- Home
- international
- आत्मकथा, ए.प्रामिस्ड लैंड- बराक ओबामा, पूर्व राष्ट्रपति, अमेरिका
आत्मकथा, ए.प्रामिस्ड लैंड- बराक ओबामा, पूर्व राष्ट्रपति, अमेरिका
4 years ago
204
0
●कांग्रेस के पूर्व अध्य्क्ष राहुल गांधी को कौशल की कमी और ‘नर्वस’ बताया
●पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा- राहुल गांधी में ‘घबराए’ हुये और ‘अनपढ़’ छात्र के गुण हैं
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने संस्मरण ‘ए प्रामिस्ड लैंड’ में कहा कि- कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है, लेकिन उसमें ‘विषय’ में महारत हासिल करने की योग्यता और जुनून की कमी है. उन्होंने कहा कि- राहुल गांधी उस छात्र की तरह हैं, जो प्रभावित करना चाहता है, लेकिन कौशल की कमी है’ ।
बराक ओबामा जब राष्ट्रपति थे,तब राहुल गांधी कांग्रेस के वाईस प्रेसिडेंट थे.