- Home
- Chhattisgarh
- जेल में ही रहेंगे अनिल टुटेजा, ईडी को नहीं मिली रिमांड…
जेल में ही रहेंगे अनिल टुटेजा, ईडी को नहीं मिली रिमांड…
छत्तीसगढ़ में हुए दो हजार करोड़ के कथित शराब घोटाला मामले में ईडी की गिरफ्त में आकर एक दिन के लिए जेल भेजे गए पूर्व आइएएस अनिल टुटेजा को दो दिन और जेल में रहना पड़ेगा। दरअसल रायपुर सेंट्रल जेल प्रबंधन ने सुरक्षा के लिए पर्याप्त बल उपलब्ध नहीं होने के कारण अनिल टुटेजा को कोर्ट लाने में असमर्थता जताते हुए सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उन्हें कोर्ट में पेश किया।
डीजे कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए टुटेजा को दो दिन न्यायिक रिमांड में रखने का फैसला सुनाया। पीएमएलए कोर्ट के स्पेशल जज के छुट्टी से वापस आने पर 24 अप्रैल को फिर से टुटेजा को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लेने डीजे कोर्ट ने निर्देश दिए हैं।
पूछताछ के बाद ईडी ने बेटे यश टुटेजा को छोड़ा
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज दूसरे इंफोर्समेंट केस इंफार्मेशन रिपोर्ट (ईसीआइआर) में अनिल टुटेजा की पहली गिरफ्तारी की, वहीं उनके बेटे यश टुटेजा से पूछताछ के बाद छोड़ दिया था। जांच एजेंसी के अधिकारियों ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी होगी।
बताया जा रहा है कि जेल में बंद अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा के बीच वाट्सएप पर कई चैट के साथ दस्तावेज मिले हैं, जिसमें कई प्रभावशाली लोगों के बीच लेन-देन का जिक्र है। शराब घोटाला मामले की जांच एसीबी-ईओडब्ल्यू के अलावा ईडी भी कर रही है। अनिल टुटेजा और उनके बेटे को ईओडब्ल्यू ने शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया था।
इस दौरान अनिल टुटेजा और उनका बेटा ईओडब्ल्यू आफिस से निकले, उसके बाद ईडी के अफसरों ने दोनों को हिरासत में लेकर जोनल कार्यालय में लेकर चले गए थे। लंबी पूछताछ के बाद ईडी के अफसरों ने यश टुटेजा को देर रात छोड़ने के साथ पूछताछ की जरूरत पड़ने पर हाजिर होने के निर्देश दिए हैं।
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)
ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़