- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का हो रहा रिसाव, चपेट में आए 3 मजदूर…
भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का हो रहा रिसाव, चपेट में आए 3 मजदूर…
दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया. प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस में रिपेयरिंग कार्य के दौरान स्टोव नंबर 18 में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का रिसाव शुरू हो गया है. ब्लास्ट फर्नेस 6 में हड़कंप मच गई है. गैस के रिसाव के चलते देखते ही देखते वहां मौजूद तीन मजदूर बेहोश हो गए. तीनों मजदूरों को बेहोशी की हालत में तत्काल रेस्क्यू कर मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया. मजदूरों की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तीनों मजदूरों को पंडित जवाहर लाल नेहरू सेक्टर 9 अस्पताल रिफर किया है. फिलहाल तीनों में से 1 मजदूर की स्थिति अधिक गंभीर बताई जा रही है.
वहीं गैस रिसाव की खबर मिलते ही बीएसपी प्रबन्धन के आलाअधिकारी घटनास्थल पहुंचे और जांच की प्रक्रिया शुरू की. हालांकि गैस रिसाव का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है. जानकारी के मुताबिक गैस की चपेट में आए तीनों मजदूरों में मोहम्मद मेराज, हरिचरण और मोहन लाल गुप्ता शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस का स्तर 50 पीपीएम पर होना चाहिए. लेकिन अचानक गैस के रिसाव से स्तर 150 पीपीएम तक बढ़ गया जिससे मजदूर बेहोश हो गए. 5 मिनट की भी देरी होने पर सभी श्रमिकों की जान भी जा सकती थी.