- Home
- Chhattisgarh
- एक्टिंग छोड़ने पर बोलीं Kangana Ranaut, कहा – प्लान नहीं है कि मैं इधर जाऊं …
एक्टिंग छोड़ने पर बोलीं Kangana Ranaut, कहा – प्लान नहीं है कि मैं इधर जाऊं …
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने साल 2024 से राजनीति में अपनी नई पारी की शुरूआत की है. वह बीजेपी में शामिल हुईं और फिर वह मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सांसद बन गई हैं. इन दिनों वह अपने पॉलिटिकल करियर पर फोकस कर रही हैं, जिसकी वजह से ये कयास लगने लगे थे कि क्या अब वह बॉलीवुड में काम नहीं करेंगी. वहीं, इस पर कंगना रनौत ने अपना प्लान साझा किया है.
ट्रेलर लॉन्च में किया बड़ा ऐलान
बता दें कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ ट्रेलर लॉन्च के दौरान कंगना रनौत ने प्लान बताते हुए कहा कि, ‘क्या मैं एक्टिंग करना जारी रखूंगी, मुझे लगता है कि यह एक ऐसा सवाल है, जिस पर मैं चाहती हूं कि दर्शक फैसला करें. जैसे मैंने कभी नहीं कहा कि मैं नेता बनना चाहती हूं. लोगों को कहना चाहिए कि आपको लीडर बनना चाहिए. चाहे कोई पार्टी सर्वे करे या आपको टिकट देने का जो भी मापदंड हो, यह लोगों की पसंद है कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए था. अगर इमरजेंसी हिट हो जाती है और वे मुझे और देखना चाहते हैं, तो मैं एक्टिंग करना जारी रखूंगी.
एक्टिंग छोड़ने पर बोलीं कंगना रनौत
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कंगना रनौत ने कहा कि ‘अगर मुझे लगता है कि मुझे पॉलिटिक्स में अधिक सफलता मिल रही है और वहां मेरी ज्यादा जरूरत है… हम वहां जाते हैं, जहां हमारी जरूरत होती है, सम्मान मिलता है और वैल्यू होती है. मैं चाहती हूं कि लाइफ मेरा फैसला करें कि मुझे आगे क्या करना है. वैसे मेरा ऐसा कोई प्लान तो नहीं है कि मैं इधर जाऊं या उधर जाऊं.
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म के ट्रेलर इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है. ‘इमरजेंसी’ के माध्यम से इंदिरा गांधी को अलग नजरिए से पेश करने की कोशिश की गई है. फिल्म के ट्रेलर में दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक की भी झलक देखने को मिल रही है. बात करें फिल्म के रिलीज डेट की तो ये 6 सितंबर 2024 में थिएटर्स में लगेगी. उम्मीद की जा सकती है कि कंगना रनौत फिल्म से कुछ नया दिखाने वाली हैं जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाएगी.