- Home
- Chhattisgarh
- मुलाकात : केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी और ‘सेल’ चे यरमैन अमरेंदू प्रकाश से ‘भिलाई इस्पात मजदूर संघ’ के महामंत्री चन्ना केशवलू एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष सन्नी इप्पन ने मुलाकात कर भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मियों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों से अवगत कराया गया…
मुलाकात : केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी और ‘सेल’ चे यरमैन अमरेंदू प्रकाश से ‘भिलाई इस्पात मजदूर संघ’ के महामंत्री चन्ना केशवलू एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष सन्नी इप्पन ने मुलाकात कर भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मियों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों से अवगत कराया गया…
👉 ‘बीएमएस’ के महामंत्री चन्ना केशवलू और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सन्नी इप्पन, एचडी कुमार स्वामी से भेंट करते हुए…
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
17 सितम्बर : केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री श्री एच डी कुमार स्वामी एवं सेल अध्यक्ष श्री अमरेन्दू प्रकाश जी के साथ भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष सन्नी इप्पन ने मुलाक़ात कर बीएसपी कर्मियों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों से अवगत कराया गया की विगत तीन वर्षों से सेल कार्मिकों का वेतन समझौता MOU (वर्ष-2021) अल्प बहुमत से पारित कर कर्मचारियों को वेतन भुगतान किया जा रहा है | MOU के तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी इस वेतन समझौता का एग्रीमेंट संपन्न नहीं हुआ है | MOA के अब तक लंबित होने की वजह से कर्मचारियों के 39 माह का एरियर्स, 58 महीने के पर्क्स का एरियर्स एवं ब्याज सहित, भत्ते एवं वेतन से जुड़े अन्य आर्थिक सुविधाएँ में निर्णय स्थगित रह गए है | जिससे कर्मचारी प्रति माह अत्यधिक आर्थिक नुकसान से गुजर रहे है | भिलाई इस्पात संयंत्र से ट्रांसपर हुए कर्मचारी रामकेश मीणा एवं पवन देशवाल की भिलाई इस्पात संयंत्र में वापसी किया जाये । R I N L संयंत्र को सेल में विलय किया जाये | बोनस के फ़ार्मूले को परिवर्तित किया जाये एवं बोनस 2022 में मिले 40500/- राशि से ज़्यादा राशि दिया जाये | भिलाई को स्टील सिटी बनाया जाये | ठेका श्रमिकों को केंद्रीय वेतन दिया जाये ।इन सभी मुद्दों को इस्पात मंत्री ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए सेल चेयरमैन को जल्द से जल्द सभी मुद्दों को हल करने का निर्देश दिया.
👉 केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी का अभिनंदन करते हुए चन्ना केशवलू, सन्नी इप्पन
०००