- Home
- Chhattisgarh
- ‘बंगीय साहित्य संस्था’ के त त्वावधान में कॉफी विथ साहित्यिक विचार-विमर्श साप्ताहिक आड्डा – 52
‘बंगीय साहित्य संस्था’ के त त्वावधान में कॉफी विथ साहित्यिक विचार-विमर्श साप्ताहिक आड्डा – 52
👉 [बाएँ से] रविंद्रनाथ देबनाथ, दुलाल समाद्दार, आलोक कुमार चंदा, समरेंद्र विश्वास, बृजेश मलिक, पल्लव चटर्जी, गोविंद पाल, वीरेंद्रनाथ सरकार, प्रकाशचंद्र मण्डल, सोमाली शर्मा, स्मृति दत्ता, बानी चक्रवर्ती और माला बनर्जी.
छत्तीसगढ़ आसपास [इंडियन कॉफी हाउस, भिलाई निवास से आलोक कुमार चंदा की रपट] :
‘बंगीय साहित्य संस्था’ बांग्ला साहित्य को छत्तीसगढ़ में विगत 60 वर्षों से जीवंत बनाए हुए है. इस संस्था की नींव बांग्ला के ख्यातिलब्ध लेखक स्व. शिबव्रत देवानजी ने की थी. संस्था की वर्तमान अध्यक्षा हैं बांग्ला की कवयित्री श्रीमती बानी चक्रवर्ती. संस्था द्वारा बांग्ला भाषा में एक साहित्यिक पत्रिका ‘मध्यबलय’ का नियमित प्रकाशन किया जाता है. ‘मध्यबलय’ लिटिल मेंगजीन के संपादक हैं, देश के सुप्रसिद्ध बांग्ला के कवि दुलाल समाद्दार.
‘बंगीय साहित्य संस्था’ द्वारा कैलेंडर वर्ष में अनेकों साहित्यिक आयोजन के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण साहित्यिक आयोजन है- ‘कॉफी विथ साहित्यिक विचार-विमर्श साप्ताहिक आड्डा’. इस बैठक की 52 कड़ी 7 सितम्बर, 2024 को इंडियन कॉफी हाउस के भिलाई निवास में सम्पन्न हुई.
आज के इस विचार-विमर्श में शामिल हुए-
‘बंगीय साहित्य संस्था’ की सभापति श्रीमती बानी चक्रवर्ती, उप सभापति व बांग्ला लेखिका श्रीमती स्मृति दत्ता, उपदेशटा व कवि गोविंद पाल, उप सचिव व कवि प्रकाशचंद्र मण्डल, बांग्ला कवि समरेंद्र विश्वास, दुलाल समाद्दार, पल्लव चटर्जी, सामाजिक चिंतक आलोक कुमार चंदा, राष्ट्रवादी कवि बृजेश मलिक, लेखक वीरेंद्रनाथ सरकार, बांग्ला कवयित्री श्रीमती सोमाली शर्मा, श्रीमती माला बनर्जी, साहित्यिक चिंतक रविंद्रनाथ देबनाथ और कवि आर.राजेंद्र नायडू.
▪️ ‘बंगीय साहित्य संस्था’ के सदस्य विचार-विमर्श और कविता पाठ में-
▪️ प्रारंभ में ‘खुखु दुलाल समाद्दार मेमोरियल फाउंडेशन’ के संयोजक दुलाल समाद्दार ने आगामी 15 सितम्बर को होने वाले कार्यक्रम की जानकारी से अवगत कराया.
▪️ आज के ‘कॉफी विथ साहित्यिक विचार-विमर्श आड्डा’ की अध्यक्षता बानी चक्रवर्ती, संचालन प्रकाशचंद्र मण्डल और आभार व्यक्त स्मृति दत्ता ने किया.
०००