- Home
- Chhattisgarh
- 71वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह-2024 : ‘जया महिला सहकारी साख समिति’ और ‘सहकार भारती’ भिलाई-दुर्ग महानगर के संयुक्त तत्वावधान में 21 नवम्बर को मनाया जायेगा सहकारी सप्ताह
71वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह-2024 : ‘जया महिला सहकारी साख समिति’ और ‘सहकार भारती’ भिलाई-दुर्ग महानगर के संयुक्त तत्वावधान में 21 नवम्बर को मनाया जायेगा सहकारी सप्ताह
2 months ago
91
0
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई-दुर्ग]
21 नवम्बर, 2024 को दोपहर 3.00 बजे [कार्यक्रम स्थल- एवेन्यू -सी, सेक्टर-1, मकान नं. -6/ए] ‘जया महिला सहकारी साख समिति’ और ‘सहकार भारती’ के संयुक्त तत्वावधान में 71वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह मनाया जाएगा.
‘सहकार भारती’ भिलाई-दुर्ग महानगर के अध्यक्ष दीपक मिश्रा, महामंत्री राकेश कुमार शुक्ला और ‘स्वयं सहायता समूह प्रकोष्ठ’ की जिला संयोजक व ‘सहकार भारती’ महिला सहकारिता प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती टी जया रेड्डी ने बताया कि-
सहकारी सप्ताह के इस आयोजन के अतिथि होंगे लक्ष्मीकांत द्विवेदी और करुणानिधि यादव.
सहकारी सप्ताह के इस आयोजन में सहकारी से जुड़े सभी सदस्य और समितियां सादर आमंत्रित हैं.
०००००