- Home
- Chhattisgarh
- ‘आर्टकॉम’ ने हर आंगन एक पेड़ अभियान को आगे बढ़ाते हुए तीन जगहों पर वृक्षारोपण किया : सांसद विजय बघेल व रजनी बघेल के वैवाहिक वर्षगांठ पर उनके करकमलों द्वारा पौधारोपण किया गया और ‘आर्टकॉम’ टीम ने टी-शर्ट देकर उन्हें बधाई दी
‘आर्टकॉम’ ने हर आंगन एक पेड़ अभियान को आगे बढ़ाते हुए तीन जगहों पर वृक्षारोपण किया : सांसद विजय बघेल व रजनी बघेल के वैवाहिक वर्षगांठ पर उनके करकमलों द्वारा पौधारोपण किया गया और ‘आर्टकॉम’ टीम ने टी-शर्ट देकर उन्हें बधाई दी
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [23 जून, 2024] : आज हर आंगन एक पेड़ की टीम ने सर्वप्रथम दुर्ग के लोकप्रिय सांसद श्री विजय बघेल व रजनी जी के विवाह के वर्षगाठ के अवसर पर उनके हाथों से पौधे रोप कर व टीम आर्टकॉम की नयी टी-शर्ट देकर उन्हें बधाई दी! तत्पश्चात भिलाई शहर के पूर्व पुलिस अधिकारी सी एस पी सतपती जी ने आर्ट कॉम की टीम को प्रियदर्शनी परिसर के गुलमोहर उद्यान मे वृक्षारोपण हेतु आमंत्रित किया और टीम ने आज प्रियदर्शनी परिसर के गुलमोहर उद्यान मे 50 पौधों का रोपण किया गया. इसके पश्चात आरएसएस के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में महर्षि दयानंद विद्यालय एवं सरस्वती शिशु मंदिर में 30 पौधे लगाए गए.
विजय बघेल ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कम से कम एक वृक्ष हर व्यक्ति हर साल लगाएं एवं उसका संरक्षण भी करें पूर्व सीएसपी वीरेंद्र सतपती ने ‘आर्टकॉम’ की टीम को इस नेक काम के लिए बधाई देते हुए कहा कि जब हम ऑक्सीजन इन पेड़ों से उधार के तौर पर लेते हैं तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम भी उनके उधार को चुकता करने के लिए हर वर्ष एक पेड़ जरूर लगाएं.
इस अवसर पर ‘आर्टकॉम’ के करमजीत सिंह, शारदा गुप्ता, डॉ रमेश श्रीवास्तव, अमिताभ भट्टचार्य, हंसराज पटेल, श्रीनिवास मिश्रा ,संतोष जायसवाल, संजय तिवारी,मदन सेन, विनोद उपाध्यय,आंनद पाण्डेय,श्रीराम, संगम अग्रवाल, देवांगन, आईपी मिश्रा व निशु पाण्डेय उपस्थित थे एवं प्रियदर्शनी परिसर पश्चिम में रेसिडेंट्स एसोसिएशन प्रियदर्शनी परिसर पश्चिम के अध्यक्ष वीरेंद्र सतपथी के साथ अरविन्द पांडे, सुनील सोनी, श्रीमती कल्पना सोनी,अनंत सोनी, श्रीमती सुधा सोनी, श्रीमती ज्योति कोष्टा, डॉ. ए. पी.सावंत,डॉ. श्रीमती सुगम सावंत, सुंदर बंसल, सुनील बंसल, रमेश अग्रवाल, महेश गुप्ता, सज्जन अग्रवाल की उपस्थिति में लगाया गया l
‘आर्टकॉम’ से जुड़ने के लिए आप संपर्क कर सकते हैं-
•निशु कुमार पाण्डेय, संस्थापक
•’आर्टकॉम’
• 93039 20002
• 88786 20002
🙏