- Home
- Chhattisgarh
- आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 : भारत न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर 12 साल बाद फाइनल में : विराट कोहली 50 शतक वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर : विराट कोहली एक विश्वकप में सबसे ज्यादा रन [711] बनाने वाले बल्लेबाज भी बने
आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 : भारत न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर 12 साल बाद फाइनल में : विराट कोहली 50 शतक वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर : विराट कोहली एक विश्वकप में सबसे ज्यादा रन [711] बनाने वाले बल्लेबाज भी बने
▪️
टीम इंडिया चौथी बार फाइनल में
▪️
12 साल बाद फिर पहुंचे फाइनल में
▪️
भारत ने न्यूजीलैंड को सेमी फाइनल मैच में 70 रन से हराकर 10वीं जीत हासिल की. 2019 में भारत न्यूजीलैंड से पराजित हो गया था.
▪️
एक विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली [पारी 10, रन 711] बने.सचिन तेंदुलकर 11 पारी खेलकर 673 और रोहित शर्मा 9 पारी में 648 रन बनाए थे.
▪️
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा –
मैं खुश हूँ कि वो युवा लड़का एक विराट खिलाड़ी बन गया है.इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है कि एक भारतीय ने मेरा रिकार्ड तोड़ा, वो भी विश्वकप सेमीफाइनल जैसे बड़े मंच पर.
अजेय भारत विश्वकप के फाइनल में पहुँच गया. रविवार 19 नवंबर को भारत का मुकाबला आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच में आज होने वाले दूसरे सेमीफाइनल विजता से होगा.
फाइनल मैच अहमदाबाद में होगा.
50वां शतक लगाने के बाद विराट कोहली ‘ क्रिकेट के भगवान ‘ के आगे नतमस्तक हुए. शतक लगाने के बाद विराट कोहली भावुक हो गए और घुटने के बल गिर गए और हेलमेट निकाला, फिर खड़े होकर सचिन तेंदुलकर के आगे नतमस्तक हो गए. सचिन तेंदुलकर भी वानखेड़े स्टेडियम [मुंबई] में मौजूद थे, उन्होंने विराट कोहली को अपना रिकार्ड तोड़ते हुए देखा. विराट कोहली को अपने आगे नतमस्तक होते देख सचिन तेंदुलकर ने खड़े होकर ताली बजाई.
आस्ट्रेलिया अब तक 5 बार विश्व चैंपियन का खिताब जीत चुकी है और दक्षिण अफ्रीका कभी भी चैंपियन नहीं बन पाई. अब तक हुए 12 विश्वकप में भारत और वेस्टइंडीज 2-2, श्रीलंका इंग्लेंड और पाकिस्तान 1-1 बार विश्व चैंपियन बन चुके हैं.
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️