- Home
- Chhattisgarh
- पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक लाख इनामी नक्सली ढेर, कई बड़ी घटनाओं में था शामिल , हथियार सहित बड़ी मात्रा मे नक्सल सामाग्री बरामद
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक लाख इनामी नक्सली ढेर, कई बड़ी घटनाओं में था शामिल , हथियार सहित बड़ी मात्रा मे नक्सल सामाग्री बरामद
सुकमा: सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पालिक को नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी, जिसपर जिला बल, डीआरजी एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी जब सूचना स्थल पर सर्चिंग के लिए ग्राम तुमारगुट्टा, सिंगावरम व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए, अभियान के दौरान तुमारगुट्टा, सिंगावरम के जंगल-पहाड़ को सर्च करते हुए आगे बढ़ रहे थे, तभी पूर्व से घात लगाकर बैठे नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को जान से मारने व हथियार लूटने की नीयत से फायरिंग की गई. जिसका सुरक्षाबलों ने मुह तोड़ जवाब देते हुए जवाबी फायरिंग की। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल-पहाड़ी की आड़ में भाग गये। जिसके बाद घटना स्थल की सर्चिंग करने पर 1 अज्ञात पुरूष नक्सली का शव व शव के पास 1 नग भरमार बंदुक, 1 नग पिट्टू, जिसमें 3 पैकेट बैटरी वायर लाल-काला लगा हुआ, 1. नग वाकी-टाकी (वायरलेस सेट), चार्जर 1 नग लाल-काला वायर लगा, कोर्डेक्स वायर लगभग 1फीट, 2 नग जिलेटिन रॉड, एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया।
उक्त पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्ती ऑपरेशन टीम शामिल आत्मसमर्पित नक्सली व पुलिस कर्मियों द्वारा किया गया, मारे गये नक्सली का नाम सोड़ी नरसा है, जो प्रतिबंधित नक्सल संगठन में सुरपनगुड़ा आरपीसी मिलिशिया कमांडर है, जिसपर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पद के अनुरुप एक लाख रूपये एवं पुलिस अधीक्षक सुकमा द्वारा दस हजार रूपये मात्र ईनाम घोषित है। मारा गया नक्सली कई घटनाओं मे था शामिल।