- Home
- Chhattisgarh
- प्रेस कॉन्फ्रेंस : भिलाई इस्पात मजदूर संघ के तत्वावधान में 6 मार्च को बोरिया गेट में सुबह विशाल प्रदर्शन : ‘बीएमएस’ के कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर सिंह और महामंत्री चन्ना केशवलू ने पत्रकारवार्ता में यूनियन की उपलब्धि और लंबित मांगों के बारे में बताया….
प्रेस कॉन्फ्रेंस : भिलाई इस्पात मजदूर संघ के तत्वावधान में 6 मार्च को बोरिया गेट में सुबह विशाल प्रदर्शन : ‘बीएमएस’ के कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर सिंह और महामंत्री चन्ना केशवलू ने पत्रकारवार्ता में यूनियन की उपलब्धि और लंबित मांगों के बारे में बताया….
भिलाई [इंडियन कॉफी हाउस सु पेला-भिलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस से प्रदीप भट्टाचार्य] :
‘भारतीय मजदूर संघ’ से संबद्ध ‘ भिलाई इस्पात मजदूर संघ’ के कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर सिंह और महामंत्री चन्ना केशवलू ने पत्रकारवार्ता में बोलते हुए कहा-
▪️
भिलाई इस्पात मजदूर संघ की उपलब्धियां-
• कर्मचरियों के आक्रोशवश QR कोड तथा RFID आधारित अटेंडेंस सिस्टम का भिलाई इस्पात संयंत्र में अभी तक यूनियन के विरोध में रोक लगा है. • लाइसेंस में आवास आबंटन सुविधा के तहत 200 वर्गफीट मकानों के लिए अमानत राशि जो पूर्व में 5 लाख थी, इसे कम कर 2.5 लाख रु. कराया गया. • हॉफ बिजली बिल योजना टाउनशिप में आगामी माह अप्रिल से लागू किया जा रहा है.
• हॉस्पिटल में डाक्टरों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा करते हुए काड्रियोलाजिस्ट के साथ 32 नए डाक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती हुई. • अधिकारियों के लिए बने ‘ भिलाई क्लब’ व ‘स्टील क्लब’ की तरह ही कर्मचारियों के लिए 2 क्लब सेक्टर-7 और सेक्टर-4 मॉडल क्लब हेतु 1.5 करोड़ की राशि स्वीकृत करायी गई, जिसका कार्य प्रारंभ है. अन्य क्लबों का भी संधारण कार्य प्रगति पर है. • मरीजों का रेफर प्रक्रिया का सरलीकरण कराया गया.
• प्राथमिकता के आधार पर वर्षा के पूर्व टार्फेलिंग का कार्य 900 से अधिक मकानों में करवाया गया एवं आवास मेंटेंनेंस कार्य में तेजी लाई गई. • आवास आबंटन नीति में संशोधन कर एस-1 वाले को NQ-4 और एस-6 वाले को NQ-5 की पात्रता कराई गई. • नॉन फाइनेंसियल मोटिवेशनल स्कीम को पुन: लागू करवाया गया.
• टाउनशिप के आवास मेंटेनेंस के स्थाई समाधान हेतु केंद्र सरकार की कंपनी NBCC के साथ बीएसपी का संधारण कार्य अनुबंध हुआ है, जिससे की सभी टाउनशिप के आवासों का संधारण एवं उन्नयन कर्मचारियों के आवश्यकता के अनुसार समय सीमा में हो सके. • कर्मचारी हितों का ध्यान रखते हुए CPF ऋण की राशि [ BASIC+DA ] 12 गुना से बढ़ाकर 18 गुना कराया गया एवं कटोती अधिकतम 60 माह से बढ़ाकर 84 माह किया गया. • भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर 10 सर्वसुविधायुक्त सुलभ शौचालय का कार्य शुरू करवाया गया. • भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिकों का ठेकेदार द्वारा 10 लाख रू. की राशि सामूहिक दुर्घटना बीमा शुरू करवाया.
▪️
हमारी प्रमुख लंबित मांगे, जिसके लिए 6 मार्च को जंगी प्रदर्शन करना है. कर्मचारी विशाल प्रदर्शन में शामिल हों, ‘बीएमएस’ ने अपील की-
• 39 माह का लंबित एरियर्स एवं अधूरा वेतन समझोता जल्द पूरा किया जाये. • वेज रिविजन को लेकर हुए आंदोलन में स्थानांतरण हुए कर्मचारियों को जल्द भिलाई वापस लाया जाये. • फेस रीडिंग आधारित अटेंडेंस सिस्टम पर तत्काल रोक लगाई जाए.
• पक्र्स की राशि को 26.5% से बढ़ाकर 28% किया जाए. • टाउनशिप में 2 टाइम पानी दिया जाए. • हाउस बिल्डिंग ऋण व वाहन ऋण सुविधा जल्द चालू की जाए..
• अटेंडेंस आधारित डेली रिवार्ड स्कीम पुन: लाई जाए. • प्रमोशन पॉलिसी [ NEPP ] में तत्काल सुधार किया जाए. • बोनस की राशि का भुगतान बिना यूनियन से सहमति के दिया गया, जिसमें यूनियन की सहमति से पुनर्विचार कर अधिक राशि का भुगतान किया जाए. • कर्मचारियों के लिए 3 BHK सर्वसुविधायुक्त नए आवास का निर्माण किया जाए.
• बोरिया गेट, रोलिंग मिल गेट और मेनगेट में ड्यूटी आने-जाने के समय खोले जाने वाले गेट की संख्या बढ़ाई जाए. • टाउनशिप के व्यस्ततम मार्ग जैसे कि फॉरेस्ट एवेन्यू, सेंट्रल एवेन्यू एवं जवाहर उद्यान मार्ग का चौड़ीकरण और दोहरीकरण कर सड़कें दुर्घटना मुक्त की जाए. • सुविधायुक्त शव वाहन एवं वेंटिलेटर युक्त एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाए.
• ‘सेवा’ कमेटी का चुनाव कराया जाए. • HSLT ठेका श्रमिकों की लंबित मांगों का जल्द निराकरण किया जाए. • भिलाई इस्पात संयंत्र में भारी वाहनों के प्रवेश और निर्गम हेतु अलग गेट की व्यवस्था की जाए.
‘बीएमएस’ के महामंत्री चन्ना केशवलू ने एक पत्रकार के सवाल के जवाब में कहा कि-
प्रेस के जिन साथियों को संयंत्र के आवास अभी तक प्राप्त नहीं हुए या दिये नहीं गए, ऐसे पत्रकारों को बीएसपी आवास जल्द प्राप्त हो सके, इसके लिए प्रयास करेंगे. प्रेस के मित्रों को बीएसपी में मेडिकल सुविधा भी मिलना चाहिए, इसके लिए बीएसपी के प्रबंधन से बातचीत कर रास्ता निकालने की भी बात की गई.
बीएसपी ने एक निजी बैंक से MOU किया है. इस संबंध में बोले कि बीएसपी प्रबंधन की तरफ से अभी तक बातचीत के लिए उनके यूनियन को नहीं बुलाया गया. हम निजी बैंक के खिलाफ हैं, किसी राष्ट्रीयकृत बैंक से MOU करेंगे तो हम सोचेंगे.
पत्रकारवार्ता में ‘बीएमएस’ के कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर सिंह और महामंत्री चन्ना केशवलू के अलावा उपाध्यक्ष शारदा गुप्ता, आईपी मिश्रा, मृगेंद्र कुमार, वशिष्ठ वर्मा, जोगेंद्र कुमार, गौरव कुमार, अनिल गजभिए, सुदीप कुमार और ‘बीएमएस’ के अनेक सदस्य उपस्थित थे.
_____________