- Home
- Chhattisgarh
- विमोचन : ओमप्रकाश साहू ‘ अंकुर’ की किताब ‘पुरखा के सुरता’ का मुख्यमंत्री विष्णुदाय साय विमोचन करेंगे 28 नवम्बर को ‘राजभाषा दिवस’ पर
विमोचन : ओमप्रकाश साहू ‘ अंकुर’ की किताब ‘पुरखा के सुरता’ का मुख्यमंत्री विष्णुदाय साय विमोचन करेंगे 28 नवम्बर को ‘राजभाषा दिवस’ पर
👉 • ओमप्रकाश साहू ‘अंकुर’
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [राजनांदगांव]
साकेत साहित्य परिषद सुरगी के अध्यक्ष, पुरवाही साहित्य समिति पाटेकोहरा, छुरिया और साहित्य प्रकोष्ठ जिला साहू संघ राजनांदगांव के संयोजक ओमप्रकाश साहू अंकुर की छत्तीसगढ़ी गद्य कृति ” पुरखा के सुरता” का विमोचन रायपुर में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय करेंगे। ज्ञात हो कि वर्ष 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के हाथों ओमप्रकाश साहू अंकुर की छत्तीसगढ़ी काव्य संग्रह ” “जिनगी ल संवार” का विमोचन हुआ था।
वीदित हो कि 28 नवंबर को “छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस” है । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग रायपुर द्वारा कान्फ्रेंस हाल,न्यू सर्किट हाउस,सिविल लाइंस रायपुर में छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में प्रदेश के 13 छत्तीसगढ़ी साहित्यकारों की किताबों
का विमोचन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के कर कमलों से होगा जिसमें राजनांदगांव जिले के साहित्यकार ओमप्रकाश साहू अंकुर की कृति भी शामिल है.
विचार गोष्ठी के तहत वक्ताओं द्वारा छत्तीसगढ़ी के मानकीकरण, छत्तीसगढ़ी को संविधान की 8 वीं अनुसूची में शामिल करने संबंधी चर्चा की जावेगी, प्रदेश के 6 वरिष्ठ छत्तीसगढ़ी साहित्यकारों का सम्मान और शाम को काव्य पाठ का भी आयोजन रखा गया है। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के जिला समन्वयक आत्मा राम कोशा अमात्य ने बताया कि इस आयोजन में राजनांदगांव जिले के एक दर्जन साहित्यकार शामिल होंगे।
०००