कुम्हारी आसपास, नाबालिग लड़की का शारीरिक शोषण
●आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
●अपराधियों को पकड़ने में कुम्हारी पुलिस को मिली सफलता
कुम्हारी में पुराने बतरा रोलिंग में मजदूर काम पर जाते थे. अब यहाँ दूसरा काम होता है, लेकिन मजदूर अब भी काम पर आते हैं. तेरह दिसंबर को दोपहर 1 बजे नाबालिग मजदूर यहाँ से गायब हो गई. उसकी माँ ने कुम्हारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. कुम्हारी थाने ने गुम इंसान क्र. 37/2020 तथा अपराध क्र. 198/2020 के तहत इस मामले पर सजगतापूर्वक कार्यवाही की. पुलिस ने राजा बाबू महिलांग पिता शत्रुहन महिलांग उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से गायब नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया. आरोपी गोता माटरा थाना नंदनी, जिला दुर्ग का निवासी है.
पीड़िता ने महिला अधिकारी को जानकारी दी कि आरोपी उसे शादी का प्रलोभन देकर उसे अपने भाई के घर बस में बिठाकर ग्राम कुसमी ले गया था. यहाँ पर आरोपी ने उसका शारीरिक शोषण किया.
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 363, 366, 376 ताहि, 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
इस मामले को अंजाम तक पहुँचाने में निरीक्षक आशीष यादव, उपनिरीक्षक यशवंत सिंह जंघेल, आरक्षक राजकुमार सिंह, बंटी सिंह, शोभाराम साहू, दिलीप हरदे, शत्रुहन महतो, अमर सिंह की विशेष भूमिका रही.
ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री प्रशांत ठाकुर भापुसे के निर्देशानुशार अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री
विश्वास चन्द्राकर के मार्गदर्शन में नाबालिग बच्चों व महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही हेतु कुम्हारी थाना प्रभारी श्री आशीष यादव को निर्देशित किया गया था.
ऐसे संवेदनशील मामले में पुलिस की सफल कार्यवाही से नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है.
●सुरेश वाहने
●ब्यूरो प्रमुख,छत्तीसगढ़ आसपास