- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा लीज रिन्यूअल के नाम पर मांगी जा रही राशि का भुगतान ना करें! : स्टील सिटी चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में लिया गया निर्णय : दुर्ग सांसद विजय बघेल के माध्यम से समस्याओं के निदान के लिए उच्च स्तरीय प्रयास जारी है
भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा लीज रिन्यूअल के नाम पर मांगी जा रही राशि का भुगतान ना करें! : स्टील सिटी चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में लिया गया निर्णय : दुर्ग सांसद विजय बघेल के माध्यम से समस्याओं के निदान के लिए उच्च स्तरीय प्रयास जारी है
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ : भिलाई स्टील सिटी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स भिलाई के द्वारा शहर सामाजिक शैक्षणिक धार्मिक एवं व्यापारिक संस्थाओं की संयुक्त बैठक सेक्टर 6 अग्रसेन भवन में आयोजित की गई बैठक में चेंबर के आव्हान पर सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा लीज रिन्यूअल के नाम पर मांगी जा रही राशि का भुगतान नहीं करने का निर्णय लिया सभी ने सर्व सम्मत प्रस्ताव पास कर स्टील सिटी चेंबर के सुझाव को स्वीकार किया और भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा किसी भी तरह से मानसिक शारीरिक और आर्थिक प्रताड़ना देने की कोशिश की जाती है तो एकजुट होकर भिलाई इस्पात संयंत्र के खिलाफ संघर्ष की महिम आरंभ करने की बाद की है । आज की बैठक में लगभग 28 सामाजिक शैक्षणिक एवं धार्मिक संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे दिन में सिंधी ब्रदर मंडल सतनाम भवन सेंट थॉमस कॉलेज एमजीएम सेक्टर 6 मैत्री विद्या निकेतन अय्यप्पा सेवा संघ गुजराती समाज भिलाई मलयालम धर्मशाला भिलाई केरल समाज ब्रजमंडल न्यू सिविक सेंटर रेजिडेंट्स एसोसिएशन जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 4 गुरुद्वारा प्रबंध समिति सेक्टर 6 जैन मिलन सेक्टर 6 श्री खंडेलवाल दिगंबर जैन सभा मोहनलाल बाकलीवाल भवन, मानव सेवा परिसर भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट जमा मस्जिद सेक्टर 6 कान्यकुब्ज समाज शंकरा एजुकेशन सोसाइटी,सहित स्टील सिटी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारी ज्ञानचंद बाकलीवाल बीएसपी मार्केट मड़ौदा ,पी एल पाठे डी एच सिंह, बीएसपी मार्केट रिसाली गुरनाम सिंह राजेश दोढी, सेक्टर 10 व्यापारी संघ के अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता भागचंद जैन अजय कनौजिया प्रवीण तिवारी भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ सहित लगभग डेढ़ सौ प्रतिनिधियों ने आज की बैठक में अपने संस्था संगठनों की ओर से उपस्थिति दर्ज कराई।
स्टील सिटी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने संस्था के प्रतिनिधियों के सवालों का जवाब दिया और विनम्रता पूर्वक अपील करते हुए कहा कि कोई भी संस्था और एजेंसी लीज रिन्यूअल के नाम से भिलाई इस्पात संयंत्र के साथ किसी भी तरह का कोई समझौता न करें । बीएसपी के हर पत्र का जवाब बनाकर भेजा जाए और किसी के दबाव में ना आए सांसद विजय बघेल के माध्यम से समस्याओं के निदान के लिए उच्च स्तरीय प्रयास जारी है और समस्या का हाल भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा हमारे किए गए करार के मुताबिक भारतीय इस्पात प्राधिकरण को देना होगा लीज अनुबंध की धाराओं के मुताबिक नई तरह मीटिंग में निर्णय लिए जाने के बाद लागू होनी चाहिए पूर्व के आबंटन धारकों पर नहीं।
स्टील सिटी चेंबर के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने के वहां पर उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर एक मत से एक साथ रहने की सहमति बनाई । और सांसद विजय बघेल को अपनी शुभकामनाएं देते हुए समस्याओं के निदान के लिए स्टील सिटी चेंबर के साथ रहने की बात कही। स्टील सिटी चेंबर के महासचिव दिनेश सिंघल ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी व्यापारियों सामाजिक शैक्षणिक एवं धार्मिक संख्या संस्था के प्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रदर्शन किया।
▪️▪️▪️