- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- निकाल लीजिए गर्म कपड़े, बदलने वाला है आपके यहां का मौसम, विभाग ने कड़ाके की ठंड का जारी किया अलर्ट
निकाल लीजिए गर्म कपड़े, बदलने वाला है आपके यहां का मौसम, विभाग ने कड़ाके की ठंड का जारी किया अलर्ट
रायपुर: छत्तीसगढ़ मे मौसम का मिजाज बदलने वाला है। राज्य के कई इलाकों में ठंड ने दस्तक दे दी है। कोहरे का असर भी दिखाई देने लगा है। ड्राय हवाओं के कारण तापमान में गिरावट होने लगी है। सरगुजा संभाग में ठंड का असर सबसे ज्यादा दिख रहा है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगले तीन से चार दिन मौसम ड्राई रहेगा। वहीं, शनिवार रात से तापमान में हल्की गिरावट का दौर शुरू होने की संभावना है जिस कारण से राज्य के मौमस में बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि राजधानी रायपुर में अभी भी गर्मी है।
क्यों स्थिर है रात और दिन का तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर के दूसरे सप्ताह के बाद उत्तर से ठंडी हवाओं के आने का सिलसिला शुरू होगा। अभी तचापमान स्थिर है। तापमान में ज्यादा गिरावट और वृद्धि नहीं हो रही है। यही कारण है कि अभी ठंड नहीं पड़ रही है। आने वाले दिनों में राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर लास्ट तक पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा।
ग्रामीण इलाकों में ठंडक बढ़ी
छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में ठंड का असर दिखाई देने लगा है। ग्रामीण इलाकों में लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। वहीं, कई जिलों में हल्की धुंध का भी असर दिखने लगा है। मौसम विभाग ने कहा कि इस बार राज्य में ठंड का अच्छा असर दिखाई देगा।