जिला बलरामपुर-रामानुजगंज संभाग सरगुजा में क्रेसर मशीन लगाने पर प्रतिबंध लगाने के लिए ग्रामीण उतरे विरोध में
संवादाता:-बलरामपुर
जिला-बलरामपुर(छत्तीसगढ़)
सर्व विशेष पिछड़ी जनजाति के प्रांतीय अध्यक्ष उदय कुमार पण्डो के नेतृत्व में ग्रामपंचायत ओरंगा मोदी पारा विकास खंड रामचंद्र पुर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज संभाग सरगुजा में क्रेसर मशीन लगाने पर प्रतिबंध लगाने के लिए ग्रामीण उतरे विरोध में
ग्रामपंचायत ओरंगा विकास खंड रामचंद्र पुर के मोदी पारा में श्री सुनिल अग्रवाल पिता श्री बजरंग अग्रवाल के द्वारा गौण+खनिज निम्न श्रेणी चुना पत्थर /पत्थर /ग्रेफाइट निकालने संबंधित गांव वालों को कहा गया था कि यहां से पत्थर वगेरह निकाल कर बाहर ले जाया जाएगा परंतु गांव में क्रेसर मशीन लगाने की तैयारी किया जा रहा है आजकल क्रेसर मशीन लगाने के लिए काम भी प्रारंभ हो चुका है । कंपनी के द्वारा पहले स्पष्ट रूप से गांव वालों को नहीं बताया गया था कि यहां पर क्रेसर मशीन लगाया जायेगा कंपनी के द्वारा बोला गया था कि यहां से पत्थर, ग्रेफाइट इत्यादि गौण खनिज निम्न श्रेणी चुना पत्थर अवतरित कर एवं निकाल कर गांव से बाहर ले जाया जाएगा परंतु अब कंपनी के द्वारा अवैध रूप से क्रेसर मशीन लगाया जा रहा है । कंपनी के द्वारा क्रेशर मशीन लगाने के लिए ग्राम पंचायत से कोई प्रस्ताव या एनओसी नहीं लिया गया है बिना प्रस्ताव एवं एनओसी लिए अवैध रूप से क्रेशर मशीन लगाने के लिए काम प्रारंभ कर दिया गया है।
समाज सेवी उदय पण्डो पहुंचे क्रेशर मशीन लगने के स्थान पर
ग्रामीण लोग अब चिंता में हैं कि क्रेशर मशीन लग रहा है हम लोग कैसे रह सकेंगे घर पर क्योंकि जहां पर क्रेशर मशीन लग रहा है वहां से लगभग 100 मीटर , 200 मीटर और 500 मीटर की दूरी के अंतर्गत अनेक घर बसे हुए हैं अईनूल मियां , शिवनारायण पण्डो, रामदास पण्डो ,सुमन चौबे, भोला प्रजापति, जोगेंद्र प्रजापति,सुरेन्द्र प्रजापति , जमुना प्रसाद चौरसिया, गोपाल चौरसिया, गुलाम रसुल मियां,ताजमोहम्मद , रामकुमार सिंह, फुलेश्वर सिंह , दंशई प्रजापति, देवनारायण पण्डो, नंदू प्रजापति, रामपवन साहू इत्यादि लोग परिवार सहित घर बनाकर कई वर्षों से रह रहे हैं। आज कंपनी के द्वारा छलपूर्वक अवैध रूप से क्रेशर मशीन लगाया जा रहा है जो कि ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय है। इनके समस्याओं को कोई नहीं सुन रहा है गांव के सभी प्रतिनिधि और पूंजी पति लोग क्रेशर मशीन लगाने के लिए कंपनी को साथ दे रहे हैं। इस लिए गांव वाले असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। गांव वाले इस समस्या को समाज सेवी उदय पण्डो को फोन कर के बताया इसके बाद समाज सेवी उदय पण्डो संज्ञान में लेते हुए सोमवार को क्रेसर मशीन लगने के जगह पर पहुंचे और ग्राम पंचायत के सरपंच , पंच गण एवं काफी संख्या में ग्रामीण लोग भी उपस्थित हुए। समाज सेवी उदय पण्डो एवं ग्रामीणों के द्वारा क्रेशर मशीन लगाने वाले मिस्त्री और चौकीदार लोगों से मशीन लगने से संबंधित चर्चा किया।
अब ग्रामीणों को सता रहा है क्रेशर मशीन का डर
ग्रामीणों के द्वारा पता चला कि उस स्थान में कंपनी के द्वारा क्रेसर मशीन लगाया जा रहा है तब से ग्रामीणों को क्रेशर मशीन का डर लगने लगा है क्योंकि ग्रामपंचायत ओरंगा में क्रेशर मशीन में काम करने से 13 लोगों ( स्व. भुलन पण्डो , मुनेश्वर पण्डो , रामदास पण्डो, हरावन पण्डो, कृष्णा पण्डो, नरेश पण्डो, अकलू पण्डो , गुजा पण्डो, रामचलितर पण्डो, गोपाल पण्डो, अजगर पण्डो, विनोद चौरसिया, राजनाथ भुईयां ) को टीबी बीमारी होने से मृत्यु हो चुका है और अभी लगभग 13 लोग (गोपाल चौरसिया, ताजमोहम्मद , जगेसर पण्डो, सुनिल पण्डो, विनोद पण्डो, मानदेव पण्डो , विनय दुबे , इम्मामुदीन , सूरजदेव कोरवा, रामजन्म सिंह, अईनूल मियां, फुलेश्वर सिंह, टीभु पण्डो) और टीबी बीमारी से ग्रसित हैं और दवाई खा रहे हैं। पहले गांव के बेरोजगार लोग राजस्थान, जयपुर, ओबरा डाला उत्तर प्रदेश में जाकर क्रेशर मशीन में काम कर चुके हैं बहुत लोगों का बीमारी पकड़ने से मृत्यु हो गई है और अभी सांस एवं टीबी के बीमारी से ग्रसित हैं इस लिए गांव वाले क्रेशर मशीन से होने वाले नुक़सान को भली-भांति परिचित हैं इस लिए क्रेशर मशीन लगाने से गांव वाले बहुत चिंतित एवं भयभीत हैं। अगर क्रेशर मशीन लगता है तो आसपास के घरों में धुल उड़ने से परिवार सहित कई खतरनाक बीमारियों से ग्रसित हो जायेंगे और उनका खेती – किसानी भी धुल के कारण पैदावार खत्म हो जायेगा पूरा आसपास का क्षेत्र बैंजर भूमि में बदल जायेगा और पास में नदी का जल भी धुल उड़ने के कारण से जल प्रदूषण होने का भय सता रहा है।
गांव में क्रेशर मशीन लगाने से घर परिवार के साथ-साथ नदी का जल प्रदूषण होने का ख़तरा
गांव में क्रेशर मशीन लगाने से घर परिवार के साथ-साथ नदी का जल प्रदूषण होने का ख़तरा मंडरा रहा है जहां पर क्रेशर मशीन लगाया जा रहा है वहां से लगभग 200 मीटर की दूरी में नदी है जिससे नदी का जल प्रदूषण होने का ख़तरा बढ़ गया है एक ही नदी क्रेशर मशीन लगाने पर दो स्थानों में नदी का जल प्रदूषण होगा क्योंकि एक नदी क्रेशर मशीन लगाने के पूर्व एवं पश्चिम दिशा की दोनों ओर संपर्क में है जिससे क्रेशर मशीन से उड़ने वाला खतरनाक धुल-कण लगातार जल प्रदूषण होने का संभावना है इससे पालतू पशु गाय – बैल , भैंस , पानी पीने को लेकर भी समस्या खड़ा होते दिख रहा है।
आस-पड़ोस के धान, मक्का , अरहर , गेहूं और अन्य फसलों को पैदा होने पर गलत प्रभाव डालेगा। क्रेशर मशीन से उड़ने वाला धुल मानव जीवन के साथ-साथ , आसपास के पैदावार जमीन, नदी का जल सभी प्रकार से नुकसान होना तय है।
ग्रामीण लोगों एवं संगठन की ओर से आयुक्त सरगुजा संभाग , जिला कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी रामानुज गंज , थाना रामचंद्र पुर, ग्रामपंचायत सरपंच और सचिव, बीडीसी सहित लिखित शिकायत किया गया है कि क्रेसर मशीन लगाने हेतु कंपनी के ओर से कोई आवेदन पत्र आये तो प्रस्ताव एवं एनओसी वगेरह जिला प्रशासन /ग्रामपंचायत की ओर से न दिया जाए इसके लिए उचित कार्रवाई करने एवं गांव में क्रेशर मशीन लगाने पर प्रतिबंध लगाने के लिए मांग किया गया है ।
क्रेशर मशीन लगाने के स्थान पर समाज सेवी प्रांतीय अध्यक्ष उदय पण्डो, सरपंच अनिता पण्डो , सचिव जगरनाथ सिंह , मो. फिरोज अख्तर बीडीसी , प्रभाकर तिवारी , विकास केशरी पत्रकार नईदुनिया , इम्मामुदिन , यापुक , फरीद ,हुलास प्रजापति, लल्लू प्रजापति, सुरेन्द्र प्रजापति पूर्व पंच , रामचंद्र पण्डो , गोपाल चौरसिया, जोगेंद्र प्रजापति,आईनूल मियां,जैनूल मियां, पंकज चौबे , भोला प्रजापति, शिवनारायण पण्डो, रामदास पण्डो , देवनारायण पण्डो, नंदू प्रजापति, विश्वनाथ प्रजापति,दशई प्रजापति, रामकुमार सिंह, फुलेश्वर सिंह, नंदेश्वर पण्डो , गुलाम रसुल, ताजमोहम्मद , लाल मोहम्मद, समसुदिन , वाहिद रज़ा , उदय सिंह ,मुसाफिर,इदरिश , दुखनी , नंहकी देवी अनिल गुप्ता, रामपवन साहू, कृष्णा साहू, संजय साहू, महेंद्र रवि, लल्लू रवि, लखन भुईयां सहित ग्रामीण लोग उपस्थित थे।