तेलीबांधा पुलिस की लापरवाही सामने आई, कार से महिला को कुचलकर भागे आरोपी का मामला किया रफा-दफा
हालहि दिनों में राजधानी पुलिस का रवैया हर अलग मामले में अलग तरह का हो जाता है। खासतौर पर तेलीबांधा पुलिस अपराधिक प्रकरणों को अपने मुताबिक हैंडल करने के लिए इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।
इसका जीवंत उदाहरण अभी सामने आया है, जिसमें एक दोपहिया सवार महिला को ठोकर मारकर फरार होने वाले कार चालक के खिलाफ कार्रवाई में बहुत देरी की गई, उस पर उसे मुचलके पर छोड़ दिया गया, जबकि इस हादसे में महिला के बाएं कंधा बुरी तरह से चोटिल हो गया है, जिसे ठीक करने में करीब 3 माह का समय लगना तय है।
यह मामला इसी महीने के दिनांक 9 दिसंबर दोपहर 12 बजे की है, जब महिला शिक्षिका पचपेड़ी नाका स्थित निवास से माना स्थित विकलांग स्कूल जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार चालक ने उन्हें ठीक उद्योग भवन के सामने जोर की ठोकर मार दी। इस घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जबकि महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई। इस हादसे में शिक्षिका का बांया कांधा फ्रेक्चर हो गया है और ऑपरेशन करना पड़ा है।
इस मामले की तुरंत तेलीबांधा पुलिस में शिकायत की गई साथ ही उस गाड़ी का नम्बर भी दर्ज कराया गया लेकिन पुलिस द्वारा नरमी बरदते हुये 13 दिनों तक तेलीबांधा पुलिस केवल पीड़ित पक्ष को दिलासा मात्र देने के कुछ नहीं की।
तेलीबांधा पुलिस के इस उदासीन रवैये के खिलाफ जब उच्च अधिकारियों से बात की गई, तब जाकर आरोपी को हिरासत में लिये जाने की सूचना दी गई, लेकिन उसे तत्काल मुचलके पर रिहा कर दिया गया।