- Home
- Chhattisgarh
- 61वीं आमसभा : इस्पात कर्मचारी को-आपरेटिव क्रेडिड सोसाइटी लिमिटेड की वार्षिक आमसभा 22 सितम्बर को : सोसाइटी के अध्यक्ष बृजबिहारी मिश्र वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे
61वीं आमसभा : इस्पात कर्मचारी को-आपरेटिव क्रेडिड सोसाइटी लिमिटेड की वार्षिक आमसभा 22 सितम्बर को : सोसाइटी के अध्यक्ष बृजबिहारी मिश्र वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे
👉 इस्पात कर्मचारी को-आपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड, सेक्टर-6, भिलाई
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 की 61 वीं वार्षिक आम सभा 22 सितंबर रविवार को सुबह 10:30 बजे से संध्या शाम 4 बजे तक परशुराम भवन सेक्टर-2, भिलाई नगर में रखी गईहै। सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र ने बताया कि छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम की धारा 49 के प्रावधानों के अनुरूप वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया है,आम सभा में सोसायटी के अध्यक्ष वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे। अंकेक्षित वित्तीय पत्रक वर्ष 2023-2024 का अनुमोदन किया जाएगा,वर्ष 2025-2026 के प्रस्तावित बजट का अनुमोदन एवं वर्ष 2023 2024 का अनुपूरक बजट का अनुमोदन होगा। वर्ष 2023-2024 का देय लाभांश का अनुमोदन होगा। वित्तीय वर्ष 20242025 के लेखा पत्रको का अंकेक्षण हेतु संपरीक्षक की नियुक्ति बाबत प्रस्ताव लाया जाएगा तथा अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से रखे जायेंगे.
सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र ने सदस्यों से निवेदन किया है कि उपस्थित होकर 61वीं आमसभा की कार्यवाही को सफल करें.
०००