- Home
- Chhattisgarh
- कोरिया, बालोद और कोरबा में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने दी दस्तक, पूर्व मंत्री सहित करीबियों के खांगाले जा रहे दस्तावेज
कोरिया, बालोद और कोरबा में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने दी दस्तक, पूर्व मंत्री सहित करीबियों के खांगाले जा रहे दस्तावेज
छत्तीसगढ़ में ED की टीम ने एक बार फिर से दबिश दी है। आज सुबह ईडी टीम ने कोरिया, बालोद और कोरबा में दस्तक दी है। बैकुंठपुर के जल संसाधन विभाग के रेस्ट हाउस में तड़के ED की दो गाड़ियां पहुंची। वहां उन्होंने जनपद पंचायत बैकुंठपुर के सीईओ राधेश्याम मिर्झा से पूछताछ शुरू की है। दूसरी टीम बालोद में पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी के निवास पर दबिश दी। वही कोरबा में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के करीबी के घर पर भी ईडी की टीम कार्रवाई के रही है।
कोरिया में ईडी की कार्रवाई
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राधेश्याम मिर्झा इससे पहले कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा जनपद में पदस्थ थे। उनके खिलाफ शिकायतों मिलने पर ही यह कारवाई की गई है। फिलहाल वह कोरिया में 1 साल से पदस्थ हैं। इसके पहले वह सोनहत में जनपद सीईओ रहे हैं, और वर्तमान में बैकुंठपुर पंचायत में पदस्थ हैं। हाल ही में इनका स्थानांतरण सूरजपुर जिले में किया गया है।
फिलहाल यह कार्रवाई बैकुंठपुर जनपद के सीईओ राधेश्याम मिर्जा कोरबा के कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल के ठिकानों पर चल रही है। यह कार्रवाई पिछले दिनों कोरबा में हुए डीएमएफ फंड की जांच के दौरान मिले इनपुट के आधार पर की गई है। इस समय ईडी की 60 सदस्यीय टीम छापे की जद में आने वाले अधिकारियों और कांग्रेस नेताओं के घरों पर दस्तावेजों की जांच कर रही हैं।
कोरबा में DMF घोटाले की जांच
ईडी ने डीएमएफ फंड में हुवे घोटालो की जांच करने कोरबा,बिलासपुर,जांजगीर,सूरजपुर,बलरामपुर, बैकुंठपुर और बालोद के पूर्व मंत्री अनिता भेड़िया के करीबी लोगों के 25 ठिकानों पर छापा मारा। जहां उन्होंने पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी के डौंडी निवास घर में दबिश दी है। ED की टीम सुबह से ही पीयूष सोनी से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि पूर्व मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी का नाम कुछ दिन पहले ईडी की तरफ से जारी किए गए एक प्रेस नोट में जिला खनिज संस्थान न्यास में हुए कामों के मामले में सामने आया था। जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मौका देखकर उन्हें अपने घेरे में ले लिया। साथ ही राजस्व मंत्री रहे जयसिंह के करीबी बताए जा रहे कांग्रेस नेता लायन जेपी अग्रवाल के डीडीएम रोड़ स्थित निवास में ईडी ने छापा मारा है। फिलहाल ED की टीम पूछताछ कर दस्तावेज भी खंगाले रहे हैं। साथ ही घर के बाहर सुरक्षा बल तैनात है।