अखिल भारत वर्षीय युवा यादव सभा का आयोजन
हमारे सैनिकों का शौर्य देख चीनी सैनिकों ने किया था सैल्यूट.
रेजांगला शौर्य दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश यादव ने शहीद अहीर सैनिकों का किया यशगान.
रेजांगला शौर्य दिवस अखिल भारत वर्षीय युवा यादव सभा द्वारा गोल चौक रायपुर मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश यादव ने रेजांगला की वीर गाथा का ओजस्वी स्वर में वर्णन किया.
1962 में चीन के खिलाफ ऐसा युद्ध लड़ा गया जो विश्व के पटल पर रेजांगला युद्ध के नाम से जाना जाता है।3rd कुमाऊ बटालियन के 120 वीर अहीर चुशूर में अपनी चौकी पर तैनात थे, जिसकी कमान मेजर शैतान सिंह ने संभाल रखी थी। ये वही स्थान है जिसे आज अहीर-धाम के नाम से भी जाना जाता है। इतिहासकारों ने इस युद्ध को विश्व के 8वें पायदान पर स्थान दिया है।
ज्ञात हो कि 3rd कुमाऊ बटालियन में यादव (अहीर) जवान ही भर्ती किये जाते हैं, रेजांगला के इस युद्ध में भी चुशूर चौकी पर भी 120 अहीर सुरक्षा के लिए तैनात थे। अचानक मेजर शैतान सिंह के पास सूचना आई कि आप पोस्ट खाली कर वापस पीछे की ओर लौट आओ क्योंकि बर्फबारी हो रही है। चीन की सेना कभी भी अटेक कर सकती है और हम किसी भी तरह से मदद नहीं पहुंचा सकते।
जब ये बात मेजर ने अपने सैनिकों से कही तो उन “वीर-अहीरों” ने मना कर दिया कि हम मर जायेंगे लेकिन अपनी पोस्ट को खाली नहीं करेंगें। सभी की राय ली गई लेकिन उन अहीरों में एक भी बुजदिल नहीं निकला और ये तय हुआ की आखिरी गोली तक लड़ा जाएगा, फिर चाहे युद्ध में क्यों न शहीद होना पड़े।
उसी रात को 3000 से ज्यादा चीनी सैनिकों ने आक्रमण कर दिया। इस भीषण युद्ध में मेजर सहित 114 जवान 1300 चीनी सैनिकों को मारकर शहीद हो गए। 6 सैनिकों को घायल अवस्था में बंधक बना लिया गया। एक सैनिक की ये ड्यूटी थी कि इस युद्ध का आंखों देखा हाल देखकर वापस जाकर पूरा वृत्तांत मुख्यालय को सुनाएगा।
जब असला बारूद खत्म हो गया तो “वीर-अहीरों” ने पत्थरों से प्रहार करते हुए गुत्थम-गुत्था हो गए और आखिरी गोली, आखिरी सांस तक लड़ते रहे। इस वीरता को देख चीनी सैनिकों ने उन वीर योद्धाओं को सेल्यूट किया और वहां से वापस लौट गए। इस तरह बचा हमारा चुशूर जिसे आज “अहीर-धाम” से भी जाना जाता है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मिथलेश यादव, संरक्षक बिग्रेडियर प्रदीप यदु, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मंजू यदु, प्रदेश सचिव देव यादव, सोनिया यादव, पूर्व अध्यक्ष सूरज यादव, प्रदेश मीडिया प्रभारी रघुवीर यादव व अध्यक्षता चन्द्र प्रकाश यादव व नागेश यादव ने की कार्यक्रम में अभिषेक यादव,, रवि यादव, थानसिंग यादव, कमलेश यादव, खोमेश यादव, हेमंत यादव, जय यादव, थानसिंग, जय यादव, ओमकार यादव, रवि, गोपाल, देवेन्द्र प्रमुख रूप से शामिल थे।
●सुरेश वाहने
●ब्यूरो चीफ, छत्तीसगढ़ आसपास