- Home
- Chhattisgarh
- 21 भाषाओं के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कारों की घोषणा : हिंदी में कवयित्री गगन गिल को उनकी कृति ‘मैं जब तक आई बाहर’ के लिए सम्मानित किया जाएगा : सम्मान 8 मार्च को दिया जाएगा
21 भाषाओं के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कारों की घोषणा : हिंदी में कवयित्री गगन गिल को उनकी कृति ‘मैं जब तक आई बाहर’ के लिए सम्मानित किया जाएगा : सम्मान 8 मार्च को दिया जाएगा
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [नई दिल्ली]
वर्ष-2024 के लिए साहित्य अकादमी ने 21 भाषाओं की घोषणा कर दी है. इस वर्ष हिंदी साहित्य के लिए यह पुरुस्कार 18 नवम्बर 1959 को नई दिल्ली में जन्मीं गगन गिल को उनकी कृति ‘मैं जब तक आई बाहर’ के लिए 8 मार्च 2025 को प्रदान किया जाएगा.
8 कविता संग्रह, 3 उपन्यास, 2 कहानी संग्रह, 3 निबंध, 3 साहित्यिक आलोचना, 1 नाटक और 1 शोध की पुस्तक सहित 21 भाषाओं के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कारों की घोषणा की गई है. उर्दू, बांग्ला एवं डोगरी के लिए विजेताओं का ऐ लान करना अभी बाकी है.
साहित्य अकादमी के सचिव डॉ. के. श्रीनिवास राव ने बताया कि-
2025 के साहित्य अकादमी पुरस्कार के लिए चयन प्रक्रिया में बदलाव किया जाएगा. अब लेखक स्वयं या पुस्तक प्रकाशक व लेखकों के प्रशंसक भी नामांकन कर सकेंगे. अभी 3 सदस्यीय निर्णायक मंडल बीते 5 वर्षों में प्रकाशित पुस्तकों की सूची तैयार करते हैं.
०००००