पंखाजूर आसपास, रिपोर्ट- प्रसन्नजीत सरकार
◆1
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को किया जागरूक
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पखांजुर के द्वारा एसएफडी स्टूडेंट फॉर डेवलोपमेन्ट कार्य के अंतर्गत आज नगर में दुकानों प्रतिष्ठानो में जाकर कचरा रखने हेतु कचरा पात्र का वितरण करने का अभियान चलाया एबीवीपी के पदाधिकारियों ने बताया कि नगर में स्वच्छता रखने हेतु हम सभी को सामूहिक प्रयास करना चाहिये स्वच्छ भारत-स्वच्छ पखांजुर का उद्देश्य आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना,कचरा मुक्त वातावरण बनाना भी है आगामी दिनों में भी अभाविप द्वारा पर्यवारण संबंधी रचनात्मक कार्यो को किया जायेगा कचरा पात्र वितरण करने के अभियान में नगर मंत्री रोशन बढ़ाई, राहुल रॉय, शिलादित्य मण्डल,रोहित दत्ता, देवाशीष सरकार,कैशिक गाइन उपस्थति थे।
◆2
स्लाग-सड़क जर्जर
एंकर-प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना हरिहरपुर से चाणक्यपुरी तक सन 2007 में सड़क का निर्माण किया गया था तब से लेकर 2020 तक सड़क मरम्मत नही किया गया,
सड़क का हाल इतना जर्जर है की पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है चार माह पूर्व सड़क मरम्मत का कार्य प्रारंभ हो गया था मगर तीन दिन कार्य करने के बाद आजतक कार्य प्रारंभ नही हुआ कार्य प्रारंभ करने की तिथि 4/7/2018 को था लंबाई 2.50 की.मी लागत-27.58 लाख जो कार्य अब तक नही हुआ है आये दिन इसी सड़क में किसी न किसी प्रकार का दुर्घटना होते रहते है,
सड़क से सेकड़ो इस्कूली छात्र छात्राए पखांजुर आना जाना होता है इसी रास्ते से आठ से दस गांव के लोग आना जाना करते है पखांजुर जाने का मुख्य मार्ग है,
ग्रामीणो का कहना है कि 15 दिन के अंदर अगर कार्य प्रारम्भ नही किया तो पखांजुर S.D.M कार्यलय के सामने धरना देंगे और उग्रआंदोलन करेंगे।