- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मि क्षत्रिय समाज : धीरेंद्र वर्मा को योग व आध्यात्म प्रभारी बनाया गया…
छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मि क्षत्रिय समाज : धीरेंद्र वर्मा को योग व आध्यात्म प्रभारी बनाया गया…
1 year ago
227
0
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : विगत दिनों ‘ छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मि क्षत्रिय समाज ‘ की बैठक रायपुर के बैस कुर्मि भवन में सम्पन्न हुई.
इस बैठक में पाटन विकासखंड के ग्राम मर्रा निवासी धीरेंद्र वर्मा को योग व आध्यात्म प्रभारी बनाया गया.
धीरेंद्र वर्मा विगत 15 वर्षों से योग में अनवरत कार्य कर रहे हैं और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों में प्रदेश का नाम रौशन किया है.
धीरेंद्र वर्मा को प्रदेश में यह दायित्व मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री व ‘ पाटन ‘ के विधायक भूपेश बघेल, महासचिव कमलेश देशमुख, राज्य प्रभारी युवा भारत के प्रभारी जयंत भारती, खिलेंद्र साहू और ‘ छत्तीसगढ़ योग एसो सिएशन ‘ राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने बधाई दी.
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️