- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र खत्म, पूछे गए 2,694 प्रश्न, 17 दिनों में 12 बैठकें, जानें पूरी बात
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र खत्म, पूछे गए 2,694 प्रश्न, 17 दिनों में 12 बैठकें, जानें पूरी बात
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज यानी बुधवार को समाप्त हो गया। निर्धारित समय के अनुसार, सदन 1 मार्च तक चलना था। बजट सत्र 17 दिनों तक चला। इस सत्र की खास बात यह रही कि छत्तीसगढ़ की नई बीजेपी सरकार कई बार अपने ही पार्टी के सीनियर विधायकों के सवाल पर घिर गई। विधानसभा सत्र के दौरान नए-नए मंत्री भी कुछ सवालों में फंसते नजर आए हैं। वहीं, विपक्ष ने भी सदन में जमकर हंगामा किया हैं, फिलहाल सदन को मानसून सत्र तक के लिए स्थगित किया गया है।
छत्तीसगढ़ बजट सत्र के आखिरी दिन भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने भी अपनी सरकार और अपने मंत्री को घेरा। विधायक अजय चंद्राकर ने ध्यानाकर्षण में ऐसा मुद्दा उठाया जो प्रदेश के लापता लोगों से जुड़ा हुआ था। विधायक अजय चंद्राकर ने इसी मुद्दे को लेकर गृहमंत्री और डेप्युटी सीएम विजय शर्मा से एक के बाद एक कई सवाल किए।
अलग से दिया जाएगा जवाब
अजय चंद्राकर ने लापता लोगों के लिए लगातार अभियान चलाने के बाद भी कही है। जिसके जवाब में गृह मंत्री विजय शर्मा ने यह कहा है कि अलग से जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी। गृह मंत्री विजय शर्मा के जवाब के बाद विधायक अजय चंद्राकर असंतुष्ट नजर आए। गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा है आईआईएम के सहयोग से अध्ययन किया जा रहा है लगातार अभियान चलाया जाएगा।
इस्तीफा तक देने की बात कही गई!
विधानसभा सत्र के 11 दिन मंगलवार को रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के साथ माफियाओं की दादागिरी का मसला विधानसभा में गूंजा। विधानसभा सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने इस पर चिंता जताते हुए कड़ी कार्रवाई का दबाव भी बनाया। बीजेपी विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा है कि अभी हेलीकॉप्टर मंगा लें और मेरे साथ चलें। अगर 200 पोकलेन घाट में नहीं मिले तो विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा।
धर्मजीत सिंह ने पूर्व की भूपेश बघेल सरकार पर भी आरोप लगाए हैं। धर्मजीत सिंह का कहना है कि पूर्ववर्ती सरकार ने रेट में बड़ा खेल किया है। इस पर मंत्री ने आगामी 15 दिनों तक लगातार चेकिंग और कार्रवाई सुनिश्चित करने की घोषणा की है।
अब जुलाई में मानसून सत्र
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के अंतिम दिन के लिए आज 11 पेज की कार्यसूची जारी की गई। इसमें 109 ध्यानाकर्षण सूचनाएं पटल पर रखी गई थी। दो केंद्रीय अधिनियमों के अनुमोदन पर संकल्प भी पारित कर दिए गए। सत्र के समाप्त करते हुए स्पीकर डॉ रमन सिंह ने बताया कि मानसून सत्र जुलाई के अंतिम सप्ताह में आहूत किया जाएगा।