छत्तीसगढ़- धमतरी
■विधायक रंजना साहू ने धान बिक्री हेतु, उप ख़रीदी केंद्र की स्वीकृति कराकर किसानों को राहत दिलायी
■किसानों ने आभार माना, विधायक रंजना साहू का
धमतरी- डुबान क्षेत्र में एक लंबे समय से ग्राम कसावही, बोरीदखुर्द, तुमराबहार, विश्रामपुर, खिड़कीटोला, तुमाबुजुर्ग, डांगीमाचा, बरपानी, मड़वापथरा, तुमाखुर्द, सहित विभिन्न गांव के किसान अपने उपज धान को बेचने के लिए खरीदी केंद्र सोरम तक पहुंचने के लिए काफी परेशानियों का सामना कर रहे थे। समय-समय पर अनेक बार शासन प्रशासन के जिम्मेदार लोगों से उक्त समस्याओं से अवगत कराए जाने पर भी कोई निजात नहीं मिलने पर उक्त बहुप्रतीक्षित समस्या को किसानों के दर्द से वाकिफ होते हुए विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने खाद्य मंत्री माननीय अमरजीत भगत से मिलकर किसान हित में सोरम मुख्य खरीदी केंद्र से सुदूरवर्ती ग्रामों की दूरी, परिवहन तथा सुगम रास्ता ना होने की समस्या बताते हुए कसावही ग्राम में सोरम मुख्य केंद्र का सह-खरीदी केंद्र खोलने की मांग की थी। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विधायक श्रीमती साहू की मांग पर कसावही को उप धान खरीदी केंद्र खोलने की इसी सत्र में 1 दिसंबर से खरीदी प्रारंभ करने का आदेश पारित हो गया है। विधायक श्रीमती साहू ने अनौपचारिक चर्चा में कहा है कि डुबान क्षेत्र किसी न किसी रूप में व्यवस्था गत चुनौतियों से पहले ही जूझ रहा है, ऐसे में खरीदी केंद्र अधिक दूरी होना, भौतिक परेशानियों के साथ-साथ आर्थिक घाटा भी पहुंचाता था। जिसकी भरपाई अब उप धान खरीदी केंद्र खुल जाने से हो जाएगी। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया है कि वे उनके समस्याओं के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे। विधायक द्वारा खरीदी केंद्र की समस्या का समाधान करने पर किसान कसावही सरपंच नोमिन साहू, रूपराम मंडावी, धनेश उईके, बलराम साहू, हिंछा राम मंडावी, अकबर कोर्राम, राम कुमार मरकाम, सियाराम कोर्राम, रामाधार मंडावी, कामदेव नेताम, दीपक नेताम, सुरेश मरकाम, आनंद राम नेताम, बिहारी ध्रुव, संत राम मरकाम शालिग्राम नेताम चरण साहू भुनेश्वर साहू कौशल सिन्हा सहित समस्त क्षेत्र के किसानों ने विधायक जी का आभार व्यक्त किए।
●बसंत सचदेव
【 ब्यूरो चीफ, छत्तीसगढ़ आसपास 】