- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : कांग्रेस सरकार आयेगी और बिना फॉर्म भरे ही सबकुछ मिलेगा : जो वादा निभाते हैं वो प्रलोभन नहीं देते और न वादा भूलते हैं…
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : कांग्रेस सरकार आयेगी और बिना फॉर्म भरे ही सबकुछ मिलेगा : जो वादा निभाते हैं वो प्रलोभन नहीं देते और न वादा भूलते हैं…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] :
प्रिय प्रदेशवासियों!
वर्ष 2018 में चुनाव में जाते वक़्त हमने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया था कि हम किसानों का कर्ज़ माफ़ कर देंगे. सरकार बनते ही दो घंटे के भीतर माफ़ भी कर दिया. लेकिन हमने किसानों से कभी नहीं कहा कि इसके लिए पहले पंजीयन फॉर्म भरो.
कांग्रेस ने किसानों से कहा कि हम प्रति क्विंटल धान का 2500 रुपए देंगे लेकिन किसानों से फॉर्म नहीं भरवाए. हमने कहा कि हम बिजली बिल हाफ़ कर देंगे और पूरे प्रदेश के लोगों को बिना फॉर्म भरवाए बिजली बिल हाफ़ कर दिया.
इस बार भी हम कर्ज़ माफ़ करेंगे, 200 यूनिट बिजली मुफ़्त देंगे, धान का 3200 रुपए देंगे, केजी से पीजी तक शिक्षा मुफ़्त देंगे लेकिन हम अपने मतदाताओं से फॉर्म भरने नहीं कह रहे हैं. पंजीयन करवाने को नहीं कहेंगे.
हमने वादा किया तो एक ईमानदार राजनीतिक दल की तरह वादा निभाया है और जो वादा किया है उसे आगे भी निभाएंगे.
लेकिन भारतीय जनता पार्टी को देखिए. उन्होंने विवाहित महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपए प्रति माह या सालाना 12000 रुपए देने का वादा किया है. अब घूम-घूमकर महिलाओं से कह रहे हैं कि अपना पंजीयन करवाइए. अरे भाई, वादा किया है तो चुनाव होने तक इंतज़ार करो, जब परिणाम आएंगे और अगर ग़लती से जीत जाओगे तो वादा पूरा कर देना. उसके लिए फॉर्म भरवाने की क्या ज़रूरत है?
मैं छत्तीसगढ़ की माता-बहनों से निवेदन करना चाहता हूँ कि उनके झांसे में नहीं आना है. भाजपा के लोगों को केवल झूठ बोलना और भ्रम फैलाना आता है. अभी फॉर्म भरवा रहे हैं बाद में बोलेंगे – शर्तें लागू. ठीक वैसा ही जैसा मध्यप्रदेश में ‘लाड़ली बहना योजना’ में भाजपा सरकार ने किया.
छत्तीसगढ़ की माता-बहनों को याद होगा कि इन्होंने राशन कार्ड के लिये भी लाइन लगवाई थी फिर 10 लाख राशन कार्ड निरस्त कर दिए थे. पहले 35 किलो चावल देने के लिये लाइन लगवाई फिर 7 किलो चावल देना शुरू कर दिया.
2013 के भाजपा के घोषणा पत्र में उन्होंने कहा था –
• धान का एक-एक दाना खरीदेंगे, लेकिन 2014 में घोषणा कर दी कि सिर्फ 10 क्विंटल प्रति एकड़ धान लेंगे.
• 2100 रु प्रति क्विंटल धान खरीदेंगे, पर किसानों को दाम कभी नहीं मिला.
• 300 रू प्रति क्विंटल बोनस हर साल देंगे, पर मोदी सरकार ने 2014 में ही बोनस पर प्रतिबंध लगा दिया था, अभी भी प्रतिबंध लगा हुआ है।
ये तो हुई छत्तीसगढ़ की बात. अब थोड़ी बात राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के कारनामों की कर लें –
• 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की गारंटी मोदी जी ने दी थी. हो गई क्या आय दोगुनी?
• कहा था कि कालाधन वापस आएगा, नोटबंदी भी कर लिया पर कालाधन आया नहीं.
• दो करोड़ रोज़गार हर साल मिलना था लेकिन मिला नहीं.
• 2022 में इन्होंने यूपी में गारंटी दी थी की होली और दीवाली पर सबको मुफ्त में सिलेंडर दिया जाएगा किन्तु 2022 की होली बीत गई, 2022 की दीवाली बीत गयी, 2023 की भी होली बीत गयी. मुफ्त सिलेंडर न मिलना था न मिला.
हमारी सरकार की किसी भी स्कीम में लाइन लगानी नहीं पड़ती, अलग से पंजीयन नहीं करवाना पड़ता. सब लाभ ऐसे ही मिल जाएंगे.
जनता सब जानती है “कांग्रेस सरकार आयेगी और बिना फॉर्म भरे ही सब कुछ मिलेगा”
जो वादा निभाते हैं वो प्रलोभन नहीं देते. न वादा भूलते हैं.
कांग्रेस को पिछली बार की तरह ही वोट दीजिए. मेरा भरोसा रखिए. मैं आपके भरोसे पर फिर खरा उतरुंगा.
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️