सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, कहा- ‘अगर जिंदा रहना चाहते हो तो ये काम करो वरना तेरी…’
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को फिर जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल सेल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज मिला है। इसमें सलमान खान को जिंदा रहने के लिए बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगने या 5 करोड़ रुपये देने की शर्त रखी गई है।
पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए मैसेज में दावा किया गया है कि ‘लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा है और अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए। इसके अलावे 5 करोड़ रुपये देने चाहिए। ऐसा न करने पर जान से मार देंगे, हमारी गैंग आज भी सक्रिय है।
पुलिस ने कहा कि उन्हें यह धमकी भरे मैसेज की जानकारी कल मिली जब आधी रात को ट्रैफिक कंट्रोल रूम में काम करने वाले अधिकारी ने यह पढ़ा। पुलिस फिलहाल उस शख्स की तलाश कर रही है।
बता दें कि इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी देने का चलन चल रहा है। लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर कोई भी धमकी दे रहा है। पिछले 30 अक्टूबर 2024 को भी सलमान खान को धमकी दी गई थी। धमकी देने वाले ने 2 करोड़ रुपये की डिमांड की थी। वहीं कुछ दिन पहले भी एक और धमकी मामले में पुलिस ने नोएडा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार लड़के का नाम गुफरान खान है। उसकी उम्र 20 साल बताई जा रही है। बीते शुक्रवार को जीशान सिद्दीकी के कार्यालय में आरोपी ने धमकी भरा फोन किया था। इसके बाद मुंबई पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। उसी मामले में इसकी गिरफ्तारी की थी।
इससे पहले भी झारखंड के एक व्यक्ति ने सलमान खान को धमकी भरे मैसेज भेजकर माफी मांगी थी। इस व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए मामले को निपटाने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की थी। सलमान 1990 के दशक में काले हिरण के कथित शिकार के कारण लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के निशाने पर रहे हैं।
सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले सलमान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा में उनके कार्यालय के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाबा सिद्दीकी पहले कांग्रेस के नेता थे। इसके बाद वह एनसीपी में शामिल हो गए थे। उनकी हत्या 12 अक्टूबर को अज्ञात व्यक्तियों ने की थी। सलमान और बाबा सिद्दीकी करीबी दोस्त थे। बाबा सिद्दीकी उस निर्वाचन क्षेत्र से आते थे जहां सलमान रहते हैं।