- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- बेटे की शादी है… बाबू ने रिश्वत में मांगा बकरा और 50 हजार रुपये, ACB ने धर दबोचा
बेटे की शादी है… बाबू ने रिश्वत में मांगा बकरा और 50 हजार रुपये, ACB ने धर दबोचा
रायपुर: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने महासमुंद में छापामार कार्रवाई करते हुए तहसील कार्यालय में पदस्थ रिश्वतखोर बाबू माईकल पीटर को पकड़ा है। आरोपित बाबू ने निलंबित कोटवार से बहाली करने के लिए 50 हजार रुपये और एक बकरा भी मांगा था। एसीबी ने शिकायत की जांच कार्रवाई करते हुए बाबू को मंगलवार को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ तहसील कार्यालय से गिरफ्तार किया है।
कोटवार का निलंबन
प्रार्थी राजू चौहान, ग्राम आरबी चीफ मेन, तहसील पिथौरा ने एंटी करप्शन ब्यूरो, रायपुर में शिकायत की थी कि वह ग्राम आरबी चीफ मेन में कोटवार के पद पर पदस्थ है। कुछ दिन पहले उनका निलंबन हुआ था। निलंबन से बहाली के लिए आवेदन प्रस्तुत करने पर कानूनगो शाखा के माईकल पीटर, सहायक ग्रेड-2 ने 50 हजार रुपये रिश्वत और एक बकरे की भी मांग की है।
रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपित को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। मामले के वेरिफिकेशन के बाद एसीबी ने ट्रैप बनाया और सुनियोजित तरीके से रिश्वत लेने वाले आरोपित माईकल पीटर को गिरफ्तार कर लिया।
बेटे की शादी के लिए मांगा बकरा
जानकारी के अनुसार आरोपित बाबू माईकल पीटर के बेटे की शादी 28 दिसंबर को है। शादी की पार्टी के लिए कोटवार से रिश्वत के रूप में एक बकरा मांगा था। वहीं, चार बकरे और खोजने के लिए कहा गया था। ऐसा नहीं करने पर बहाली रोकने की बात कही गई थी।