- Home
- Chhattisgarh
- प्रेस क्लब कुम्हारी के तत्वावधान में पत्रकारिता पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न : दैनिक भास्कर के स्टेट हेड शिव दुबे ने कहा कि – ‘पत्रकारिता केवल एक शब्द नहीं, केवल एक विधा नहीं है, पत्रकारिता एक पैशन है. जिसके मन में कुछ करने की लालसा होती है, वो पत्रकारिता में सफल होता है’
प्रेस क्लब कुम्हारी के तत्वावधान में पत्रकारिता पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न : दैनिक भास्कर के स्टेट हेड शिव दुबे ने कहा कि – ‘पत्रकारिता केवल एक शब्द नहीं, केवल एक विधा नहीं है, पत्रकारिता एक पैशन है. जिसके मन में कुछ करने की लालसा होती है, वो पत्रकारिता में सफल होता है’
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [कुम्हारी, जिला दुर्ग]:
प्रेस क्लब कुम्हारी के तत्वावधान में पत्रकारिता पर कार्यशाला का महती आयोजन प्रेस क्लब सभागार वार्ड क्र.14 में सम्पन्न हुआ। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। स्वागत उद्बोधन अजय यादव ने दिया। कार्यशाला में ‘वर्तमान परिवेश में युवाओं में पत्रकारिता के प्रति रुचि एवं भविष्य की संभावनाएं’ विषय पर अतिथि विशेषज्ञों ने जानकारी प्रदान की।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि शिव दुबे, स्टेट हेड, दैनिक भास्कर ने युवा पत्रकारों का मार्गदर्शन करते हुए कहा -“पत्रकारिता केवल एक शब्द नहीं है, केवल एक विधा नहीं है, पत्रकारिता एक पैशन है। जिसके मन में कुछ करने की लालसा होती है, वो पत्रकारिता में सफल होता है।”
विशेष अतिथि डॉ. धनेश जोशी, विभागाध्यक्ष, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने पत्रकारिता शिक्षा से संबंधित कोर्सेस की जानकारी प्रदान की। इस अवसर उन्होंने कहा -“हमें जरूरत है बाजार के आधार पर अपने आपको तैयार करने की। पत्रकारों के लिए बेहतर मेहनताना और बेहतर परिवेश जरूरी है।”
विशिष्ट अतिथि दीपेश शर्मा, स्टेट प्रोडक्ट मैनेजर, दैनिक भास्कर ने कार्यशाला में पत्रकारों को टिप्स देते हुए कहा -“मीडिया का सबसे बड़ा चैलेंज है कि हम अपडेट कैसे रहें? समाचार में ऐसी चीजें लानी होगी जो पाठक के रूचि का हो।”
कार्यशाला में उपस्थित पत्रकारों और विद्यार्थियों ने प्रश्नकाल में अपने प्रश्न रखें, जिनका उत्तर विशेषज्ञ अतिथियों ने दिया।
कार्यशाला में प्रेस क्लब अध्यक्ष विक्रम शाह ठाकुर ने समीक्षात्मक वक्तव्य दिया। पत्रकारिता में रूचि रखने वाले युवाओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।
स्थानीय पत्रकार रामबिहारी मिश्रा ने भी अपने संबोधन में युवा पत्रकारों की हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर प्रेस क्लब कुम्हारी की ओर से अतिथियों को शाल, श्रीफल, स्मृति चिह्न और सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान पत्र का वाचन रविन्द्र कुमार थापा ने किया। उपस्थित पत्रकारों, विद्यार्थियों और पत्रकारिता में रूचि रखने वाले युवाओं को सहभागिता प्रमाण पत्र अतिथियों के करकमलों से प्रदान किया गया।
कार्यशाला का संचालन सुरेश वाहने ने तथा आभार प्रदर्शन सचिव रविन्द्र कुमार थापा ने किया। इस अवसर पर कुम्हारी, चरोदा, भिलाई, अहिवारा, पाटन के पत्रकारगण, महाविद्यालयीन विद्यार्थीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे, जिनमें संजय श्रीवास्तव, अनुज शुक्ला, संतोष महाराणा, डा. मोहन आनंद, राजेन्द्र शाह, शैलेन्द्र खरे, ध्रुव नायक, करन साहू, शैलेन्द्र साहू, नोहर मानिकपुरी, विक्रम जनबंधु, सुबोध तिवारी, उमेश पासवान, गजेन्द्र टेमरे, राजेश प्रसाद, ऋषि साहू, राकेश सोनकर, दिनेश राजपूत आदि शामिल हैं।
[ • रपट, सुरेश वाहने ]
०००