- Home
- Chhattisgarh
- लोकसभा चुनाव 2024 : भिलाई मेरी जन्मभूमि तो बिलासपुर होगा मेरा कर्मभूमि- देवेंद्र यादव, कांग्रेस प्रत्याशी बिलासपुर
लोकसभा चुनाव 2024 : भिलाई मेरी जन्मभूमि तो बिलासपुर होगा मेरा कर्मभूमि- देवेंद्र यादव, कांग्रेस प्रत्याशी बिलासपुर
भिलाई [कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद छत्तीसगढ़ आसपास’ ब्यूरो प्रमुख, विधायक निवास से शमशीर शिवानी द्वारा ली गई रपट] :
भिलाई मेरी जन्मभूमि तो बिलासपुर होगा मेरा कर्मभूमि,मां महामाया के आशीर्वाद से मिलेगी जीत
केन्द्र सरकार की वादा खिलाफी से जनता त्रस्त,कांग्रेस की होगी जीत,इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार
कोई मोदी लहर नही, भाजपा करती है केवल प्रोपोगन्डा,ईडी का छापा मरवाकर इलेक्ट्राल बॉन्ड के रूप में वसूलती है चंदा
ईव्हीएम को लेकर जनता में भारी कन्फ्यूजन इसे हटाने जल्द लेना चाहिए चुनाव आयोग को निर्णय
भिलाई। लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनाव जीतकर भिलाई के विधायक बने देवेन्द्र यादव को अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी ने बिलासापुर लोकसभा क्षेत्र से टिकिट देकर एक बार और सबको चौका दिया है। पहली बार में ही चुनाव जीतकर भिलाई का महापौर बने और उसके बाद लगातार दो बार विधायक बनकर अब तक अजेय रहे देवेन्द्र यादव को आल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा बिलासपुर से टिकिट दिये जाने की जानकारी मिलते ही भिलाई महापौर नीरज पाल, वरिष्ठ पार्षद एवं एमआईसी मेंबर्स लक्ष्मीपति राजू, आदित्य सिंह, संदीप निरंकारी, एकांश बंछोर, लालचंद वर्मा, साकेत चन्द्राकर एवं भिलाई की प्रथम महापौर रही सुश्री नीता लोधी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मेन्द्र यादव, युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अफरोज खान मामू, अजय शिववालीकर सहित तुरंत सैकडों कार्यकर्ता देवेन्द्र यादव को बधाई देने उनके सेक्टर 5 कार्यालय पहुंच गये। इस दौरान राधिका नगर के पार्षद आदित्य सिंह, शरद मिश्रा सहित देवेन्द्र के समर्थकों ने आधा घंटा तक जमकर फटाके फोडे और एक दूसरे को बधाई दी।
ज्ञात हो कि मंगलवार को देर शाम कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सातवी सूची जारी की जिसमें पांच लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी की घोषणा की इसमें चार सीट छग की है। कांग्रेस ने जहां बिलासपुर से विधायक देवेन्द्र यादव, सरगुजा से शशि सिंह, रायगढ से डॉ. मेनका देवी सिंह, और कांकेर से बीरेश ठाकुर को चुनाव मैदान में उतारा है। अब बिलासपुर में भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक तोखन साहू से देवेन्द्र का सीधा मुकाबला है।
इस दौरान भिलाई विधायक एवं बिलासपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी बनाये गये देवेन्द्र यादव ने हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए कहा कि हमारे कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने जो विश्वास व्यक्त कर मुझे बिलासपुर से चुनाव लडने मुझे योग्य समझकर मुझे प्रत्याशी बनाया इसके लिए मैं शीर्ष नेतृत्व का, हमारे नेता राहुल गांधी, श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित अपने सभी वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। उन्होने और कांग्रेस पार्टी ने मुझे इस योग्य समझा कि मैं बिलासपुर की धरती पर जाकर उनके लिए काम कर सकूं और बिलासपुर के सम्मानित हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं का, वहां की बहुत ही सम्मानित जनता का, बिलासपुर के हजारो लाखों युवाओं का जिन युवाओं का आवाज व आगाज बनकर मुझे कांग्रेस पार्टी बिलासपुर भेज रही है। मैं निश्चित रूप से ये कहूंगा कि भिलाई मेरी जन्मभूमि है लेकिन अब बिलासपुर मेरी कर्मभूमि होगी और मैं पूरी इमानदारी से पूरी लगन से बिलासपुर की आम आवाज को आगे बढाने के लिए वहां के लोगों के जो विषय है उसको मजबूती से रखने के लिए और पिछले 36 साल से जो बिलासपुर के साथ एक ऐसा व्यवहार हो रहा है, जिसमें बिलासपुर का जिस तरीके से इन्फ्रास्ट्रचकर डेवलप होना चाहिए जिस तरीके से न्यायधानी हमारी बिलासपुर है,वहां के युवाओं के साथ वहां के हर वर्ग से साथ न्याय हो, इसका संकल्प के साथ बिलासपुर जाउंगा। एक प्रश्न का उत्तर देते हुए देवेन्द्र ने कहा कि पार्टी में बहुत से लोगों को काम करने का मौका मिलता है, और ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि जैसे युवा कार्यकर्ता को इनता योग्य समझा और मुझे बिलासपुर से चुनाव लडने का मौका मिला बिलासपुर जिसको न्यायधानी कहा जाता है, जहां पर आप देखेंगे जहां पर राजनीति जागृति हर वर्ग जाति के लोगों में है जहां पर सक्रिय भूमिका हमारे आदरणीय बी आर यादव को याद करते है जिन्होनें अपना पूरा जीवन बिलासपुर के डेवलपमेंट में बिलासपुर के लोगों को आगे बढाने में गुजार दिया ऐसे महान नेता की धरती पर मुझे भेजा जा रहा है ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
बिलापुर के युवा साथियों को कहना चाहता हूं कि आप जिस जूनून के साथ बिलासपुर को आगे बढाना चाहते है, उस जुनून के साथ आने वाले समय में आप लोगों के साथ काम करूंगा। बिलासपुर की सम्मानित जनता को कहना चाहता हूं जो बिश्वास भिलाई में मुझे मिला है जो विश्वास भिलाई की जनता ने मुझमे पाया है, वह विश्वास हमारा भी बिलासपुर मे ंमजबूती से बनेगा। आप लोगों के मार्गदर्शन मे ंऔर आप लोगों के सहयोग से और मजबूती के काम करेंगे वहां के सभी वरिष्ठ नेताओं का दिल से धन्यवाद करता हूं। ये बीआर यादव की धरती है यहां से बी आर यादव जैसे महान नेता निकले हैं जिन्होंने पूरे देश प्रदेश के लिए समाज के लिए काम किया। अब मुझे ये अवसर मिल रहा है। पूरी नैतिकता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाउंगा। मैं एनएसयूआई का प्रदेश अध्यक्ष भी रहा हूं पिछले समय की बात कहूं तो बिलासपुर ने हमेशा मुझे आशीर्वाद दिया है, पहली बार जब मैं प्रदेश का अध्यक्ष बना तब बिलासपुर में ही चुनाव हुआ था और बिलासपुर के लोगों ने ही मुझे जिताकर भेजा था तो बिलासपुर से बहुत आत्मीयता है, बिलासपुर से बहुत जुडा हुआ हूं, और बिलासपुर की जो तासीर है,जो वहां एक कल्चर है आपस मे ंएक दूसरे से चर्चा करना, और जो सही बात होती है उसके लिए डिबेट करना, गजब की जनता है, गजब का नेतृत्व है, और गजब का उत्साह बिलासपुर में, ये उत्साह मुझे भी जीने का मौका मिल रहा है।
वहीं उन्होंने एक प्रश्न में अपने भापजा के प्रतिद्वन्दी तोखन साहू के बारे में कहा कि वे वरिष्ठ है, मैं उनका सम्मान करता हूं, चुनाव कैसे जीतना है, ये अपने बिलासपुर के और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर रणनीति बनाई जायेगी और उसके हिसाब से टीम बनाई जायेगी।
वही इस मोदी लहर में चुनाव कैसे जीतेंगे के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि केाई मोदी लहर नही है, भाजपा केवल प्रोपोगन्डा करती है, लोग पिछले दस साल से मंहगाई से बेरोजगारी से परेशान है, खाद्य सहित छोटे छोटे जरूरत के सामानों पर जीएसटी लगाकर गरीबों को लूट रही है, 25 किलो से उपर के सामानों पर जीएसटी की छूट कर रही है, रेल, भेल सहित देश को बेचने का काम कर रही है, रेलवे का किराया पिछले दरवाजे से बढाकर पिछले चार से लूटने काम की। पेट्रोल की कीमत और गैस की कीमत बढाकर जनता को जमकर लूटा अब चुनाव है तो गैस का पेट्रोल का रेट नाम मात्र का कम कर रहे है, जिनता कर्जा पिछले 70 सालों में कांग्रेस ने नही लिया गया उससे अधिक कर्जा मोदी सरकार ने पिछले दस सालों में लेकर एक एक आदमी को कई लाख का कर्जदार बना दिया। केन्द्र की भाजपा सरकार केवल अमीरों खासकर दो लोगों को अमीर बनाने और देश की जनता को और गरीब बनाने का कार्य कर रही है। पहले भाजपा वोट लेने के लिए कई घोषणा करती है और बाद में वह जुमला था कह देती है। धर्म के नाम पर एक दूसरे जाति महजब में नफरत पैदा कर देश की प्रमुख समस्याओं से ध्यान हटाने का काम करती है, अब जनता इनके करतूतों को जान चुकी है। इस प्रकार से बहुत से मुद्दे है जिसके कारण जनता इस बार कांग्रेस व इंडिया गंठबंधन को जिताकर केन्द्र में इस बार इंडिया गंठबंधन की सरकार बनाने जा रही है।
कोल स्केम मामले में ईडी आपके पीछे पडी है, सम्मन भेज रही है, इसका चुनाव में क्या ्रऔर कितना प्रभाव पडेगा पर श्री यादव ने कहा कि जनता जान चुकी है कि ईडी के माध्यम से हम लोगों को फंसाया जा रहा है, यहां ईडी का छापा पडेगा तो उधर से इलेक्ट्राल बॉन्ड चन्द्रा के रूप में निकलेगा। कोई कितना भी बना गुनाहगार हो वह भाजपा में प्रवेश कर लेता है तो भाजपा की वाशिग मशीन में वह धुलकर वह एक दम साथ सुथरा हो जाता है। मैं पहले भी किसी इस तरह की धमकियों से ना डरा हूं ना आज डर रहा हूं। हमुझे पता है कि मैं इमानदार हूं तो क्यों डरूं? मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है।
वही ईव्हीएम के सवाल पर कहा कि ईव्हीएम के विषय में जो भारत की आम जनता में कन्फ्यज है,इस विषय को गंभीरता से लेते हुए कोई ना कोई निर्णय जल्दी लेना चाहिए क्योंकि समय जाता जा रहा है, ईव्हीएम पर केवल बाते हो रही है, जिस तरीके से लगातार कन्फयूजन है, इसके बावजूद भी चुनाव आयोग आंख में पट्टी बांधकर बैठा है, कान में रूई डालकर बैठा हुआ है, यह उचित नही है।
श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं व मॉ महामाया की कृपा से मुझे ये टिकिट मिला है, बिलासपुर की जागरूक जनता और वहां के कांग्रेस संगठन के नेतृत्व व युवाओं और कांग्रेस, एनएसयूआई, युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के सहयोग से मॉ महामाया के आशीर्वाद से इस बार बिलासपुर से लोकसभा चुनाव जीतकर भाजपा के गढ को खत्म कर मां महामाया की और बिलासपुर लोस क्षेत्र की जनता की सेवा करूंगा।
🟥
टिकट की घोषणा होने के बाद आज देवेंद्र यादव बिलासपुर जायेंगे : बिलासपुर के वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात और चर्चा…
देवेंद्र यादव को बिलासपुर से कांग्रेस का लोकसभा प्रत्याशी बनाये जाने पर राहुल गांधी, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत एवं बिलासपुर के जिला कांग्रेसाध्यक्ष सहित अन्य लोगों ने देवेन्द्र यादव को लोग उनके सेलफोन पर बधाई देते रहे वहीं श्री देवेन्द्र यादव ने अपने वरिष्ठ नेता राहुल गांधी सहित शीर्ष के सभी नेताओं व प्रदेश के सभी प्रमुख नेताओं के प्रति अपने मोबाईल से ही आभार प्रगट किया।
लोस प्रत्याशी बनाये जाने के बाद देवेन्द्र यादव आज बुधवार को वे बिलासपुर रवाना होंगे और वे पहले वहां के वरिष्ठ नेताओं व काग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करेंगे और उसके बाद चुनाव जीतने की रणनीति बनायेंगे।
🟥🟥🟥🟥🟥🟥