- Home
- Chhattisgarh
- ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ : ग़ज़लकार मरहूम शेख निजाम राही के व्यक्तित्व एवं उनके साहित्यिक योगदान को उल्लेखित करती ‘मुक्तकंठ’ बुलेटिन का लोकार्पण और काव्य पाठ : 22 दिसम्बर, 2024 को
‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ : ग़ज़लकार मरहूम शेख निजाम राही के व्यक्तित्व एवं उनके साहित्यिक योगदान को उल्लेखित करती ‘मुक्तकंठ’ बुलेटिन का लोकार्पण और काव्य पाठ : 22 दिसम्बर, 2024 को
3 weeks ago
153
0
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ के
तत्वावधान में 22 दिसम्बर को 3.30 बजे ‘इंडियन कॉफी हाउस’, सेक्टर-10 के सभागार में मासिक बुलेटिन ‘मुक्तकंठ’ का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया है. यह अंक समिति के पूर्व संरक्षक एवं वरिष्ठ साहित्यकार स्व. शेख निजाम राही पर केंद्रित है.
लोकार्पण समारोह एवं कवि सम्मेलन में आप सादर आमंत्रित हैं.
🙏
• विनीत-
• मुक्तकंठ साहित्य समिति
०००००