एशिया की सबसे बड़ी कुबेर प्रतिमा कहां रखी है जानिए कब होती है पूजा
4 years ago
297
0
भगवान कुबेर जी की मूर्ति विदिशा जिला संग्रहालय में है जहां आज उनकी प्रतिमा की पूजा की गई.पूरे भारत में भगवान कुबेर की 4 मूर्ति हैं और एशिया की सबसे बड़ी प्रतिमा विदिशा जिला संग्रहालय में रखी है.मिली जानकारी के अनुसार भगवान कुबेर जी की ये मूर्ति बेतवा नदी घाट पर लेटी हुई थी. लोग इसे विशाल चट्टान समझकर कपड़े धोने का काम किया करते थे.इतिहास के जानकारों ने बाद में इस मूर्ति को जिला संग्रहालय में संरक्षित रखा गया.