- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग : नए नाम और फॉर्मेट में कराई जायेगी ‘सीपीएल टी 20’ क्रिकेट प्रतियोगता : बीसीसीआई और क्रिकेट संघ द्वारा भेजी गई गाइडलाइन का होगा पालन- प्रवीण जैन, अध्यक्ष, वीर स्पोर्ट्स क्लब
छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग : नए नाम और फॉर्मेट में कराई जायेगी ‘सीपीएल टी 20’ क्रिकेट प्रतियोगता : बीसीसीआई और क्रिकेट संघ द्वारा भेजी गई गाइडलाइन का होगा पालन- प्रवीण जैन, अध्यक्ष, वीर स्पोर्ट्स क्लब
छत्तीसगढ़ आसपास [भिलाई] :
छत्तीसगढ़ प्रदेशवासियों की मांग पर हमारे द्वारा लगातार दो संस्करण सीपीएल टी20 “छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग” क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन कराया गया तथा तीसरे संस्करण की तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। मुख्य आयोजनकर्ता एवं वीर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बतलाया कि छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा प्रदेश की पहली आधिकारिक प्रीमियर लीग प्रतियोगिता “सीसीपीएल” इसी वर्ष से प्रारंभ कराई गई जिसका हम स्वागत करते हैं और अब इस लिए इससे मिलते जुलते नाम और फॉर्मेट में आगे कोई प्रतियोगिता कराए जाने के पक्ष में हमारी संस्था नहीं है, जिससे किसी भी तरह का गलत संदेश जाये। इस लिए हमनें खेल और खिलाड़ियों के हित में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ से मान्यता एवं उचित गाइडलाइन मांगी थी, जिसके जबाव में क्रिकेट संघ ने हमें बीसीसीआई द्वारा जारी दिशा निर्देश पत्र क्रमांक 529 / सीएससीएस / 2024 – 25 दिनांक 22/8/24 के मध्यम से भेजी है, जिसमें प्रकाशित निर्देशों को हमारी संस्था ने स्वीकार कर क्रिकेट संघ को पत्र भेजा है और निम्न लिखित स्वीकृति प्रदान की गई है:
1. क्रिकेट प्रतियोगिता में किसी भी तरह का प्रीमियर लीग /टी 20/ प्रीमियर / क्रिकेट प्रीमियर लीग जैसे नामों का उल्लेख नही किया जायेगा।
2. प्रतियोगिता क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित की जाएगी, इस प्रतियोगिता में प्रदेश के नवोदित, प्रतिभाशाली एवं इक्षुक खिलाड़ियों को ही अवसर प्रदान किया जायेगा, जिन्हे अन्यत्र कहीं खेलने का मौका नही मिल पाता है।
3. हमारी संस्था द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता सीएससीएस/बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली किसी भी प्रतियोगिता के समानांतर नही कराई जायेगी।
सीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे संस्करण के चेयरमैन उद्योगपति प्रवीण झा एवं अजहर अली एडवोकेट.ने कहा है कि हमारी संस्था खेल और खिलाड़ियों के सर्वागीन विकास में सदा तत्पर है और सभी खेल संघों के साथ मिलकर खिलाड़ियों के हित में फैसले लेते रहेगी, इस लिए अब यह क्रिकेट प्रतियोगिता नए नाम और फॉर्मेट के साथ छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देशों के अनुरूप वर्ष के अंत में कराई जायेगी।
[ • रपट : डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी, ब्यूरो प्रमुख ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ]
०००
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)
ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़