- Home
- Chhattisgarh
- तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसादम मामला : भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष शारदा गुप्ता ने कहा कि – भक्तों की भावनाओं से खिलवाड़ करने की सजा कठोर होनी चाहिए, प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलाने वाले को मिले फांसी…
तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसादम मामला : भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष शारदा गुप्ता ने कहा कि – भक्तों की भावनाओं से खिलवाड़ करने की सजा कठोर होनी चाहिए, प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलाने वाले को मिले फांसी…
👉 शारदा गुप्ता, भाजपा नेता
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष शारदा गुप्ता ने तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए अपराधियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करते हुए फांसी देने की मांग की है। यह घटना हिंदू धर्म के आस्था पर चोट पहुंचाया गया है प्रसाद को लेकर हिंदुओं की गहरी आस्था होती है लेकिन मिलावट की खबरों ने श्रद्धालुओं के बीच भय पैदा कर दी है इसकी जितनी निंदा की जाए कम है इसके लिए जागरूकता बढ़ाई जाने और टेस्ट लैब में घी की भी शुद्धता की जांच कानून बनाकर आवश्यक रूप से की जानी चाहिए जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना दोबारा पुनरावृत्ति ना हो सके। आंध्र प्रदेश की विश्व प्रसिद्ध मंदिर तिरुपति बालाजी के लड्डू में की कथित तौर पर इस पर मछली के तेल और जानवरों की चर्बी मिले की बात बड़ा विवाद खड़ा हो गया है हिंदू धर्म के अनुसार यह बहुत बड़ा पाप है भाजपा नेता शारदा गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस पर कठोर कार्रवाई की मांग की है एवं सीबीआई जांच कर अपराधियों को फांसी की सजा की मांग की है उन्होंने कहा कि यह हिंदू आस्था और विश्वास पर सीधा हमला है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। निंदा करने वाले में प्रमुख रूप शारदा गुप्ता निशु पांडे डॉ रमेश श्रीवास्तव सुभाष साव कन्हैया सोनी मदन सेन पारस जंघेल रवि शंकर सिंह संतोष जयसवाल गुरनाम सिंह बंटी नाहर हरिशंकर चतुर्वेदी अखिलेश वर्मा जेपी घनघोरकर सीपी सिंह विनोद उपाध्याय हंसराज पटेल श्रीनिवास मिश्रा तुषार देवांगन सुभाष शर्मा प्रदीप पांडे दिनेश लोहिया रमेश देशमुख इंदरजीत सिगं नेहरू साहू निर्मल भारती छोटू पासवान मृगेंद्र कुमार हरीशचंद्र भारती शक्ति सिंह, टिंकू संजय दुबे, संजय साहू,हीरालाल यादव ,गिरीश दिलीप दामले,अजय चौधरी नरेश संतोष सोनी अमोल साहु अनिल सिंह पीसी प्रसाद शिवनाथ साव सहित प्रमुख कार्यकर्ता है.
शारदा गुप्ता ने कहा कि-
डेयरी कंपनियों के साथ-साथ गांव में मिलावट के धंधे से करोड़ों लोग का सेहत प्रभावित हो रहा है पशुपालन मंत्रालय के मुताबिक देश में दूध का कुल उत्पादन प्रतिदिन लगभग 2400 सौ लाख लीटर है इसमें घी के लिए केवल 10% दूध ही उपलब्ध हो पता है एक किलो घी के लिए कम से कम 18 लीटर दूध की जरूरत होती है ऐसे में प्रश्न उठता है की इतनी मात्रा में घी आता कहां से घी में मिलावट को सबसे ज्यादा धंधा त्योहारों में होता है इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता कि कई तरह की खाद्य पदार्थ की कमी अक्सर कमी पड़ जाती है जिसमें उनके दाम बढ़ जाते किंतु टमाटर प्याज की तरह कभी नहीं सुना गया कि घी का बाजार से गायब हो गया जब जितनी जरूरत है उतना की उपलब्ध हो जाता है स्पष्ट है ऐसे मिलावट की वजह से होता है ऐसे में सरकार को इस पर शक्ति से मिलावट खोरी पर अंकुश लगाया जाना चाहिए जांच में दोषी पाए जाने पर उन्हें जुर्माना लगाकर ना छोड़ा जाए.
०००