- Home
- Chhattisgarh
- ‘भिलाई की बहुओं’ ने दिया स्वच्छता हमारी प्रतिबद्धता का संदेश : डॉ. सोनाली चक्रवर्ती ने बताया….
‘भिलाई की बहुओं’ ने दिया स्वच्छता हमारी प्रतिबद्धता का संदेश : डॉ. सोनाली चक्रवर्ती ने बताया….
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : छत्तीसगढ़ की अग्रणी महिला संस्था स्वयंसिद्धा ए मिशन विद ए विजन के सालाना पिकनिक को स्वच्छता को समर्पित किया गया।
कार्यक्रम में 70 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।
संस्था की अध्यक्ष डॉ सोनाली चक्रवर्ती ने बताया कि भिलाई अपना है तो इसकी सुंदरता और स्वच्छता बनाए का ध्यान हमें ही रखना होगा इसलिए हमने मैत्री गार्डन में जब पिकनिक का आयोजन किया तो नुक्कड़ नाटक और रैली के द्वारा लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के संदेश भी दिए।
यही नहीं मैत्री गार्डन की महिला सफाई मित्रों
सावि देवी,पूजा एवं संध्या देवी को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया और उन्हें उपहार प्रदान किए गए क्योंकि लोगों द्वारा फैलाए गए कचरे को साफ कर वे भिलाई को सुंदर रखने में सहायता करती है ।
कार्यक्रम में स्वयंसिद्धा के संरक्षक डॉ. पूर्णिमा लाल, डॉ. रजनी नेल्सन, आरती तिवारी व नीलिमा शुक्ला ने स्वयंसिद्धा के लोगो का केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महिलाओं ने खाने-पीने के साथ कई भूले बिसरे खेलों का भी आनंद लिया और उसके बाद पिकनिक स्थल की सफाई भी की व सफाई मित्रों को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में 2024 की कार्यकारी समिति का चयन किया गया। स्वयंसिद्धा को अब अपराजिता,स्वास्तिका,
तेजस्विनी, विश्वरूपा, जागृति नामक पांच समूह में बांट के अब काम करने का निर्णय लिया गया। 2024 में अब व्यक्तित्व विकास के साप्ताहिक स्तंभों को संगीत,साहित्य,संस्कृति,
सिनेमा के साथ स्वास्थय,कानूनी सलाह,बैंक व फाइनेंस से जुड़े विषय आदि को भी शामिल किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन व व्यवस्था राजश्री नायर, वैशालीनी संतोष, रीता वैष्णव,देबजानी
मजूमदार, सरोज टहनगुरिया राजकुमारी कनोजे ने किया.
🟥🟥🟥🟥🟥🟥