संजय राय ने ही रेप कर ट्रेनी डॉक्टर को उतारा था मौत के घाट, कोलकाता केस में CBI ने दाखिल की चार्जशीट- Kolkata Doctor Rape-Murder Case
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल जूनियर महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में CBI ने कोलकत्ता हाई कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। रेप और हत्या के मामले में सीबीआई ने संजय राय को हत्या और रेप का मुख्य आरोपी बनाया है। CBI ने अपनी चार्जशीट में साफ-साफ लिखा है कि संजय रॉय ने ही रेप कर ट्रेनी डॉक्टर को मारा था। इसमें किसी और की संलिप्तता नहीं है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक मामले में करीब 200 लोगों के बयानों को चार्जशीट में दर्ज किया गया है।
इधर रेप और हत्या के इस मामले में बीते शनिवार (5 अक्टूबर) को जूनियर डॉक्टर्स आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। उनका कहना था कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं कर रही है। इसके बाद उन्हें अब इस आमरण अनशन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है।
वहीं इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी संजय राय को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं ममता बनर्जी सरकार इसमें बुरी तरह फंसते नजर आ रही है। भारतीय जनता पार्टी इसको लेकर ममता बनर्जी के ऊपर हमलावर हो रही है। इस केस के चलते पश्चिम बंगाल सरकार पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं, जैसे मामले को हल्का करना और साक्ष्य छुपाने का भी आरोप है। आलम तो यह रहा कि इस मामले को लेकर कई डॉक्टरों ने ड्यूटी पर जाना छोड़ दिया था, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद और स्थितियों को देखते हुए अब डॉक्टर ड्यूटी पर जाने लगे हैं।
जूनियर डॉक्टरों ने 42 दिन बाद हड़ताल खत्म किया
इधर महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के विरोध में 9 अगस्त से धरने पर बैठे जूनियर डॉक्टरों ने 21 सितंबर को हड़ताल (Junior doctors strike) खत्म कर दिया था। जूनियर डॉक्टर 22 सितंबर को काम पर लौट आए थे। न्याय को लेकर चल रही मांग पर जूनियर डॉक्टरों और ममता सरकार के बीच चल रही बातचीत सफल रही थी। पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स मोर्चा ने कल अपनी हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है। इसके बाद प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर 42 दिन बाद शनिवार (21 सितंबर) से काम पर पर वापस लौट आए थे।
जूनियर डॉक्टर्स ने रखी थीं ये 5 मांगें –
- ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के बाद साक्ष्यों को “नष्ट” करने के लिए जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय हो और उन्हें सजा दी जाए.
- मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
- कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल और स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम के इस्तीफे की मांग की.
- स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की जाए.
- सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में “धमकी की संस्कृति” को खत्म किया जाए.
क्या है आरजी कर मेडिकल कॉलेज का मामला?
9 अगस्त को तड़के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप करने के बाद हत्या कर दी गई थी। इस घटना को अंजाम देने के बाद शराबी आरोपी संजय रॉय उसी बिल्डिंग में सो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले की जांच फिलहाल सीबीआई कर रही है। वारदात के बाद, संजय रॉय की गिरफ्तारी और उससे हुई पूछताछ में कई महत्वपूर्ण खुलासे हुए हैं. वारदात के बाद संजय रॉय ने जो किया, उसने पुलिस को कई सवालों में उलझा दिया है। पूछताछ के बाद सामने आई जानकारी के मुताबिक, वारदात के बाद संजय रॉय सीधे फोर्थ बटालियन गया और वहां जाकर सो गया। 10 अगस्त की सुबह जब वह उठा, तो उसने फिर से शराब पी और वापस सो गया। पुलिस को शक होने पर उन्होंने अस्पताल के सेमिनार हॉल के आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इन फुटेज में संजय रॉय की गतिविधियों के साथ-साथ अन्य लोगों की भी पहचान की गई।