अपराध- वैशाली नगर विधानसभा, अवैध शराब की बिक्री और अपराध को रोक लगाने में पुलिस प्रशासन से अपील
●स्नेहा फाउंडेशन, छत्तीसगढ़ द्वारा क़दम
स्नेहा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता देविंदर सिंह भाटिया ने कहा की वैशाली नगर विधानसभा के वार्डो में बढ़ते क्राइम से वार्ड वासियों को निजात दिलाने हेतु पुलिस प्रशासन को आवश्यक कदम उठाना चाहिए । भाटिया जी ने बताया की विगत कई महीनों से वार्ड वासियों द्वारा लगातार वार्ड में अवैध रूप से शराब बेचने तथा नशीले पदार्थो को भी उपलब्ध कराने की शिकायत की जा रही है, विगत 6 नवंबर को वार्ड 23 शीतला मंदिर के पास कई समय से शराब बेचने एवम असामाजिक गतिविधियों के बढ़ने के कारण कुछ व्यक्तियों को समझाने का प्रयास किया गया ,तो उनसे गाली गलौच और मारपीट की गई यहां तक की एक महिला को भी जख्मी करा गया । जिसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई । भाटिया जी ने बताया कि वार्ड 13 के रामनगर क्षेत्र के स्थानीय वार्ड वासियों ने परेशानी बताते हुए प्रशासन पर नाराज़गी जताई और कहा कि कई समय से शराब बेचना , खुले में नशा करना चल रहा , ऐसे तत्व बेख़ौफ़ माहौल खराब करते है और झगड़े की स्थित निर्मित रहती है,परिवार के साथ आवागमन मुश्किल हो जाता है , कई बार इसके निराकरण की बात की गई पर कोई निराकरण नही हुआ यहां तक की एक अज्ञात कार दो महीने से संधिग्द खड़ी है पर अब तक गंभीरता से नही लिया गया, आलम यह है कि असामाजिक तत्वों का सुबह से दोपहर 1 बजे तक और शाम ढले से देर रात 12 बजे तक जमघट लगा रहता है और इन्हें मना करने पर गाली गलौच और झगड़े की स्थिति हो जाती है इसकी शिकायत स्थानीय वार्ड वासियों द्वारा लिखित में पुलिस को 18 नवम्बर को भी की गई । राजीव नगर वार्ड में लगातार चोरियां कम उम्र के नाबालिकों द्वारा की जा रही है 11 अक्टूबर को ऐसी ही एक शिकायत पुलिस में दर्ज कराई जिसमे दोपहर के समय आस पास के घरों में दरवाजो की कुंडियां बन्द कर ,एक घर में चोरी का अंजाम दिया । वार्ड 3 के नेहरू नगर कमर्सिअल काम्प्लेक्स क्षेत्र में शाम ढले खुले में मदिरा सेवन करते देखे जा सकते है ,नेहरू नगर पश्चिम की सड़क 1 के सामने खाने की गाड़ियां और गुमटियों में खाने वाले देर शाम गाड़ियों में और ओवर ब्रिज के नीचे बैठ कर मदिरा सेवन करते है और सामने के घरों में रह रहे निवासियों के लिए अप्रिय स्थिति रहती है जिसकी शिकायत भी कई बार की जा चुकी है । स्नेहा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की सदस्य श्रीमती गर्ग ने कहा कि ऐसी स्थितियों में घर की महिलाओं के लिए परेशानी बढ़ जाती है और सुरक्षा का अभाव भी बना रहता है , डॉ. सी.के.साहू,ज्ञान प्रकाश तिवारी एवम अनिल प्रजापति ने कहा कि देखने में यह भी आ रहा है की इसमे कई कम उम्र वाले भी नाबालिक बालक है ,जिन्हें वक़्त रहते रोका नही गया तो आगे चल कर वे किसी बड़ी घटना में लिप्त हो जाएंगे और उनका भविष्य खराब होने से बचाना चाहिए । देविंदर भाटिया ने बताया कि इन सब समस्याओं के निराकरण के लिए एक प्रतिनधि मंडल जल्द क्षेत्र के सी.एस.पी. छावनी से मुलाकात करेगा और ऐसी घटनाओं को रोकने हेतु आवश्यक कठोर कदम उठाने हेतु निवेदन करेगा , भाटिया जी ने जनप्रतिनिधियों वार्ड पार्षद एवम विधायक से भी अपील की है कि ऐसी घटनाओं को रोकने हेतु आगे आये और स्थानीय निवासियों को ऐसे तत्वों से बैर लेने का अवसर न दे औरअपने शहर को सही मायने में स्वछ करने में सहयोग प्रदान करें ।
●देविंदर सिंह भाटिया
●प्रदेश प्रवक्ता-
●स्नेहा फाउंडेशन, छत्तीसगढ़