पर्यटन- छत्तीसगढ़
- पर्यटन की असीम सम्भावना
दोस्तों ,भारत के किसी भी स्थान से छ ग के पर्यटन स्थल को देखने के लिये रायपुर एयपोर्ट में उतरकर या रोड मार्ग से निजी वाहन से भी दुर्ग या रायपुर ,बिलासपुर आकर ,सर्वप्रथम किसी भी अच्छे होटल को बुक करने के बाद ,निजी वाहन किराये में लेकर छ ग के दुर्लभ व सुंदर सजीव पर्यटन स्थल का दर्शन किया जा सकता है !
छ ग कि राजधानी रायपुर को या दुर्ग जिले व बिलासपुर को आधार मानते हुये ,आप निम्न पर्यटन व दर्शनीय स्थल में अपनी सुंदर यात्रा चुन सकते है –
चित्रकूट वाटर फाल्स ,
तीरथगढ़ वाटर फाल्स ,कैलास व कुटुम्बसर गुफा बस्तर
रतनपुर ,माता जी का मंदिर ,बिलासपुर ,धार्मिक स्थल
डोंगरगढ़ माता जी का मंदिर, डोंगरगढ़
सिरपुर पुरातत्व पर्यटन स्थल,छ ग रायपुर होकर
मैनपाट
अचानक मार टाइगर रिजर्व
चंपारण
राजिम धार्मिक स्थल, रायपुर होकर
गंगरेल डेम ,जंगल सफारी ,रायपुर होकर
चिंघारी डेम ,दुर्ग खैरागढ़ होकर
महामाया मंदिर ,रायपुर
इस्कान मंदिर ,रायपुर
सिविक सेंटर ,भिलाई
भिलाई स्पात संयंत्र ,भिलाई
मैत्री बाग जु व गार्डन ,भिलाई
तन्ना पानी ,अम्बिकापुर ,रायपुर होकर
हाजरा फाल्स ,छ ग
चंपारण अभ्यारण
तेलीबांधा लेक ,रायपुर
कांकेर महल ,कांकेर ,रायपुर होकर
बारनवापारा सैंक्चुअरी जंगल ,रायपुर होकर
देवबलौदा शिव मंदिर ,चरौदा
शिया देवी व गंगा देवी मंदिर
खैरागढ़ संगीत व कला विश्वविद्यालय व पुरातत्व संग्राहलय ,खैरागढ़
घटा रानी पर्यटन स्थल
ऐसे बहुत से पर्यटन स्थल दुर्ग व रायपुर होकर दर्शन व घूमने जाये जा सकते है रायपुर व दुर्ग ,बिलासपुर के होटल बुक करने के बाद आप उपरोक्त किसी भी डेस्टिनेशन को चुनकर अपना 2 से 4 दिन का ट्रिप या सप्ताह भर का ट्रिप अपने दोस्तों ,परिवार वालो के साथ कर सकते है छ ग टूरिज्म के वेब साइट में जाकर भी आप उपरोक्त डेस्टिनेशन को देख कर ,चुन कर आसानी से होटल, रिसार्ट व स्थल दर्शन बुक कर सकते है !
मैं आपको बताना चाहूंगा कि छ ग के लोग बहुत ही मिलन सार व मार्गदर्शक है आप भारत के किसी भी कोने में हो ,एक बार छ ग पर्यटन के लिये जरूर आये ,आपको बहुत अच्छा व अपनत्व महसूस होगा !
आप सभी का छतीसगढ की धरती पर स्वागत है !
●अमिताभ भट्टाचार्य
●91098 33227
【 अमिताभ भट्टाचार्य स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर हैं एवं अमित ग्रुप ऑफ़ होटल्स,भिलाई-छत्तीसगढ़ के वाईस चैयरमैन हैं 】