• Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ आसपास, संयंत्र की खबरें[ हर किसी की जिंदगी से जुड़ा हुआ है सेल ]

छत्तीसगढ़ आसपास, संयंत्र की खबरें[ हर किसी की जिंदगी से जुड़ा हुआ है सेल ]

4 months ago
67

▪️
सेल-बीएसपी में विशेष कार्यक्रमों के साथ हुआ विश्व पर्यावरण दिवस 2024 का आयोजन : विश्व पर्यावरण दिवस पर वॉकथान और वृहद वृक्षारोपण का आयोजन

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने पर्यावरण सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के साथ 5 जून, 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। प्रत्येक वर्ष की तरह, इस वर्ष भी बीएसपी ने इस्पात बिरादरी व भिलाई के नागरिकों के बीच पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग (टीएसडी) के उद्यानिकी अनुभाग द्वारा, बीएसपी हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-08 में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल परिसर में आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता के मुख्य आतिथ्य में लगभग 400 पौधे लगाए गए।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एम रविन्द्रनाथ, मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-एल एंड डी) श्रीमती निशा सोनी, मुख्य महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) श्री डी एल मोइत्रा, मुख्य महाप्रबंधक (टीएसडी एवं सीएसआर) श्री जे वाय सपकाले, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संदीप माथुर, महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) श्रीमती उमा कटोच, महाप्रबंधक प्रभारी (टीएसडी) श्री विजय शर्मा, महाप्रबंधक (एचआर सचिवालय) श्री एच शेखर, महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे, महाप्रबंधक (टीएसडी) श्री विष्णु पाठक सहित उप महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) डॉ एन के जैन, अध्यक्ष (ओए-बीएसपी) एवं चेयरमैन (सेफी) श्री एन के बंछोर, महासचिव (ओए-बीएसपी) श्री परविंदर सिंह सहित नगर सेवाएं, पर्यावरण प्रबंधन एवं सीएसआर विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण, विश्वकर्मा पुरस्कार विजेता कार्मिक, एनसीसी कैडेट, बीएसपी स्कूलों के छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने संबोधन में विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह हमारी और विशेषकर बच्चों की जिम्मेदारी है कि हम धरती को हरा भरा और प्रदूषण मुक्त रखें। हमें एक वृक्ष को एक पूर्ण इको सिस्टम समझना चाहिए और विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 400 से भी अधिक वृक्ष लगाने पर उतनी ही अधिक संख्या में इको सिस्टम हमें प्राप्त होंगे। हम सभी को उपलब्ध खाली भूमि पर वृक्ष लगाने की कोशिश जारी रखनी चाहिए एवं अपने परिसर में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना चाहिए। वृक्ष, वातावरण से कार्बन डाई-ऑक्साइड अवशोषित कर और बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन प्रदान करके विश्व को प्रदूषित होने से बचाते हैं, जिससे हर जीव लाभान्वित होता है| अतः वृक्षारोपण हमारे लिए अत्यावश्यक है।
इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यपालक निदेशकगण एवं गणमान्य अतिथियों ने अपने संबोधन में विश्व पर्यावरण दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास करने हेतु प्रेरित किया।
तदोपरांत मुख्य अतिथि, विशेष अतिथियों, विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, विश्वकर्मा अवार्ड प्राप्त श्रमवीरों, शिक्षा विभाग, वन विकास निगम के अधिकारी व कर्मचारी, एनसीसी एवं स्कूली बच्चों द्वारा आम, अमरुद, कटहल, जामुन, नीम, अशोक, बादाम, आंवला, करंज, केशिया सहित विभिन्न प्रजाति के 400 से भी अधिक पौधे रोपित किये गए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य महाप्रबंधक (टीएसडी एवं सीएसआर) श्री जे वाय सपकाले ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया तथा कार्यक्रम का संचालन क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के श्री सुप्रियो सेन द्वारा किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों से कर्मचारीगण श्री पी पी राय, श्री अशोक सिंह, श्री सरोज झा, श्री कमरुद्दीन, श्री के के वर्मा, श्री सुशील कामडे, श्री होम लाल साहू, सुश्री वैशाली मानस, श्री गणेश बांदे, श्री आरिफ खान, श्री ललित कुमार, श्री राजेश शर्मा, श्री गफ्फार खान, श्री अशोक सिन्हा, श्री चंद्रमणि चंद्राकर, श्री शंकर अग्रवाल, श्री संदीप नायडू, श्री खीरु प्रसाद, सुश्री चन्द्रकिरण ठाकुर, श्री हरिंदर तथा श्री राजकुमार अग्रवाल शमी उपस्थित थे, जिन्होंने अपने योगदान से कार्यक्रम को सफल बनाया|
विश्व पर्यावरण दिवस-2024 के अवसर पर संयंत्र के अन्य विभागों में भी पौधारोपण अभियान और पर्यावरण सम्बंधित अन्य गतिविधियाँ आयोजित की गयीं।

विश्व पर्यावरण दिवस वॉकथॉन
विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम 2024 के आरम्भ में सर्वप्रथम 5 जून प्रातःकाल 7:00 बजे बीएसपी कर्मचारियों ने पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित वॉकथॉन में भाग लिया, जिसे कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वॉकथॉन इस्पात भवन से प्रारम्भ होकर इक्विपमेंट चौक से होते हुए एचआरडी सेंटर पर समाप्त हुई। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार सहित बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, श्रमिक संगठनों के पदाधिकारीगण, संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण, क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के खिलाड़ी छात्र व स्कूली बच्चे उपस्थित थे | वॉकथॉन का आयोजन पर्यावरण प्रबंधन विभाग और क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के सहयोग से किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस प्रतिवर्ष 5 जून को मनाया जाता है और इसका उद्देश्य, पृथ्वी की रक्षा और उसकी हरियाली को बनाये रखने के प्रयास में दुनिया भर के लोगों को एकजुट करना है। इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की थीम – भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे से बचाव पर केंद्रित “हमारी भूमि हमारा भविष्य” है, जो दुनिया भर के समुदायों और इकोसिस्टम को प्रभावित करने वाली महत्वपूर्ण पर्यावरणीय चुनौतियों पर प्रकाश डालता है।

०००

▪️
डायरेक्टर इंंचार्ज ट्रॉफ़ी- 2024 इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट टुर्नामेंट का उद्घाटन

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में, डायरेक्ट इंचार्ज ट्रॉफी-2024 इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। समारोह के मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी (सेल-बीएसपी) श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने 04 जून 2024 को संध्याकाल, सेक्टर-1 स्थित क्रिकेट ग्राउंड में हवा में गुब्बारे उड़ाकर इस टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन किया।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री अजय कुमार चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार और मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ एम रविन्द्रनाथ उपस्थित थे। इसके साथ ही उद्घाटन कार्यक्रम में, पूर्व कार्यपालक निदेशक (पी एंड ए-बीएसपी) श्री एम एम गद्रे, उप महाप्रबंधक (एससीसीए) श्री एस आर जाखड़, अध्यक्ष (ओए-बीएसपी) एवं चेयरमैन (सेफी) श्री एन के बंछोर, महासचिव (ओए-बीएसपी) श्री परविंदर सिंह सहित संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारीगण, ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।
सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा, कि वर्ष 1997 में प्रारंभ हुआ यह टूर्नामेंट आप सभी को अपनी दिनचर्या से समय निकालकर खेल भावना का अभ्यास करने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करता है। यह टूर्नामेंट आपसी सौहार्द एवं भाईचारे को बढ़ाने का भी एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा आप सभी स्वस्थ रहें, इस खेल का आनंद लें, लेकिन चोटिल न हों इस बात का विशेष ध्यान रखें। उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट में भिलाई इस्पात संयंत्र की कुल 17 एलुमनी क्रिकेट टीमें भाग ले रही है। उद्घाटन कार्यक्रम में डीआईसी इलेवन और ओए इलेवन टीमों के बीच एक प्रदर्शन मैच भी खेला गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में, अध्यक्ष (ओए-बीएसपी) और चेयरमैन (सेफी) श्री एनके बंछोर ने स्वागत भाषण दिया और टूर्नामेंट के महत्व पर प्रकाश डाला, तथा महासचिव (ओए-बीएसपी) श्री परविंदर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। डायरेक्टर इन-चार्ज ट्रॉफी 2024 के उद्घाटन समारोह का संचालन क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के श्री सुप्रियो सेन ने किया।

०००

▪️
विश्व पर्यावरण दिवस पर भिलाई महिला समाज ने किया वृक्षारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, भिलाई महिला समाज (बीएमएस) द्वारा 05 जून 2024 को सेक्टर-1 स्थित मसाला, साबुन और स्टेशनरी इकाई में भिलाई महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती त्रिपर्णा दासगुप्ता के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भिलाई महिला समाज की उपाध्यक्ष श्रीमती नीरजा कुमारी सिंह, अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती प्रणोति मुखोपाध्याय, महासचिव श्रीमती साधना गोयल, सह सचिव सोनाली रथ, कोषाध्यक्ष शिखा जैन तथा सह कोषाध्यक्ष दीपन्विता पाल सहित भिलाई महिला समाज की अन्य सहयोगी सदस्य भी उपस्थित थीं। इसके साथ ही श्रीमती रीता, श्रीमती पूनम, श्रीमती रुखसाना, श्रीमती नीलीमा, श्रीमती सुष्मिता, श्रीमती सपना और बीएमएस के विभिन्न क्लबों और इकाइयों के अन्य सदस्यों ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त सदस्यों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आम, अमरूद, नीम, आंवला आदि विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया।
ज्ञात हो कि भिलाई महिला समाज भिलाई की सबसे पुरानी महिला संगठनों में से एक है, जिसकी स्थापना 4 अगस्त, वर्ष 1959 को की गई थी। भिलाई महिला समाज, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से रोजगार प्रदान करती है तथा अपने प्रयासों से महिलाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

०००

 

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

breaking Chhattisgarh

इस बार 1 नहीं, चार नवंबर से मनाया जाएगा राज्योत्सव, इस वजह से छत्‍तीसगढ़ सरकार ने लिया ये फैसला

breaking Chhattisgarh

सैन्य समारोह में उमड़ा जनसैलाब, मुख्यमंत्री साय ने आयोजन को एक दिन और बढ़ाने का किया एलान…

breaking Chhattisgarh

पीएम नरेंद्र मोदी ने जारी की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त, देश के 9 करोड़ 40 लाख से अधिक किसानों के खातों में पहुंची 20 हजार करोड़ की राशि …

breaking Chhattisgarh

नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर 31 नक्सलियों का सफाया, शाह-साय के बीच हुई ये बात

breaking National

BJP नेता रूपा गांगुली गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला? Mahabharat में द्रौपदी का किरदार निभाकर हुईं थीं फेमस- Roopa Ganguly Arrested

breaking Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ से जल्द विदा होगा मानसून, October में बदलेगा मौसम, फिर पड़ेगी ठंड

breaking Chhattisgarh

विधायक देवेंद्र यादव ने कोर्ट में लगाई गुहार, लेकिन फिर भी बढ़ गई मुश्किलें; जानें कब होगी अगली सुनवाई

breaking Chhattisgarh

रेलवे कर्मचारियों को मोदी सरकार का ‘दिवाली तोहफा’, मिलेगा 78 दिनों का बोनस

breaking Chhattisgarh

भाजपा का पोस्टर वार: बीजेपी ने कांग्रेस राज्यसभा सांसदों का पोस्टर जारी कर लिखा- लापता, कांग्रेस ने किया पलटवार

breaking Chhattisgarh

राजीव की जगह फिर से दीनदयाल, दूसरी बार बदला गया दो योजनाओं का नाम

breaking Chhattisgarh

कांग्रेस को न्याय नहीं क्षमा यात्रा निकालनी चाहिए- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

breaking Chhattisgarh

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया माल्यार्पण, झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

breaking Chhattisgarh

दुर्ग से नागपुर के बीच दौड़ेगी छत्‍तीसगढ़ की पहली वंदे मेट्रो, दूसरे ट्रेनों से सस्‍ता है किराया

breaking Chhattisgarh

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की घोषणा, भगवान बिरसा मुण्डा की स्मृति में छत्तीसगढ़ के हर जिले में 15 नवंबर को मनाया जाएगा ’जनजातीय गौरव दिवस’

breaking Chhattisgarh

साय सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार की दो योजनाओं का बदला नाम, राजीव गांधी की जगह दीनदयाल उपाध्याय को दिया स्थान

breaking Chhattisgarh

शराब घोटाला: हाई कोर्ट ने खारिज की त्रिपाठी और ढिल्लन की जमानत याचिका…

breaking Chhattisgarh

कब से होगी धान खरीदी और कितना होगा समर्थन मूल्य? किसानों के लिए सरकार की बड़ी तैयारी, जानें कैसी होगी नई नीति

breaking Chhattisgarh

दशहरा-दिवाली से पहले आमलोगों को झटका! बढ़ गए LPG सिलेंडर के दाम, आज से बदलेंगे ये नियम

breaking Chhattisgarh

रायपुर के साइंस कालेज मैदान में सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन 5 और 6 अक्टूबर को, सीएम साय ने कहा – प्रदेशवासियों के लिए भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम से परिचित होने का महत्वपूर्ण अवसर

breaking Chhattisgarh

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के DPR को मंजूरी, केंद्रीय परिवहन मंत्री ने दी 10,000 करोड़ की सौगात

कविता

poetry

गाँधी जयंती पर विशेष : जन कवि कोदूराम ‘दलित’ के काव्य मा गाँधी बबा : आलेख, अरुण कुमार निगम

poetry

रचना आसपास : ओमवीर करन

poetry

कवि और कविता : डॉ. सतीश ‘बब्बा’

poetry

ग़ज़ल आसपास : नूरुस्सबाह खान ‘सबा’

poetry

स्मृति शेष : स्व. ओमप्रकाश शर्मा : काव्यात्मक दो विशेष कविता – गोविंद पाल और पल्लव चटर्जी

poetry

हरेली विशेष कविता : डॉ. दीक्षा चौबे

poetry

कविता आसपास : तारकनाथ चौधुरी

poetry

कविता आसपास : अनीता करडेकर

poetry

‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के संपादक व कवि प्रदीप भट्टाचार्य के हिंदी प्रगतिशील कविता ‘दम्भ’ का बांग्ला रूपांतर देश की लोकप्रिय बांग्ला पत्रिका ‘मध्यबलय’ के अंक-56 में प्रकाशित : हिंदी से बांग्ला अनुवाद कवि गोविंद पाल ने किया : ‘मध्यबलय’ के संपादक हैं बांग्ला-हिंदी के साहित्यकार दुलाल समाद्दार

poetry

कविता आसपास : पल्लव चटर्जी

poetry

कविता आसपास : विद्या गुप्ता

poetry

कविता आसपास : रंजना द्विवेदी

poetry

कविता आसपास : श्रीमती रंजना द्विवेदी

poetry

कविता आसपास : तेज नारायण राय

poetry

कविता आसपास : आशीष गुप्ता ‘आशू’

poetry

कविता आसपास : पल्लव चटर्जी

poetry

कविता आसपास : सुधा वर्मा

poetry

‘छत्तीसगढ़ आसपास’ •साहित्य { पितृ दिवस पर विशेष कविताएं } •तारकनाथ चौधुरी •डॉ. दीक्षा चौबे •रंजना द्विवेदी •डॉ. बलदाऊ राम साहू

poetry

साहित्य आसपास : विनय सागर जायसवाल

poetry

कविता आसपास : रंजना द्विवेदी

कहानी

story

लघुकथा : डॉ. सोनाली चक्रवर्ती

story

कहिनी : मया के बंधना – डॉ. दीक्षा चौबे

story

🤣 होली विशेष :प्रो.अश्विनी केशरवानी

story

चर्चित उपन्यासत्रयी उर्मिला शुक्ल ने रचा इतिहास…

story

रचना आसपास : उर्मिला शुक्ल

story

रचना आसपास : दीप्ति श्रीवास्तव

story

कहानी : संतोष झांझी

story

कहानी : ‘ पानी के लिए ‘ – उर्मिला शुक्ल

story

व्यंग्य : ‘ घूमता ब्रम्हांड ‘ – श्रीमती दीप्ति श्रीवास्तव [भिलाई छत्तीसगढ़]

story

दुर्गाप्रसाद पारकर की कविता संग्रह ‘ सिधवा झन समझव ‘ : समीक्षा – डॉ. सत्यभामा आडिल

story

लघुकथा : रौनक जमाल [दुर्ग छत्तीसगढ़]

story

लघुकथा : डॉ. दीक्षा चौबे [दुर्ग छत्तीसगढ़]

story

🌸 14 नवम्बर बाल दिवस पर विशेष : प्रभा के बालदिवस : प्रिया देवांगन ‘ प्रियू ‘

story

💞 कहानी : अंशुमन रॉय

story

■लघुकथा : ए सी श्रीवास्तव.

story

■लघुकथा : तारक नाथ चौधुरी.

story

■बाल कहानी : टीकेश्वर सिन्हा ‘गब्दीवाला’.

story

■होली आगमन पर दो लघु कथाएं : महेश राजा.

story

■छत्तीसगढ़ी कहानी : चंद्रहास साहू.

story

■कहानी : प्रेमलता यदु.

लेख

Article

तीन लघुकथा : रश्मि अमितेष पुरोहित

Article

व्यंग्य : देश की बदनामी चालू आहे ❗ – राजेंद्र शर्मा

Article

लघुकथा : डॉ. प्रेमकुमार पाण्डेय [केंद्रीय विद्यालय वेंकटगिरि, आंध्रप्रदेश]

Article

जोशीमठ की त्रासदी : राजेंद्र शर्मा

Article

18 दिसंबर को जयंती के अवसर पर गुरू घासीदास और सतनाम परम्परा

Article

जयंती : सतनाम पंथ के संस्थापक संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी

Article

व्यंग्य : नो हार, ओन्ली जीत ❗ – राजेंद्र शर्मा

Article

🟥 अब तेरा क्या होगा रे बुलडोजर ❗ – व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा.

Article

🟥 प्ररंपरा या कुटेव ❓ – व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा

Article

▪️ न्यायपालिका के अपशकुनी के साथी : वैसे ही चलना दूभर था अंधियारे में…इनने और घुमाव ला दिया गलियारे में – आलेख बादल सरोज.

Article

▪️ मशहूर शायर गीतकार साहिर लुधियानवी : ‘ जंग तो ख़ुद ही एक मसअला है, जंग क्या मसअलों का हल देगी ‘ : वो सुबह कभी तो आएगी – गणेश कछवाहा.

Article

▪️ व्यंग्य : दीवाली के कूंचे से यूँ लक्ष्मी जी निकलीं ❗ – राजेंद्र शर्मा

Article

25 सितंबर पितृ मोक्ष अमावस्या के उपलक्ष्य में… पितृ श्राद्ध – श्राद्ध का प्रतीक

Article

🟢 आजादी के अमृत महोत्सव पर विशेष : डॉ. अशोक आकाश.

Article

🟣 अमृत महोत्सव पर विशेष : डॉ. बलदाऊ राम साहू [दुर्ग]

Article

🟣 समसामयिक चिंतन : डॉ. अरविंद प्रेमचंद जैन [भोपाल].

Article

⏩ 12 अगस्त- भोजली पर्व पर विशेष

Article

■पर्यावरण दिवस पर चिंतन : संजय मिश्रा [ शिवनाथ बचाओ आंदोलन के संयोजक एवं जनसुनवाई फाउंडेशन के छत्तीसगढ़ प्रमुख ]

Article

■पर्यावरण दिवस पर विशेष लघुकथा : महेश राजा.

Article

■व्यंग्य : राजेन्द्र शर्मा.

राजनीति न्यूज़

breaking Politics

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उदयपुर हत्याकांड को लेकर दिया बड़ा बयान

Politics

■छत्तीसगढ़ :

Politics

भारतीय जनता पार्टी,भिलाई-दुर्ग के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय जे.दानी,लल्लन मिश्रा, सुरेखा खटी,अमरजीत सिंह ‘चहल’,विजय शुक्ला, कुमुद द्विवेदी महेंद्र यादव,सूरज शर्मा,प्रभा साहू,संजय खर्चे,किशोर बहाड़े, प्रदीप बोबडे,पुरषोत्तम चौकसे,राहुल भोसले,रितेश सिंह,रश्मि अगतकर, सोनाली,भारती उइके,प्रीति अग्रवाल,सीमा कन्नौजे,तृप्ति कन्नौजे,महेश सिंह, राकेश शुक्ला, अशोक स्वाईन ओर नागेश्वर राव ‘बाबू’ ने सयुंक्त बयान में भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव से जवाब-तलब किया.

breaking Politics

भिलाई कांड, न्यायाधीश अवकाश पर, जाने कब होगी सुनवाई

Politics

धमतरी आसपास

Politics

स्मृति शेष- बाबू जी, मोतीलाल वोरा

Politics

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हलचल

breaking Politics

राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहा- मर्यादित भाषा में रखें अपनी बात

Politics

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने डाॅ. नरेन्द्र देव वर्मा पर केन्द्रित ‘ग्रामोदय’ पत्रिका और ‘बहुमत’ पत्रिका के 101वें अंक का किया विमोचन

Politics

मरवाही उपचुनाव

Politics

प्रमोद सिंह राजपूत कुम्हारी ब्लॉक के अध्यक्ष बने

Politics

ओवैसी की पार्टी ने बदला सीमांचल का समीकरण! 11 सीटों पर NDA आगे

breaking Politics

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, ग्वालियर में प्रेस वार्ता

breaking Politics

अमित और ऋचा जोगी का नामांकन खारिज होने पर बोले मंतूराम पवार- ‘जैसी करनी वैसी भरनी’

breaking Politics

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, भूपेश बघेल बिहार चुनाव के स्टार प्रचारक बिहार में कांग्रेस 70 सीटों में चुनाव लड़ रही है

breaking National Politics

सियासत- हाथरस सामूहिक दुष्कर्म

breaking Politics

हाथरस गैंगरेप के घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा, पढ़िए पूरी खबर

breaking Politics

पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना के बाद, पीसीसी चीफ ने जांच समिति का किया गठन