- Home
- Chhattisgarh
- टीवी समाचार चैनल की पत्रकार सौम्या विश्वनाथन के दोषियों रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक और अजय कुमार को आजीवन कारावास : अजय सेठी को तीन साल की सजा : 15 साल बाद आया फैसला : 30 सितम्बर 2008 को सौम्या विश्वनाथन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी..
टीवी समाचार चैनल की पत्रकार सौम्या विश्वनाथन के दोषियों रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक और अजय कुमार को आजीवन कारावास : अजय सेठी को तीन साल की सजा : 15 साल बाद आया फैसला : 30 सितम्बर 2008 को सौम्या विश्वनाथन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी..
1 year ago
265
0
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने टीवी पत्रकार सौम्या विशवनाथन की हत्या के मामले में पांच दोषियों सजा सुना दी है.
सौम्या विशवनाथन की हत्या 30 सितम्बर 2008 को गोली मारकर कर दी गई थी. हत्या उस वक्त हुई, जब सौम्या विशवनाथन ऑफिस से अपनी कार से घर लौट रही थी. इस मामले में दिल्ली के ‘ वसंत कुंज ‘ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पाँचों अपराधी को गिरफ्तार किया गया और सभी अपराधी 2009 से जेल में बंद हैं.
फैसला आने के बाद सौम्या की माँ माधवी विशवनाथन ने कहा-
‘ अदालत के निर्णय से संतुष्ट हूँ लेकिन खुश नहीं. मैं यही चाहती थी, मैं जो कष्ट सह रही हूँ वे भी जीवन भर कष्ट सहे. ‘
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️