सरू ही पिछड़ गई,सब से?
पर घर के कामकाज स्वादिष्ट भोजन पकानें और महीन कशीदाकारी में सरू का कोई
जवाब नहीं है। बड़ी बहू ने उसदिन ठीक ही कहा था –“इससे अच्छी तो मेरी कामवाली
है ।लड़का कहाँ से ढूंढे इसके लिये। कान्ति ने भी भाभी का समर्थन किया–“हम भी
दर्जनो जगह बात कर चुके हैं बाबूजी,, लोग यकीन ही नहीं करते कि यह मेरी दीदी है।
कहते हुए कान्ति की गरदन गर्व से तन गई। मँझले लापरवाही से बोला–” हटाइये
बाबूजी, कितना भटकेंगे ? पैसा बर्बाद मत कीजिये,,,, शादी अगर हो भी गई तो दूसरे
दिन इसे वापस नहीं भेज देंगे ,इसकी क्या गारंटी है।”

धर्मचंद बाबू पत्नि सहित उदास मन से वहाँ से उठकर अपने उस
एक कमरे वाले घर में आकर चुपचाप पड़े रहे। सरू खाना पका रही थी ।उसमें गर्दन—“-
उठाकर दोनो की तरफ एकबार देखा और सब समझकर गर्दन झुकाये अपने काम मे
लगी रही।

बहू ने चरण स्पर्श किया तो बाबूजी की तंद्रा टूटी,आजकल ऐसा ही
होता है, थोड़ी थोड़ी देर बाद बाबूजी पता नहीं कहां किन चिन्ताओ मे उलझ जाते हैं
बहू नें एक कप चाय और प्लेट में दो बिस्कुट बाबू के सामनें रख दिये,चाय के साथ साथ
दो बिस्कुट देख बाबूजी बिना कहे ही बहुत कुछ समझ गये। अनमने ढंग से धीरे धीरे
बिस्कुट कुतरते बाबूजी ने चाय खतम की। बहु ने ही बात शुरू की।

—–“नारायण देवरजी के यहाँ हो आये?”
बाबूजी ने धीरे से कहा–“हाँ,,गया तो था पर,,,,,
–“क्यों क्या कहा उन्होने ?
—“ताला लगा था,,,,
—-“गये होंगे घूमने,,, ताकी पैसे देने से बचे रहें,,,
—“नहीं ,,नहीं रास्ते में ही मिल गये दोनो,, बेटी बीमार था उसे दोनों हस्पताल लेकर
गये थे। बैंक जा नहीं पाये , कल आने को कहा है।”
—“अहं,,,सब चालबाजी है। एक हम हैं,,,,,,, बात अधूरी छोड़ बहू ने लंबी सांस ली।
—-” माँ कैसी हैं?
–“ठीक है अब तो कुछ,,,,
—“सरू को कहिये फिर से आठवीं का इल्जाम देने की कोशिश करे।”
—-“कहा तो है पर,,,,
—” बाबूजी बात यह है कि इस बार हाथ जरा तंग है ।मोनी स्कूल की तरफ से टूर पर
जा रही है। तो इस बार,,,,,,
—” मोनी कहाँ है ? यह आम,,, उसके लिये,,,” बाबूजी ने संकोच से कहा।
–” हाँ हाँ दे दीजिये,, मोनी देख दादू आये हैं ,,,बहू ने आवाज लगाई,,,
मोनी लपक कर आई और दादू के गले में बाँधे डाल झूल गई,,,
—“दादू,, मालुम मै स्कूल की तरफ से इस बार बाम्बे जा रही हू टूर पर,,,,,
—” हाँ हाँ बेटा मालुम है,, अच्छा है घूमकर आओ,,,, यह लो तुम्हारे लिये हैं,,,,
मोनी आम लेकर अंदर चली गई तो बाबूजी उठ कर खड़े हो गये–“अच्छा,चलता हूँ ”

थके कदमों से बाबूजी ने साइकिल उठाई , पर उसपर बैठने की बजाए
पैदल ही चलते रहे, सोच मे डूबे। हर महीने ऐसा ही कुछ होता है। बस एक छोटे ही है
जो हर महीने पत्नी से चोरी चुपचाप दो सौ रूपये खुद घर आकर दे जाता है और घंटों
माँ के सामनें सर झुकाये बैठा बाबूजी और सरू की चिन्ता करता रहता है,,,

उसकी कुछ मजबूरियाँ हैं,, वो माँ बाबूजी और सरू को साथ नहीं रख सकता।छोटी
उसन उउ ने साफ कह दिया है,,ये लोग साथ रहेंगे तो मै जल मरूंगी,, और सब को हथकडिया
लगवा दूंगी,,,,

अपनी सरकारी नौकरी के दिनों मे भी बाबूजी ने इन बच्चों की पढ़ाने लिखाने,इनके
शौक पूरे करने के चक्कर मे कभी न अच्छा खाया न अच्छा पहना, अच्छे ओहदे पर
होते हुए भी बाबूजी का पूरा जीवन सादगी और अभाव मे ही गुजरा। दो बेटों को इंजीनियर
बनाया। एक ने पालिटैक्निक की सब से छोटा रजत बैंक में कैशियर हो गया ।बड़े तीनों
भी उनकी ही कम्पनी मे लग गये।

आजकल सरकारी नौकरी मे आने के लिये योग्यता के अलावा भी
बहुत कुछ चाहिये। सो पहले चारो बेटों को पढ़ाने फिर नौकरी लगवाने मे बाबूजी का
बैंक बेलेंस खाली होता चला गया। बचा खुचा कान्ति की शादी में लग गया।जैसे तैसे
बेटों की शादियाँ भी एक एक कर निभ गई। बड़े ने तो शादी होते ही अलग रहनें का
फैसला कर लिया,,बहाना था कि घर छोटा है मँझले ने शादी के बाद घर मे पैसा देना बंद
कर दिया। बहू दस दस बजे सोचकर उठती, ,,माँ और सरू पर पूरे काम का बोझ पड
गया। आखिर उसे भी कम्पनी से क्वार्टर मिल गया,, तो उसने भी धीरे से किनारा कर
लिया। तीसरे बेटे ने अपने बाॅस की इकलौती बेटी से कोर्टमैरिज कर ली। उसने पहले ही
अलग रहनें का इंतजाम कर लिया था । छोटा रजत चुपचाप अपनें भाई भाभियों के
रंग ढंग देखता रहा,,उसने एक दिन ऐलान कर दिया कि वह शादी नहीं करेगा,, चंद वर्षों
में ही माँ बाबूजी ने देखा छोटे चुप सा रहने लगा है।उसके बारे में उड़ती उड़ती खराब
खबरें भी उन्हें मिलने लगी। माँ ने रजत को समझा बुझाकर शादी के लिये किसी तरह
राजी कर लिया ।

शादी के बाद कुछ दिन तो ठीक-ठाक निकले, फिर बहू के नाटक
शुरू हो गये,, कारण तब तक बाबूजी रिटायर हो चुके थे, छोटी बहू बात बात पर तीनो
बहुओं के भाग्य को सराहने और अपने भाग्य को कोसने लगी। सरू तो जैसे उसकी
आँखो का सब से बड़ा काँटा थी। रजत रोज रोज के झगड़ों से परेशान इस शादी के लिये
माँ बाबूजी को दोषी ठहराता।

एक दिन छोटी बहू ने जेठ जेठानियों ,कान्ति और दामाद को फैसला
करनें के लिये बुला भेजा, उन्होंने फैसला छोटी बहू के हक में ही देना था वही दिया,, तय
हुआ रजत भी अपने परिवार के साथ बैंक कालोनी के अपने क्वार्टर में चला जाए। चारों
बेटे हर महीनें दो दो सौ रूपये माँ बाबूजी को देंगे।
माँ ने कहा–“तुम्हारे बाबूजी रिटायर हो चुके हैं। कम्पनी का क्वार्टर छोड़ना होगा,,,, बात
बीच में ही काटकर मँझला बोला–” क्वार्टर छोड़नें पर ही तो बाबू जी को कंपनी से फायनल
पेमेन्ट मिलेगा।”
–“फिर हम कहाँ रहेंगे माँ ?”सरू घबरा कर पूछ बैठी।
बात गंभीर थी पर बड़ी बहू ने उसे यूँ ही उड़ा दिया— “अरे सरू तुझे क्या चिन्ता? यह सब
बातें बड़ो को सोचने दे।”–“वैसे मकान न बनवाकर आपनें बहुत बड़ी भूल की बाबूजी,,,,”
बड़े ने टाई की गठान ढीली करते हुए गला खखारा।
बाबूजी तिलमिलाते हुए भी चुप्पी साधे रहे, पर माँ चुप न रह सकी।
–” हाँ भूल तो जरूर की है, तुम सब की चिन्ता करने से पहले अपनें बुढापे की चिन्ता करनी
चाहिये थी।”
नारायण चिढ़कर बोला–यह क्या बात हुई ? सभी अपनें बच्चों के लिये इतना तो करते ही हैं।
आपने नया क्या किया है ?”
मँझला भी उखड़ गया –” लोगों के माँ बाप तो बच्चों के लिये कितनी जमीन जायदाद छोड़ते
हैं ।आपने हमारे लिये क्या बनाया?”
मँझला हंसी–” सरू छोड़ जायेंगे हमारे लिये,,,,,
अब बाबूजी से न रहा गया–“तुम लोग अपनी चिन्ता करो सरू की चिन्ता करनें की कोई भी
जरूरत नही । वो मेरी जिम्मेदारी है।”

छोटे ने भाग दौड़ कर एक कमरे का इंतजाम कर दिया। सामान के नाम पर बस पहनने के
कपड़े, बिस्तर और बर्तन ही वहाँ रखे जा सकते थे। एक छोटा सा किचन,और छोटा सा
लैट्रिन कम बाथरूम,,,इतने बड़े बंगले मे रहनें के बाद यही एक कमरा किराये पर ले सकने
की स्थिति में थे धर्मचंद बाबू,,, वैसे बहू से चोरी छोटू अक्सर साल भर का इकट्ठा किराया
मकान मालिक को दे देता था।

घर छोटा होने का एक और फायदा बेटे बहुओं को हुआ उन्हें यहाँ कभी
कभार आकर रहने की चिन्ता से भी मुक्ति मिल गई। माँ बाबूजी कभी उनके घर रहने नही गये
और न ही उन्होने कभी रहनें का आग्रह किया।

रिटायरमेंट पर कंपनी से जो थोड़े बहुत पैसे मिले वह बाबूजी ने सरू
के नाम पोस्ट आफिस में जमा करवा दिये।, जिसके ब्याज से रूकी सूखी दाल रोटी चलने
लगी। बाबूजी हमेशा चिन्ता मे डूबे रहते। मुंह खोलकर कभी किसी से कुछ नही कहा,पर उन्हें
अंदर ही अंदर सरू की चिन्ता थी पैतीस साल की सरू ,और इधर प्रतिमा और बाबूजी का शरीर
दिन पर दिन ढल रहा था। लड़की को अधिक बाजार हाट भेजना नहीं चाहते थे और खुद अब
उनकी आँखें और पाँव जवाब देने लगे थे।

शाम को एक दिन अंधेरा घिरनें पर सीढ़ियाँ चढ़ते लड़खड़ा गये।वो तो
उसी मकान में रहनें वाले कार्तिक ने संभाल लिया ,नहीं तो निश्चित ही एकाध फ्रैक्चर हो जाता।
पैर में हल्की सी मोच आ गई थी। कार्तिक कई दिन तक आकर पैर की मालिश करता रहा।

कार्तिक का बाजार में चाय भजिये का ठेला था। कभी कभी आते समय
गर्म गर्म भजिये ले आता, बाबूजी सरू को चाय बनाने को कहते, पर कार्तिक चाय के लिये हमेशा
मना कर देता।अब बाजार हाट के सारे काम कार्तिक ने अपने जिम्मे ले लिये थे।एक दिन झिझकते
हुए उसने बाबूजी के सामनें एक प्रस्ताव रखा–“बाबूजी एक बात कहनी थी, सोचता हूँ कैसे कहूँ ?
बाबूजी एकबारगी विचलित हो उठे,, सोचा आज हमारे हालात इतने खराब हो गये कि एक चाय
ठेला लगाने वाला लड़का शायद सरू का हाथ ही मांग बैठेगा।

कार्तिक ने धीरे से कहा–” मेरा दुनियाँ मे कोई नहीं है बाबूजी जिन्दगी भर
पका पका कर और होटलों मे खा खाकर तंग आ चुका हूं ” धर्मचंद बाबू चौकन्ने होकर बैठ गये।
गुस्से में उनका चेहरा तमतमाने लगा। कार्तिक ने आगे कहा–“जहां आप तीनों का भोजन
पकता है वहाँ मेरा भी दो वक्त का भोजन बन जाए तो,,, मेरे उपर बहुत मेहरबानी होगी। बस
सादा भोजन,,, जो कहेंगे मै पेमेन्ट कर दिया करूंगा।

बाबूजी नें लंबी सांस छोड़ी,जैसे प्रतिष्ठा पर आँच आते आते रह गई हो। कोई दूसरा वक्त होता
तो वो साफ मना कर देते पर अभी उन्होने झट हाँ करदी और घर जाकर सरू से कह भी दिया
कि कल से कार्तिक के लिये भी खाना बनाना है। प्रतिमा और सरू मुंह बाये उन्हें देखती रही।

इन तीन प्राणियों के गुमसुम उदास घर में कुछ खुशी और मुस्कराहट से भरे
क्षण नजर आनें लगे। कार्तिक दोनो समय आकर अपना टिफ़िन ले जाता। धीरे धीरे यह
सिलसिला बाबू जी ने ही खतम कर दिया।–“कार्तिक बेटा ,यह डब्बे का झंझट हटाओ, यहीं हम
लोगों के साथ बैठकर भोजन किया

इस तरह अब खाने के समय एक परिवार जैसा आनन्द माँ बाबूजी को
मिलनें लगा। वह आनंद जिससे माँ बाबूजी और सरू बहुत दिन से वंचित थे। कार्तिक ने सरू
के हाथ के खाने की तारीफ करते हुए कई बार कहा–“ऐसा स्वादिष खाना सरू बनाती है।अगर
आठ डब्बे भी आफिस के लिये बुक हो जाएँ तो आप तीनो का खाना उसी से निकल जाए, पर
आप बड़े लोग है यह सब आपको पसंद नहीं आयेगा।

बाबूजी ने महसूस किया कार्तिक पैसे कमाने का गुर जानता है। लीज पर
कार्तिक को वही जगह मिल गई जहां वह अपना ठेला लगाता था।उसने वहाँ तुरन्त अच्छा
पक्की दूकान जैसा मजबूत ठेला खड़ा कर नानवेज बनाना शुरू किया, चिकनचिल्ली से लेकर
एगरोल कवाब तक,,, काम इतना चला कि दो नौकर भी रखनें पड़े। लोग कारो मे दूर दूर से
आते,, खाते भी और पैक करवाकर भी ले जाते,,,,
अब कार्तिक नाॅनवेज अपनी दुकान से ही बनवा कर ले आता। हजारों हजार दुआएं जो उनके
दिल में अपनें बच्चों के लिये महफूज थी,अपने आप बिना मुँह से कहे कार्तिक की झोली मे
जानें लगीं। प्यार और अपनें पन के भूखे तीनों प्राणी कार्तिक का इंतजार करते रहते। उसे
देख तीनों के चेहरे खिल जाते।

इन खुशियों में बाधा उसदिन पड़ी जिसदिन मामूली से बुखार और
पेटदर्द मे प्रतिमादेवी अचानक चल बसीं। हर काम में कार्तिक का योगदान, भागदौड़ और
बाबूजी के प्रति आदर भाव देखकर छोटीबहू बड़ी बहू को कुहनी मारकर मुस्कराई–“लगता है
इस चाय वाले को किसी दिन बाबूजी दामाद बना लेगे। बड़ी ने गुस्से मे भौहें चढाई–“छी, ऐसा
हुआ तो हमारे सम्बन्ध उसी दिन खतम। बेटे इंजीनियर और दामाद,,,,?”

अंधेरे बरामदे में दरी पर लेटे लेटे बाबूजी ने सब सुना और तिलमिलाकर रह गये,,पर बहुओं
की बातों ने उन्हें सोचने की एक नई दिशा अवश्य दे दी।

दशगात्र के बाद छोटे ने कहा–“बाबूजी कुछ दिन चलकर हमारे साथ
रहिये।”
बड़े और मंझले ने भी कहा–“हाँ बाबूजी चलिये, माँ के बिना यहाँ कुछ दिन आपलोगों को
अच्छा नहीं लगेगा।” मंझली बहू ने विशेष आग्रह दिखाया–“चलिये बाबूजी आपका और सरू
का मन बच्चों मे बहला रहेगा और मै भी निश्चिन्त होकर आफिस जा पाऊँगी।
बाबूजी इस आग्रह का कारण जान गये। दो सौ रूपये देने से भी बचेंगे और आया या क्रैस का
भी पैसा बचेगा।
बोले–“नहीं नहीं यहीं ठीक है हम,,,धीरे धीरे आदत हो जायेगी,,,,,
उनके मना करनें पर भी कोई नहीं माना,,,छोटी ही आगे बढकर उन्हें ले गई,,और मंझली से
बोली–“कुछ दिन हमारे पास रहलें,, फिर तुम ले जाना।”

बाबूजी और सरू को सब जानते समझते हुए भी मजबूरन उनके साथ जाना पड़ा। सुबह बाबूजी
को एक कप चाय देने के बाद सरू उन्हें खाना खाने के समय ही दिखलाई देती।बाबूजी उसे दिन
भर कभी बर्तन साफ करते,कभी कपड़े धोते, कभी सफाई करते देखते । बीच बीच में बहू की
आदेश देती आवाज सुनाई देती।

एक महीना बीतते न बीतते उन दोनो को मंझली के घर भेज दिया गया।वहाँ सर चढ़े दो बत्तमीज
बच्चों ने उनका और सरू का जीना हराम कर दिया,,पर बहू के कानों पर जूं न रेंगती,,वो उल्टा
बात बात पर सरू को लताड़ती,,उसे ही जाहिल जंगली बताती,,बच्चो की शरारतो के कारण ही
बाबूजी दिन में खाना खाकर थोड़ी देर आराम भी न कर पाते।

उसदिन आखिर बाबूजी के सब्र का बांध टूट ही गया।जब बाबूजी की छड़ी उठाकर
अनुराग ने सरू के सर पर दे मारी। सरू के सर से खून की धार बह निकली। प्रशान्त और बहू
आफिस में थे,,, बाबूजी ने सरू का जख्म साफ किया तो देखा घाव गहरा है।दोनो बच्चों को
पड़ोसियो के हवाले कर बाबूजी सरू को लेकर हस्पताल पहुंचे,,, टांके लगाने के बाद,खून अधिक
बह जानें के कारण डाक्टर ने ग्लूकोज लगा उन्हे हस्पताल में रोक लिया।

प्रशान्त और बहू को बाबूजी ने हस्पताल से फोन कर दिया। बहू फोन पर ही चिल्ला
पड़ी—“इतनी उम्र हो गई आपकी ,इतनी भी समझ नहीं कि अपनी छड़ी संभालकर रखें। उपर
से बच्चों को पड़ोसियों के हवाले छोड़ आये।”
दोपहर बारह बजे फोन किया था और अब रात के आठ बज रहे थे,, दोनो प्राणी भूखे प्यासे अभी
भी हस्पताल मे पड़े थे। सरू को एक बोतल और ग्लूकोस लगा दिया गया।बाबूजी दो बार बाहर
जाकर चाय पी आये। रात नौ बजे प्रशान्त आया —“अरे आपलोग अभी तक यहीं हैं ? रेवा का
मूड बहुत खराब है,, बच्चों को अकेले पड़ोस में छोड़ दिया,,उनसे तो हमारी बातचीत बंद है,,,

—–“और क्या करता मै ?”
प्रशान्त–“हमें फोन कर हमारा इंतजार करना था।
—“तब तक खून बहनें देता ?
—“खाना वाना कुछ खायेंगे ?
—“अब रहनें दो, बस घर जाते जाते राह मे जरा कार्तिक को खबर कर देना,,,
—-“अच्छा चलता हूँ, सुबह ड्यूटी भी जाना है। ब्रेड ला दू?”
—“नहीं रहनें दो,, बस कार्तिक को जरा,,,,,,,,
—-“अभी जाते हुए उसको ठेले पर खबर दे

प्रशान्त के जाने के बाद , भूख और थकान से निढ़ाल बाबूजी बाहर बेंच पर
लेटे लेटे सोच रहे थे,,,अगर मै भी न रहा तो क्या सरू इस तरह लावारिस अकेली हस्पताल
में पड़ी रहेगी? मेरे रहते जब ये हाल है तब मेरे न रहनें पर क्या होगा ?क्या होगा मेरी सरू
का,,,, क्या होगा ??

—“कुछ नही होगा बाबूजी,,,”
–“कौन ??
—-“मै हूँ बाबूजी कार्तिक,,, आप नींद मे बड़बड़ा रहे थे,,,
—” नींद में? नींद मे नहीं, मै जाग रहा हूँ,, कब से ,मैं सोया ही नही कभी,,,
—“अच्छा अब ज्यादा बात नहीं,,, उठिये वार्ड मे सरू को देखने चलते हैं। ग्लूकोस खतम
हो गया हो तो उसे कुछ खिलायें,,, आप भी कुछ खा लीजिये,,, ये बिरयानी लाया हूँ,, सरू
को पसंद है,,,
बाबूजी सोचने लगे ये कार्तिक कौन है हमारा ? जिसे हमारी इतनी चिन्ता है ?
–” सुबह जब चोट लगी तो तुरन्त मुझे खबर करनी चाहिये थी। इस उम्र मे सुबह से उपर
नीचे हस्पताल मे भूखे प्यासे भटक रहे हैं,,, मै जानता हूँ सुबह से आप दोनों के मुंह में अन्न
का दाना नही गया होगा।
फिर बोला—-“बाबूजी मै अनाथ हूँ,,, मुझ अनाथ को आप मिले जैसे एक घर परिवार मिल
गया,,,मुझे पिताजी मिल गये,,,और ,,,आपने मुझे अब खबर दी ? सुबह से अकेले कष्ट उठाते
रहे,,,, आप मुझे अपना नहीं समझते न ?

—” तो फिर कौन है मेरा ? तूं ही बता ?
—” तो फिर अपनी सारी चिन्ताएँ मुझे क्यो नहीं सौप देते,,, मै आपके परिवार जितना बड़ा
आदमी नही हूँ शायद इसलिये,,,
–“नहीं रे एक तूं ही तो है हमारा अपना,,, तभी तो तुझे बुला भेजा,,, चल सरू को देखते हैं “”
सरू उनका इंतजार कर रही थी। डाक्टर ने घर जाने की इजाजत दे दी।

—-“चलिये पहले वहाँ बेंच पर बैठकर खाना खा लीजिये।”कार्तिक ने कहा।
— “नहीं अब घर चलकर ही खायेंगे ।” सरू ने कहा।
—“जैसी आपकी मर्जी,,,, ठहरिये मै आटो लेकर आता हूँ।

जब आटो प्रशान्त के घर की ओर मुड़ने लगा तो बाबूजी ने रोककर कहा—“उधर नहीं
कार्तिक , मुझे अपनें घर जाना है।”
बाबूजी ने देखा यह सुनकर सांवली सरू के चेहरे पर सुबह की लालिमा दमक उठी ,,और उसनें
निश्चिन्त होकर आटो की पुश्त पर सर टिकाकर आँखें मूंद ली ।

▪️ परिचय –
•1 अप्रैल 1945 को जन्मी संतोष झांझी छत्तीसगढ़ ही नहीं देश की ख्यातिलब्ध लेखिका व कवयित्रि हैं.
•1968 से देश के विभिन्न अखिल भारतीय मंचों पर काव्य पाठ.
•आकाशवाणी और दूरदर्शन पर निरंतर प्रसारण.
•बांग्ला कहानी, कविता, उपन्यास और नाटकों का हिंदी व हिंदी से पंजाबी में अनुवाद.
•4 कविता संग्रह, 4 उपन्यास, 5 कहानी संग्रह, 1 नाट्य संग्रह और 10 समूह पुस्तकें प्रकाशित.
•एमए के छात्रों द्वारा कविता, कहानी, उपन्यास, नाटकों पर शोध, पीएचडी.
•दो फिल्मों में अभिनय और गीत लिखें.
•छत्तीसगढ़ राज्य सहित देश के कई संस्थाओं द्वारा सम्मान.
•आप ‘ छत्तीसगढ़ प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन ‘ और ‘ छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ भिलाई – दुर्ग ‘ की उपाध्यक्ष हैं.
•डॉ. सोनाली चक्रवर्ती ने संतोष झांझी के समग्र साहित्य पर पीएचडी की है.
•’ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ संतोष झांझी के सम्पूर्ण साहित्य को रेखांकित करते हुए अतिशीघ्र ‘ एकाग्र अंक संतोष झांझी ‘ का प्रकाशन किया जा रहा है. परिकल्पना एवं संयोजन प्रदीप भट्टाचार्य और अतिथि संपादक डॉ. सोनाली चक्रवर्ती का है.
•’ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ वेब पोर्टल में संतोष झांझी की कहानी ‘ अपनें लोग ‘ आज प्रकाशित की जा रही है.
इस कहानी को ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ के प्रिंट मासिक पत्रिका में ‘ नवम्बर – 2023’ अंक में भी पाठक पढ़ सकते हैं.
▪️
संपर्क पता –
डी/7, सड़क – 12, आशीष नगर [पश्चिम], भिलाई नगर, जिला – दुर्ग, छत्तीसगढ़
•संपर्क –
•97703 36177

💓💓💓💓💓💓

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

breaking Chhattisgarh

साय कैबिनेट की बैठक संपन्न, किसानों के हित में लिए गए कई बड़े फैसले, देखें सभी महत्वपूर्ण निर्णय

breaking Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत वाहनों पर HSRP लगवाना अनिवार्य, इतना आएगा खर्चा, जानिए पूरी डिटेल

breaking National

MP के इस जिले तक कैसे पहुंची भारतीय संविधान की मूल प्रति, राजेंद्र-नेहरू-आंबेडकर सहित 284 सदस्यों के हैं हस्ताक्षर

breaking Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में शुरू होगी 100 नई इलेक्ट्रिक बसें, यात्रियों की बढ़ेंगी सुविधाएं…

breaking Chhattisgarh

सर्व ब्राह्मण समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन 1 दिसम्बर को रायपुर में

breaking Chhattisgarh

भिलाई में पशु क्रूरता का मामला : कार चालक ने डॉग पर चढ़ाई गाड़ी, FIR दर्ज

breaking Chhattisgarh

ठिठुरने लगा छत्तीसगढ़, कई जिलों में सामान्य से दो डिग्री तक नीचे पहुंचा तापमान…

breaking Chhattisgarh

पीएससी घोटाला : सोनवानी और गोयल को कोर्ट में किया गया पेश, 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल…

breaking Chhattisgarh

10000 महीना कमा कर सेल्समैन कैसे बना करोड़पति? राज खुला तो दंग रह गए लोग

breaking Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ सीएम को ट्रेन में देख भौचक्के रह गए पैसेंजर, कल आपको भी अपने बगल में बैठे मिल सकते हैं मुख्यमंत्री!

breaking Chhattisgarh

दो बेटों ने पिता को पीट-पीटकर मार डाला, मां की शिकायत पर पकड़े गए हैवान, वजह जानकर खून सूख जाएगा

breaking Chhattisgarh

देवांगन समाज के जिला स्तरीय विशाल सामाजिक एवं युवक- युवती परिचय सम्मेलन में 275 युवकों व 160 युवतियों ने अपने जीवन साथी चुनने परिचय दिया : 32 तलाक़शुदा, विधवा एवं विधुर ने भी अपना परिचय दिया

breaking Chhattisgarh

पटवारी के पद पर चार आवेदकों को मिली अनुकम्पा नियुक्ति

breaking Chhattisgarh

रायपुर दक्षिण पर भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री साय ने दी बधाई, कहा – हमारी सरकार और पीएम मोदी पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद

breaking Chhattisgarh

बृजमोहन के गढ़ में सालों से बना रिकॉर्ड बरकरार, सुनील सोनी ने भाजपा को दिलाई ऐतिहासिक जीत, सुनिए सांसद अग्रवाल ने क्या कहा ?

breaking Chhattisgarh

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बीच सीएम एकनाथ शिंदे की आई प्रतिक्रिया, CM चेहरे पर BJP को दे डाली नसीहत

breaking Chhattisgarh

रायपुर दक्षिण सीट पर सुनील सोनी जीते, कांग्रेस के आकाश शर्मा को मिली करारी मात

breaking Chhattisgarh

घोटाले को लेकर CBI के हाथ लगे अहम सबूत, अधिकारी समेत उद्योगपति को किया गया गिरफ्तार

breaking Chhattisgarh

इस देश में पाकिस्तानी भिखारियों की बाढ़; फटकार के बाद पाकिस्तान ने भिखारियों को रोकने लिए उठाया कदम

breaking Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पर मंडराया खतरा! क्यों राइस मिलरों ने कस्टम मिलिंग न करने की दी चेतावनी?

कविता

poetry

इस माह के ग़ज़लकार : रियाज खान गौहर

poetry

कविता आसपास : रंजना द्विवेदी

poetry

रचना आसपास : पूनम पाठक ‘बदायूं’

poetry

ग़ज़ल आसपास : सुशील यादव

poetry

गाँधी जयंती पर विशेष : जन कवि कोदूराम ‘दलित’ के काव्य मा गाँधी बबा : आलेख, अरुण कुमार निगम

poetry

रचना आसपास : ओमवीर करन

poetry

कवि और कविता : डॉ. सतीश ‘बब्बा’

poetry

ग़ज़ल आसपास : नूरुस्सबाह खान ‘सबा’

poetry

स्मृति शेष : स्व. ओमप्रकाश शर्मा : काव्यात्मक दो विशेष कविता – गोविंद पाल और पल्लव चटर्जी

poetry

हरेली विशेष कविता : डॉ. दीक्षा चौबे

poetry

कविता आसपास : तारकनाथ चौधुरी

poetry

कविता आसपास : अनीता करडेकर

poetry

‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के संपादक व कवि प्रदीप भट्टाचार्य के हिंदी प्रगतिशील कविता ‘दम्भ’ का बांग्ला रूपांतर देश की लोकप्रिय बांग्ला पत्रिका ‘मध्यबलय’ के अंक-56 में प्रकाशित : हिंदी से बांग्ला अनुवाद कवि गोविंद पाल ने किया : ‘मध्यबलय’ के संपादक हैं बांग्ला-हिंदी के साहित्यकार दुलाल समाद्दार

poetry

कविता आसपास : पल्लव चटर्जी

poetry

कविता आसपास : विद्या गुप्ता

poetry

कविता आसपास : रंजना द्विवेदी

poetry

कविता आसपास : श्रीमती रंजना द्विवेदी

poetry

कविता आसपास : तेज नारायण राय

poetry

कविता आसपास : आशीष गुप्ता ‘आशू’

poetry

कविता आसपास : पल्लव चटर्जी

कहानी

story

लघुकथा : डॉ. सोनाली चक्रवर्ती

story

कहिनी : मया के बंधना – डॉ. दीक्षा चौबे

story

🤣 होली विशेष :प्रो.अश्विनी केशरवानी

story

चर्चित उपन्यासत्रयी उर्मिला शुक्ल ने रचा इतिहास…

story

रचना आसपास : उर्मिला शुक्ल

story

रचना आसपास : दीप्ति श्रीवास्तव

story

कहानी : संतोष झांझी

story

कहानी : ‘ पानी के लिए ‘ – उर्मिला शुक्ल

story

व्यंग्य : ‘ घूमता ब्रम्हांड ‘ – श्रीमती दीप्ति श्रीवास्तव [भिलाई छत्तीसगढ़]

story

दुर्गाप्रसाद पारकर की कविता संग्रह ‘ सिधवा झन समझव ‘ : समीक्षा – डॉ. सत्यभामा आडिल

story

लघुकथा : रौनक जमाल [दुर्ग छत्तीसगढ़]

story

लघुकथा : डॉ. दीक्षा चौबे [दुर्ग छत्तीसगढ़]

story

🌸 14 नवम्बर बाल दिवस पर विशेष : प्रभा के बालदिवस : प्रिया देवांगन ‘ प्रियू ‘

story

💞 कहानी : अंशुमन रॉय

story

■लघुकथा : ए सी श्रीवास्तव.

story

■लघुकथा : तारक नाथ चौधुरी.

story

■बाल कहानी : टीकेश्वर सिन्हा ‘गब्दीवाला’.

story

■होली आगमन पर दो लघु कथाएं : महेश राजा.

story

■छत्तीसगढ़ी कहानी : चंद्रहास साहू.

story

■कहानी : प्रेमलता यदु.

लेख

Article

तीन लघुकथा : रश्मि अमितेष पुरोहित

Article

व्यंग्य : देश की बदनामी चालू आहे ❗ – राजेंद्र शर्मा

Article

लघुकथा : डॉ. प्रेमकुमार पाण्डेय [केंद्रीय विद्यालय वेंकटगिरि, आंध्रप्रदेश]

Article

जोशीमठ की त्रासदी : राजेंद्र शर्मा

Article

18 दिसंबर को जयंती के अवसर पर गुरू घासीदास और सतनाम परम्परा

Article

जयंती : सतनाम पंथ के संस्थापक संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी

Article

व्यंग्य : नो हार, ओन्ली जीत ❗ – राजेंद्र शर्मा

Article

🟥 अब तेरा क्या होगा रे बुलडोजर ❗ – व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा.

Article

🟥 प्ररंपरा या कुटेव ❓ – व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा

Article

▪️ न्यायपालिका के अपशकुनी के साथी : वैसे ही चलना दूभर था अंधियारे में…इनने और घुमाव ला दिया गलियारे में – आलेख बादल सरोज.

Article

▪️ मशहूर शायर गीतकार साहिर लुधियानवी : ‘ जंग तो ख़ुद ही एक मसअला है, जंग क्या मसअलों का हल देगी ‘ : वो सुबह कभी तो आएगी – गणेश कछवाहा.

Article

▪️ व्यंग्य : दीवाली के कूंचे से यूँ लक्ष्मी जी निकलीं ❗ – राजेंद्र शर्मा

Article

25 सितंबर पितृ मोक्ष अमावस्या के उपलक्ष्य में… पितृ श्राद्ध – श्राद्ध का प्रतीक

Article

🟢 आजादी के अमृत महोत्सव पर विशेष : डॉ. अशोक आकाश.

Article

🟣 अमृत महोत्सव पर विशेष : डॉ. बलदाऊ राम साहू [दुर्ग]

Article

🟣 समसामयिक चिंतन : डॉ. अरविंद प्रेमचंद जैन [भोपाल].

Article

⏩ 12 अगस्त- भोजली पर्व पर विशेष

Article

■पर्यावरण दिवस पर चिंतन : संजय मिश्रा [ शिवनाथ बचाओ आंदोलन के संयोजक एवं जनसुनवाई फाउंडेशन के छत्तीसगढ़ प्रमुख ]

Article

■पर्यावरण दिवस पर विशेष लघुकथा : महेश राजा.

Article

■व्यंग्य : राजेन्द्र शर्मा.

राजनीति न्यूज़

breaking Politics

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उदयपुर हत्याकांड को लेकर दिया बड़ा बयान

Politics

■छत्तीसगढ़ :

Politics

भारतीय जनता पार्टी,भिलाई-दुर्ग के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय जे.दानी,लल्लन मिश्रा, सुरेखा खटी,अमरजीत सिंह ‘चहल’,विजय शुक्ला, कुमुद द्विवेदी महेंद्र यादव,सूरज शर्मा,प्रभा साहू,संजय खर्चे,किशोर बहाड़े, प्रदीप बोबडे,पुरषोत्तम चौकसे,राहुल भोसले,रितेश सिंह,रश्मि अगतकर, सोनाली,भारती उइके,प्रीति अग्रवाल,सीमा कन्नौजे,तृप्ति कन्नौजे,महेश सिंह, राकेश शुक्ला, अशोक स्वाईन ओर नागेश्वर राव ‘बाबू’ ने सयुंक्त बयान में भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव से जवाब-तलब किया.

breaking Politics

भिलाई कांड, न्यायाधीश अवकाश पर, जाने कब होगी सुनवाई

Politics

धमतरी आसपास

Politics

स्मृति शेष- बाबू जी, मोतीलाल वोरा

Politics

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हलचल

breaking Politics

राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहा- मर्यादित भाषा में रखें अपनी बात

Politics

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने डाॅ. नरेन्द्र देव वर्मा पर केन्द्रित ‘ग्रामोदय’ पत्रिका और ‘बहुमत’ पत्रिका के 101वें अंक का किया विमोचन

Politics

मरवाही उपचुनाव

Politics

प्रमोद सिंह राजपूत कुम्हारी ब्लॉक के अध्यक्ष बने

Politics

ओवैसी की पार्टी ने बदला सीमांचल का समीकरण! 11 सीटों पर NDA आगे

breaking Politics

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, ग्वालियर में प्रेस वार्ता

breaking Politics

अमित और ऋचा जोगी का नामांकन खारिज होने पर बोले मंतूराम पवार- ‘जैसी करनी वैसी भरनी’

breaking Politics

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, भूपेश बघेल बिहार चुनाव के स्टार प्रचारक बिहार में कांग्रेस 70 सीटों में चुनाव लड़ रही है

breaking National Politics

सियासत- हाथरस सामूहिक दुष्कर्म

breaking Politics

हाथरस गैंगरेप के घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा, पढ़िए पूरी खबर

breaking Politics

पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना के बाद, पीसीसी चीफ ने जांच समिति का किया गठन