- Home
- Chhattisgarh
- ‘सहकार भारती’ दुर्ग संभाग की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी कांत द्विवेदी ने कहा- ‘अंतिम व्यक्ति तक सहकारिता पहुंचाने का काम कर रही है सहकार भारती’ : प्रदेश महामंत्री करुणानिधि यादव ने कहा- ‘बिना सहकार नहीं उद्धार के मंत्र को लेकर सहकार भारती पूरे देशभर में सहकारिता की वृद्धि और शुद्धि को लेकर काम कर रही है’
‘सहकार भारती’ दुर्ग संभाग की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी कांत द्विवेदी ने कहा- ‘अंतिम व्यक्ति तक सहकारिता पहुंचाने का काम कर रही है सहकार भारती’ : प्रदेश महामंत्री करुणानिधि यादव ने कहा- ‘बिना सहकार नहीं उद्धार के मंत्र को लेकर सहकार भारती पूरे देशभर में सहकारिता की वृद्धि और शुद्धि को लेकर काम कर रही है’
👉 मंचासीन अतिथि [बाएँ से] दीपक मिश्रा, अश्विनी नागले, करुणानिधि यादव, डॉ. लक्ष्मीकांत द्विवेदी, शंकरलाल देवांगन, लताऋषि चंद्राकर, कांति वर्मा
• छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़
• भिलाई
‘सहकार भारती’ दुर्ग संभाग की बैठक विगत दिनों सरस्वती शिशु मंदिर सभागार सेक्टर-4 में ‘सहकार भारती’ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत द्विवेदी और प्रदेश महामंत्री करुणानिधि यादव के उपस्थिति में सम्पन्न हुई. बैठक में भिलाई,दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव एवं कवर्धा से सहकार भारती के सदस्य एवं प्रतिनिधि शामिल हुए.
👉 माँ भारती पूजा अर्चना करते हुए अतिथि
प्रारंभ में माँ भारती एवं सहकार भारती के संस्थापक स्व. लक्ष्मण राव इनामदार के तैलचित्र पर माल्यार्पण अतिथियों ने किया. ‘सहकार भारती’ भिलाई-दुर्ग महिला प्रकोष्ठ की सह संयोजिका श्रीमती एस. ममता राव ने सहकार गीत की सुंदर प्रस्तुति दी. ‘सहकार भारती’ के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत द्विवेदी और महामंत्री करुणानिधि यादव को जिले के अध्यक्ष दीपक मिश्रा और महामंत्री राकेश कुमार शुक्ला ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किए. स्वागत भाषण ‘सहकार भारती’ महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका कांति वर्मा एवं अध्यक्ष प्रतिवेदन दीपक मिश्रा ने दिया.
डॉ. लक्ष्मीकांत द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा-
👉 ‘सहकार भारती’ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत द्विवेदी उद्बोधन देते हुए…
नवनियुक्त होने के बाद भिलाई- दुर्ग में मेरा जो अभूतपूर्व स्वागत किया गया इसके लिए मैं हृदय से धन्यवाद देता हूँ. सहकारिता को देश की सांस्कृतिक विरासत बताते हुए कहा कि भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण ने विपरीत परिस्थितियों में प्रकृति के प्रत्येक जीवों के साथ सहकारिता का पाठ पढ़ाया. आज जरूरी है कि हम सबको एकजुट होकर सहकारिता में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्य करने की. केंद्र की वर्तमान सरकार इस विषय में चिंतनशील है. सहकारिता मंत्रालय का निर्माण किया गया है, जिसका दायित्व केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह को दी गई है. छत्तीसगढ़ में सहकारिता, समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, इसके लिए ‘सहकार भारती’ एक माध्यम बनकर दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रही है.
डॉ. लक्ष्मीकांत द्विवेदी ने आगे कहा कि-
सहकारिता के विभिन्न आयाम जैसे कृषि साख सहकारी समिति, वनोपज, जैविक खाद, दुग्ध, स्व. सहायता समूह, उपभोक्ता भंडार,गृह निर्माण, क्रेडिट सोसाइटी, सहकारिता प्रशिक्षण, पर्यटन को-ऑपरेटिव, मत्स्य पालन, नागरिक सहकारी बैंक, बचत हेतु स्कूलों में छात्र सहकारिता के गठन की प्रक्रिया की जानकारी एक छत के नीचे प्रदान करने की आवश्यकता है. छत्तीसगढ़ में सहकारिता की अपार संभावना है.
👉 ‘सहकार भारती’ के प्रदेश महामंत्री करुणानिधि यादव उद्बोधन देते हुए…
करुणानिधि यादव ने कहा कि-
बिना संस्कार नहीं सहकार, बिना सहकार नहीं उद्धार के मंत्र को लेकर ‘सहकार भारती’ पूरे देश में सहकारिता की वृद्धि और शुद्धि को लेकर कार्य कर रही है. ‘सहकार भारती’ सहकारिता में सहयोग और मार्गदर्शन की भूमिका निभा रहा है. गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, कर्नाटक ऐसे कई राज्य हैं, जहाँ सहकारिता के चलते रोजगारपरक कार्य हो रहे हैं और रोजगार मिल रहे हैं. भारत की संस्कृति सहकारिता से ओतप्रोत है. करुणानिधि यादव ने बताया कि आगामी 6-7 जुलाई, 2024 को रायपुर के कृषि विश्वविद्यालय में ‘कृषि सहकार सम्मेलन एवं सहकार मेला’ का आयोजन किया जा रहा है, इसमें पूरे प्रदेश से प्रतिनिधि आयेंगे.
मंच पर ‘सहकार भारती’ महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रमुख लता ऋषि चंद्राकर, प्रगति महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित की अध्यक्षा श्रीमती अश्विनी नागले, ‘सहकार भारती’ भिलाई-दुर्ग महानगर अध्यक्ष दीपक मिश्रा,महामंत्री राकेश कुमार शुक्ला, जिला संगठन प्रमुख शंकरलाल देवांगन कांति वर्मा मंचासीन थे.
भिलाई-दुर्ग महानगर ‘सहकार भारती’ द्वारा आयोजित बैठक में प्रमुख जो उपस्थित हुए-
👉 सभागार में बैठे ‘सहकार भारती’ महिला समूह सदस्य
👉 सभागार में बैठे ‘सहकार भारती’ के प्रमुख सदस्य
‘प्रगति महिला नागरिक सहकारी बैंक’ की उपाध्यक्ष बृजलता चौबे, संचालिका निहारिका राजे, ‘सर्व ब्रह्माम्ण समाज’ भिलाई के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत तिवारी, उपाध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य, अरुण पंडा, लक्ष्मीनारायण बिस्वा, ज्योति शर्मा, अरविंद तिवारी, आरती पाण्डेय, अनुपमा शुक्ला, पी भानुजी राव, किरण भोंसले, रमेश शर्मा, राजेंद्र सिंग, टी आर कन्नोजे, विक्रमचंद वर्मा, डॉ. गणेश पाण्डेय, नरेंद्र यदु, किशोर कुमार सिंह, संध्या मंडलोई, तरसेम कैर, तरुणा देशमुख, बबिता केला, सरोज सिंह, प्रवीण मार्डिकर, गुरुप्रसाद तिवारी, कार्तिक दत्त पाण्डेय, योजना दहके, डॉ. नम्रता सिंह, पूनम सिंह, चंद्रावती मुर्य, रीता प्रसाद, प्रतिभा शर्मा, जी सुकन्या, देवेंद्र कौशिक, अनीता बंछोर, रुखमणी साहू, किरण साहू, ममता अवस्थी, पवन निषाद, रामकुमार वर्मा, रखी बंधे, सुमन नायडू, अनीता सरवा, सतीश गंजीर, कंचन सोनी, …
कार्यक्रम का संचालन ‘सहकार भारती’ भिलाई-दुर्ग महानगर के महामंत्री राकेश कुमार शुक्ला और आभार व्यक्त श्रीमती चंद्रकिरण मिश्रा ने किया.
• कार्यक्रम की कुछ सचित्र झलकियाँ-
👉 ‘सहकार भारती’ भिलाई- दुर्ग महानगर के अध्यक्ष दीपक मिश्रा अध्यक्ष उद्बोधन देते हुए…
👉 एस ममता राव सहकार गीत की प्रस्तुति देते हुए…
👉 दीपक मिश्रा,डॉ. लक्ष्मीकांत द्विवेदी का स्वागत करते हुए…
👉 राकेश कुमार शुक्ला, करुणानिधि यादव का श्रीफल अंगवस्त्र से अभिनंदन करते हुए…
👉 ‘प्रगति महिला नागरिक सहकारी बैंक’ की अध्यक्ष अश्विनी नागले सहकारिता विषय पर अपनी बात रखते हुए…
👉 शंकरलाल देवांगन ‘ सहकार भारती’ सदस्यों को संबोधित करते हुए…
👉 सभागार में उपस्थित सह कारिता से जुड़े सदस्य…
०००