- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ भिलाई – दुर्ग का वैचारिक आयोजन : ‘ समकालीन सांस्कृतिक परिदृश्य एवं प्रतिरोध के प्रश्न ‘ विषय पर राष्ट्रीय ‘ प्रलेसं ‘ के अध्यक्ष पी. लक्ष्मी नारायण का महत्वपूर्ण व्याख्यान
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ भिलाई – दुर्ग का वैचारिक आयोजन : ‘ समकालीन सांस्कृतिक परिदृश्य एवं प्रतिरोध के प्रश्न ‘ विषय पर राष्ट्रीय ‘ प्रलेसं ‘ के अध्यक्ष पी. लक्ष्मी नारायण का महत्वपूर्ण व्याख्यान
▪️ पी. लक्ष्मी नारायण
भिलाई – दुर्ग [छत्तीसगढ़ आसपास] : छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ भिलाई-दुर्ग के तत्वावधान में प्रलेसं के राष्ट्रीय अध्यक्ष पी.लक्ष्मी नारायण के व्याख्यान का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रलेसं के महासचिव परमेश्वर वैष्णव के निवास सेक्टर 5 भिलाई स्थित सहित्यांगन में सम्पन्न हुआ । इस आयोजन के विशिष्ट अतिथि आंध्र प्रदेश प्रलेसं के महासचिव वल्लरी शिवप्रसाद थे ,अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार रवि श्रीवास्तव ने की,विषय प्रवर्तन वरिष्ठ कथाकार लोकबाबू ने किया ।
▪️ पी. लक्ष्मी नारायण
“समकालीन सांस्कृतिक परिदृश्य एवं प्रतिरोध के प्रश्न”
विषय पर आयोजित व्याख्यान में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रलेसं अध्यक्ष सुप्रसिद्ध साहित्यकार पी.लक्ष्मी नारायण ने कहा-आज देश का सांस्कृतिक वातावरण बेहद भयावह व चिंताजनक है, मनुष्य में एक दूसरे के प्रति विद्वेष और हिंसा के पल रहे जहर को खत्म कर वैचारिक एकता से ही सामाजिक सद्भाव व समरसता की जमीन तैयार करने की जरूरत है । तेजी से फैल रही जंगली संस्कृति को धिक्कार कर प्रेम और विश्वास का माहौल तैयार करने की बड़ी चुनौती है ।स्त्री, मजदूर व दलित हितों की रक्षा के लिए साहित्यकारों और संस्कृतिकर्मियों पर संस्कृति के पुनर्विकास की बहुत जवाबदारी है ।सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों के संवर्धन से ही लोकतांत्रिक वातावरण विकसित होगा ।तभी हम प्रेमचंद और सज्जाद जहीर से मिली विरासत को नई पीढ़ी को सौंप सकेंगे ।
विशिष्ट अतिथि आंध्रा प्रलेसं के महासचिव वल्लरी शिवप्रसाद ने कहा- जीवन को चलाने विज्ञान और साहित्य की जरूरत होती है आज जीवन मे विज्ञान का तो खूब उपयोग हो रहा पर साहित्य हाशिये पर है ,जब तक साहित्य और संस्कृति को तरजीह नहीं मिलेगी देश और समाज में अंधेरा बढ़ता रहेगा ।
विषय प्रवर्तन करते हुए वैचारिक सत्र के आरम्भ में वरिष्ठ कथाकार लोकबाबू ने कहा-हमारा सांस्कृतिक परिदृश्य धीरे-धीरे बदल रहा है ,इस विकट दौर में हमें कला और साहित्य में मानवीय मूल्यों को समृद्ध करने की जरूरत है ।
अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार रवि श्रीवास्तव ने कहा – राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रादेशिक दौरा अंतर्गत छत्तीसगढ़ पहुचना और व्याख्यान के माध्यम से ज्वलन्त विषय पर दिशा दृष्टि देना हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है ।
वरिष्ठ मजदूर किसान नेता सी आर बक्शी ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।
▪️ ‘प्रलेसं ‘ भिलाई – दुर्ग द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष पी. लक्ष्मी नारायण का अभिनंदन करते हुए
इस अवसर पर प्रलेसं भिलाई- दुर्ग द्वारा मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रलेसं अध्यक्ष पी.लक्ष्मी नारायण,व विशिष्ट अतिथि आंध्रा प्रलेसं महासचिव वल्लरी शिवप्रसाद का शाल श्रीफल ,प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
इस प्रतिष्ठित वैचारिक आयोजन का संचालन छत्तीसगढ़ प्रलेसं महासचिव परमेश्वर वैष्णव ने व धन्यवाद ज्ञापन प्रलेसं भिलाई-दुर्ग सचिव विमल शंकर झा ने किया ।
▪️उपस्थित साहित्यकार लेखक व पत्रकार
इस महत्वपूर्ण सार्थक सफल आयोजन में मजदूर नेता सी.आर.बक्शी,
गुलवीर सिंह भाटिया,सन्तोष झांझी ,डॉ. कोमल सिंह शारवा,डॉ नलिनी श्रीवास्तव,के सी चन्द्र शेखर पिल्लई,शरद कॉकस,राजेश श्रीवास्तव,योगेंद्र शर्मा, छगन लाल सोनी, प्रदीप भट्टाचार्य,प्रकाश मंडल,शिव मंगल सिंह,आर डी साहू,विजय वर्तमान,डॉ नौशाद सिद्दकी
,रुद्र मूर्ति, बी के राव दीवाना, एम. धर्मा राव,ध्रुव कुमार साहू,अनिता करडेकर,कमला वैष्णव, रसना मुखर्जी,पी.एस.प्रभा श्रीनिवास एन.एल.मौर्य,टी.एन. कुशवाहा,राजीव अग्रवाल,नारायण स्वामी,श्रीनिवास,आदि की भागीदारी रही ।
🟥🟥🟥🟥🟥🟥