- Home
- Chhattisgarh
- संस्कार साहित्य संगम : के त त्वावधान में बसंत ऋतु पर काव्य गोष्ठी
संस्कार साहित्य संगम : के त त्वावधान में बसंत ऋतु पर काव्य गोष्ठी
दुर्ग [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : ‘संस्कार साहित्य संगम’ और ‘उत्कल समाज’ के तत्वावधान में विगत दिनों रायपुर नाका सिंधी कॉलोनी में रंगमंच कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया.
प्रारंभ में माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं सरस्वती वंदन हुआ.
आमंत्रित अतिथि डॉ. देवनारायण, श्रीमती कविता तांडी, डॉ. बीना सिंह ‘रागी’ और डॉ. कल्याण सिंह ‘लोक’ थे. समस्त अतिथियों का स्वागत सुरेश बं छोर ने किया.
आमंत्रित कवियों ने बसंत ऋतु, नारी की महिमा, अयोध्या में राम लला के विराजमान होने पर, देश के विकास और हास्य व्यंग्य, वीररस की कविताओं का पाठ किया.
रचनाकार थे-
डॉ. बीना सिंह ‘रागी’, डॉ. कल्याण सिंह ‘लोक’, डॉ. नरेंद्र देवांगन ‘देव’, डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘सब्र’, अर्चना श्रेया, मंजूलता, बैकुंठ महानंद, यशवंत सूर्यवंशी ‘यश’, पी. केशरवानी, नावेद रजा, ओमवीर करण, हाजी रियाज खान गौहर और सुरेश कुमार बंछोर.
मंच संचालन सुरेश कुमार बं छोर और आभार व्यक्त कार्यक्रम संयोजक बैकुंठ महानंद ने किया.
[ रपट, डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘सब्र’ ]
🟥🟥🟥🟥🟥🟥