- Home
- Chhattisgarh
- ‘जश्न-ए-हुनर’ का फाइनल मुकाबला : ‘दी ऑर्ट गैलरी’ के तीसरे वार्षिकोत्सव समारोह में शायर नवेद रजा दुर्गवी, बांग्ला- हिंदी के कवि प्रकाशचंद्र मण्डल और यशवंत सूर्यवंशी ‘यश’ को ‘जश्न-ए-सदारत’ एवं ‘जश्न-ए- हुनर’ के सम्मान से नवाजा गया : विशेष मेहमान शरीक हुए- कवि गोविंद पाल और सामाजिक चिंतक आलोक कुमार चंदा : सूत्रधार थे रीत सिंह
‘जश्न-ए-हुनर’ का फाइनल मुकाबला : ‘दी ऑर्ट गैलरी’ के तीसरे वार्षिकोत्सव समारोह में शायर नवेद रजा दुर्गवी, बांग्ला- हिंदी के कवि प्रकाशचंद्र मण्डल और यशवंत सूर्यवंशी ‘यश’ को ‘जश्न-ए-सदारत’ एवं ‘जश्न-ए- हुनर’ के सम्मान से नवाजा गया : विशेष मेहमान शरीक हुए- कवि गोविंद पाल और सामाजिक चिंतक आलोक कुमार चंदा : सूत्रधार थे रीत सिंह
👉 { बाएँ से } नवेद रजा दुर्गवी, प्रकाशचंद्र मण्डल और यशवंत सूर्यवंशी ‘यश’
छत्तीसगढ़ आसपास [रायपुर] :
जश्न-ए-हुनर का फाइनल मुकाबला बीते 1 सितम्बर को रायपुर के ‘मेग्नोटो मॉल’ के संतोष सभागार में किया गया. मुशायरे व कवि सम्मेलन के जज थे- शायर नवेद रजा दुर्गवी, कवि प्रकाशचंद्र मण्डल और यशवंत सूर्यवंशी ‘यश’.
आयोजक रीत सिंह विगत 3 वर्षों से ‘दी ऑर्ट गैलरी’ संस्था का सृजन कर नए कलमकारों को मंच प्रदान कर, उनकी रचना को अनुभवी लेखकों व कवियों के सामने रचना पढ़ने का मौका दे रहे हैं, इससे नए कलमकारों को हौसलाअफ़ज़ाई मिलता है. मुशायरे की निजामत इरफानुद्दीन इरफान ने किया और विशेष गज़ल फनकार कलाम पेश किया राकेश तिवारी. भाग लेने वाले नए कलमकार थे- निखिल, साजित, जावेद, रवि, सुरभि, रंजीत सिंग, अनिल और प्रशांत.
इस मौके पर ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ के अध्यक्ष व अंतर्राष्ट्रीय कवि गोविंद पाल को संस्था की तरफ से शॉल, श्रीफल एवं सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया. छत्तीसगढ़ राज्य के 8 प्रतिभागी को भी सम्मान अतिथियों ने किया.
आभार व्यक्त आयोजन के सूत्रधार रीत सिंह ने किया.
▪️
आयोजन की कुछ सचित्र झलकियाँ-
👉 गोविंद पाल नए कलमकारों को कविता की बारीकी से अवगत कराते हुए…
👉 संस्था की तरफ से सम्मान {बाएँ से} यशवंत सूर्यवंशी ‘यश’, प्रकाशचंद्र मण्डल, नवेद रजा दुर्गवी, गोविंद पाल और आलोक कुमार चंदा
▪️ प्रकाशचंद्र मण्डल कवि और कविता के संदर्भ में अपनी बात रखते हुए…
_____________